1) अबेकस को  संसार का प्रथम गणना यंत्र माना जाता है
2) ब्लेज पास्कल का पास्कलाइन पहला मेकेनिकल डिजिटल केलकुलेटर था
3) चार्ल्स बैबेज का एनालिटिकल इंजन  कंप्यूटर के लिए आधारशिला थी
4) चार्ल्स बैबेज को कंप्यूटर विज्ञान का जनक कहते है
5) एडा अगस्ता विश्व की पहली
प्रोग्रामर थी
6) एडा अगस्ता को सम्मानित करने के उद्देश्य से एक प्रोग्रामिंग भाषा का नाम  एडा रखा  गया
7) ABC अर्थात Atanasoff-Berry Computer पहला इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल  कंप्यूटर है
8) ENIAC प्रथम पीढ़ी का कंप्यूटर था
9) प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर में वैक्यूम का ट्यूब का प्रयोग किया गया
10) वेक्यूम ट्यूब का आविष्कार 1904  जॉन एंब्रोस फ्लेमिंग द्वारा किया गया
11) द्वितीय पीढ़ी के कंप्यूटर में ट्रांजिस्टर का प्रयोग किया गया  जिसका आविष्कार विलियम शाकले ने 1947 मे किया था
12) द्वितीय पीढ़ी में कोबाल और फोरटान जैसे उच्च स्तरीय भाषाओं का प्रयोग किया गया
13) द्वितीय पीढ़ी में ऑपरेटिंग सिस्टम आया
14) कंप्यूटर की  तृतीय पीढ़ी में इंटीग्रेटेड सर्किट प्रयोग किया गया  जिसका आविष्कार  जैक किल्बी ने किया 1958 में किया गया
15) Charles Babbage ने 1800 दशक मे पहला Mechanical Printer बनाया
16) कंप्यूटर की पांचवी पीढ़ी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को शामिल किया गया
17) एनालॉग कंप्यूटर भौतिक मात्राओं  जैसे दाब, ताप, लंबाई आदि के आधार पर कार्य करता है
18) हाइब्रिड कंप्यूटर में डिजिटल कंप्यूटर तथा  एनालॉग कंप्यूटर दोनो के  गुण होते है
19) भारत का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर PARAM-8000 था जिसे 1991 में C-DAC द्वारा बनाया गया
20) कंप्यूटर की पांचवी पीढ़ी में सुपर कंप्यूटर आया
21) मदरबोर्ड के कम्पोनेन्ट के बीच  सूचना बस के माध्यम गमन करता है
22) सिस्टम यूनिट एक बॉक्स है जिसमे कंप्यूटर सिस्टम के सर्वाधिक महत्वपूर्ण भाग होते है
23) कम्प्यूटर मैं पावर सप्लाई बाक्स को SMPS अर्थात Switched Mode Power Supply कहते है 
24) USB का फुल फॉर्म Universal Serial Bus है
25) इंटेल 4004  विश्व का का  पहला  प्रोसेसर है  जिसे 1971 में जारी किया गया
26) Ctrl, Shift, Alt Modifier Keys है
27) माउस 3 के प्रकार के होते हैं Mechanical,Optical तथा Cordless है
28) ओसीआर का फुल फॉर्म Optical Character Recognition है
29) OMR का फुल फॉर्म Optical Mark Reader है जिसका प्रयोग  वस्तुनिष्ठ उत्तरपुस्तिका को जांचने के लिए
30) MICR का फुल फॉर्म Magnetic  Ink Character Recognition है, जिसका प्रयोग बैंकों में चेक पढ़ने के लिए किया जाता है
31) एक समानांतर  पोर्ट का अधिकतर उपयोग प्रिंटर में होता है
32) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस मे स्टैंडर्ड ‌‌प्वाइंटिंग डिवाइस के रूप में माउस का प्रयोग किया जाता है
33) रेजोलेशन, रिफ्रेश रेट, डॉट पीच, और बिट मैपिंग  मॉनिटर का गुण है
34) सीआरटी मॉनिटर  का फुल फॉर्म Cathod Ray Tube है 
35) रास्टर ग्राफिक्स और इलेक्ट्रॉन गन का संबंध CRT मॉनिटर  से है
36) LCD मॉनिटर का फुल फॉर्म Liquid Crystal Display है 
37) स्क्रीन पर डिस्प्ले किए गए पिक्सेल की संख्या को Resolution कहते हैं
38) इंपैक्ट प्रिंटर का नाम है डॉट मैट्रिक्स डेजी व्हील ड्रम प्रिंटर चैन प्रिंटर और बैंड प्रिंटर है 
39) डेजी व्हील प्रिंटर की प्रिंट हेड  एक  फ्लावर डेजी  से मिलती है
40) नॉन इंपैक्ट प्रिंटर का नाम है लेजर,  इंकजेट, पोर्टेबल, फोटो और थर्मल प्रिंटर
41) लेजर प्रिंटर में टोनर  जो एक विशेष स्याही का पाउडर है  उपयोग करते
42) इंकजेट प्रिंटर में कॉर्टेज का प्रयोग करते हैं
43) प्लॉटर एक आउटपुट डिवाइस है जो चार्ट नक्शे आदि की हार्ड कॉपी तैयार करता है
44) सीपीयू का फुल फॉर्म सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है जो कि कंप्यूटर का ब्रेन है
45) ALU का फुल फॉर्म Arithmetic Logic Unit है
46) Control Unit, ALU और Primary Memory सीपीयू के मुख्य घटक है
47) कंप्यूटर  डाटा को इनपुट डिवाइस के माध्यम से लेता है सीपीयू द्वारा प्रोसेसिंग करता है और आउटपुट डिवाइस में परिणाम देता है
48) रजिस्टर एक बहुत ही तेज कंप्यूटर मेमोरी होती है जिसका प्रयोग डेटा या इंस्ट्रक्शन को स्टोर करने के लिए और उसे सीपीयू द्वारा प्रयोग करने के लिए करते है
49) MAR  का फुल फॉर्म Memory Address Register है
50) बस फिजिकल कनेक्शन का समूह होता है  जो तार सर्किट इत्यादि से मिलकर बना होता है जिसका प्रयोग हार्डवेयर के बीच डेटा ट्रांसफर करने के लिए  किया जाता है
51) कंप्यूटर में दो बस से होती है पहला आंतरिक या सिस्टम  बस दूसरा  बाहरी या एक्सपेंशन
52) सिस्टम बस मदरबोर्ड पर रहती है तथा सीपीयू को मदरबोर्ड  पर स्थित अन्य डिवाइसेज से जोड़ता है
53) सिस्टम बस के दो भाग डेटा तथा एड्रेस बस होते है
54) एड्रेस बस केवल सीपीयू तथा रेम को जोड़ता है  तथा मेमोरी एड्रेस का ही वहन करता है
55) प्रोसेसर की स्पीड को मेगाहर्ट्ज या गीगाहर्टज से नापी जाती है
56) कंप्यूटर में दो प्रकार की स्टोरेज  प्राइमरी तथा सेकेंडरी  स्टोरेज होते हैं
57) प्राइमरी स्टोरेज में Ram, Rom,Cache तथा Register होते हैं
58) रैम का फुल फॉर्म Random Access Memory है
59) रैम निम्न प्रकार के होते है 
  DRAM-  Dynamic Ram
  S-DRAM-  Synchronous DRAM
  SRAM -   Static Ram
60) रोम का फुल फॉर्म Read Only Memory है
61) रोम निम्न प्रकार के होते हैं
 PROM, EPROM, E-EPROM
62) कंप्यूटर में मेमोरी का मात्रक बाइट है
63) कैशे उच्च गति वाली मेमोरी होती है जो सीपीयू तथा रैम के बीच स्थित होती है और ऐसे डाटा और निर्देशों को  स्टोर करती है जिनकी जरूरत सीपीयू को बार-बार  पड़ती है
64)  रैम, कैशे, रजिस्टर वोलेटाइल मेमोरी है  जिसमें संग्रहित डाटा सिस्टम बंद होने के बाद समाप्त हो जाता है
65) हार्ड ड्राइव, फ्लैश मेमोरी, रोम और ऑप्टिकल डिस्क (सीडी, डीवीडी, ब्लू  रे डिस्क) नॉन वोलेटाइल मेमोरी के उदाहरण है  जिसमें संग्रहित डाटा बिजली चले जाने पर भी स्टोर रहता है
67) कंप्यूटर मेमोरी एक्सेस टाइम आर्डर 
ऑप्टिकल डिस्क>मैग्नेटिक डिस्क>रैम>कैशे> रजिस्टर
67) CD-RW का फुल फॉर्म Compact Disc -Re writable  है
68) DVD-RW का फुल फॉर्म Digital Versatile Disc-Re writable है
69) पेन ड्राइव का तकनीकी नाम फ्लैश ड्राइव है
70) कंप्यूटर की सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस  का क्रम  के संग्रहण क्षमता के अनुसार 
Floppy disk < CD < DVD < Blu-ray Disc < SD card< Pen drive <Hard disk < SDXC
71) Assembler लो लेवल लैंग्वेज  का ट्रांसलेटर है 
72) Compiler और Interpreter  हाई लेवल लैंग्वेज का ट्रांसलेटर है
73) Compiler और Interpreter हाई लेवल लैंग्वेज को लो लेवल लैंग्वेज या मशीन लैंग्वेज मे ट्रांसलेट करता है 
74) सॉफ्टवेयर तीन प्रकार के होते हैं सिस्टम सॉफ्टवेयर,  एप्लीकेशन  सॉफ्टवेयर और यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
75) सिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर सिस्टम के मूलभूत कार्यों को संपन्न करने और उन्हें कार्य करने के लायक  बनाए रखने के लिए तैयार किए गए हैं
76) Dos, Windows, Linux, Unix, Macintosh, Ubuntu, Chrome OS ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण है
77) सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर सिस्टम का वह भाग जिसमें प्रोग्राम या इंस्ट्रक्शन शामिल होते हैं
78) मशीनी भाषा को समझने के लिए  कंप्यूटर को ट्रांसलेटर की आवश्यकता नहीं होती
79) Fortran पहली हाई लेवल लैंग्वेज मानी जाती है जिसका प्रयोग वैज्ञानिक और इंजीनियरों द्वारा गणितीय सूत्रों को हल करने मैं किया जाता है 
80) असेंबलर असेंबली भाषा को मशीनी भाषा में परिवर्तित करता है
81) Linux ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है
82) Linux  और Unix  मल्टी यूजर मल्टी टास्किंग और मल्टिप्रोसेसिंग ऑपरेटिंग सिस्टम है
83) Linux  का  विकास Linus Torvalds ने 1991 में  किया था  इसका सोर्स कोड  इंटरनेट में निशुल्क उपलब्ध है इसलिए इसका  कोई लाइसेंस नहीं है
84) कंप्यूटर बूटिंग में ऑपरेटिंग सिस्टम हार्ड  डिस्क से रैम में कॉपी किया जाता है
85) पैरेलल प्रोसेसिंग  मल्टी प्रोसेसिंग में  कंप्यूटर में दो या दो से अधिक प्रोसेसर लगे होते हैं
86) POST का फुल फॉर्म Power on Self Test  है
87) ऑपरेटिंग सिस्टम एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है जो यूजर और कंप्यूटर के बीच  एक इंटरफेस के रूप में कार्य करता है
88) प्रोग्राम के कंपाइलिंग से  एग्जीक्यूटेबल प्रोग्राम बनता है
89) कंप्यूटर को स्टार्ट या  रीस्टार्ट करने की प्रक्रिया को बूटिग कहते हैं
90) Android मोबाइल के लिए  एक ऑपरेटिंग सिस्टम है
91) BIOS  का Full form Basic Input/Output System 
92)  कंप्यूटर का पावर बटन ऑन करने से लेकर  सिस्टम उपयोग के लिए तैयार होने तक के स्वचालित  प्रक्रिया को Booting  कहते हैं
93) Warm Booting Keyboard से  Ctrl+Alt+Del करते है
94) कंप्यूटर वायरस एक छोटा 
 सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है
95) Virus का Full form Vital Information Resources Under Seize है
96) MD-Dos के लिए पहला कंप्यूटर वायरस Brain था जो 9 जनवरी 1986 मैं अमजद और बासित द्वारा बनाया गया यह एक Boot Sector Virus है
97) Boot Sector Virus, Boot Device जैसे Hard Disk, Floppy Disk,CD-Rom इत्यादि Drive से आता है 
98) Worm एक प्रकार का Computer Virus में जो अपनी Copy खुद ही बना कर कंप्यूटर की मेमोरी या हार्ड डिस्क को भरता है 
99)Tojan Horse एक प्रकार का वायरस है जो स्वयं को उपयोगी सॉफ्टवेयर जैसे
Game, Utility प्रोग्राम आदि की तरह प्रस्तुत करता है
100) Spyware एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जिसका उद्देश्य Computer Users के विरुद्ध जासूसी करना है
101) Creeper Virus System पहला Computer Virus है जिसे Robert Thomas ने 1971 मैं बनाया 
102) ऐसे Virus समय बीतने पर या किसी खास तारीख को अपना कार्य करते हैं Time Bub वायरस कहलाते
103) Polymorphic Virus अपनी पहचान छुपाने के लिए अपने आपको बार-बार बदलने की क्षमता रखते हैं इसलिए इसे पहचान पाना मुश्किल होता है
104) Macro Virus, Document, Spreadsheet आदि जैसे एप्लीकेशन फाइल से जुड़े Macro में अपने Code को जोड़ देता है
105) Computer Virus, Computer के Hardware को प्रभावित नहीं करता

अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट