Files एवं Folders का प्रबंधन
(Managing Files and Folders)

1) Files या Folders को select करना 
a) My Documents, My Computer 
या उस फोल्डर्स को खोले जिसके Files या Folders को select करना
b) लगातार उपस्थित Files या Folders को select करने के लिए पहले आइटम पर क्लिक करे, Shift Key को  दबाए रखते हुए अंतिम आइटम पर क्लिक करें
c) ऐसी Files या Folders जो लगातार नही है और बीच-बीच से उसका चयन करना है तो इसके लिए Ctrl Key दबाए रखते हुए प्रत्येक आइटम पर क्लिक करे
2) New Files या Folders बनाना
a)उस जगह पर जाए(My Documents,My Computer, Desktop) जहां पर आप या नया फोल्डर  या फाइल बनाना चाहते हैं
b)अब किसी खाली स्थान पर राइट क्लिक करें, New  को Point करें Folder Option पर क्लिक करें  या फाइल बनाने के लिए उसके नीचे दिए गए किसी भी  फाइल पर क्लिक करें
c) इसी कार्य को Keyboard से करने के लिए Ctrl+Shift+N एक साथ Press करें
d) एक नया फोल्डर By default New folder नाम से बन जाएगा आप चाहे तो इसका नया नाम रख  सकते हैं
e) Enter key Press करें

3) Files या Folders को Copy करना
a) उस Files या Folders का चयन करें  जिसे करना
b)अब Mouse से राइट क्लिक करे तथा Copy Option को चुने इसी कार्य को Keyboard से करने के लिए Ctrl+C Press करे
c)अब उस स्थान पर जाए जहां पर Files Folders  को ले जाना है Right click करें और Paste को select करे  या Keyboard से Ctrl+V Press  करें 

4) Files या Folders को Move करना
Copy करने से आइटम की प्रतिलिपि बनती है लेकिन Move करने से आइटम एक स्थान से दूसरे स्थान पर चला जाता है
a) उस Files या Folders का चयन करें  जिसे करना
b)अब Mouse से Right Click करे तथा Cut Option को चुने इसी कार्य को Keyboard से करने के लिए Ctrl+X Press करे
c)अब उस स्थान पर जाए जहां पर Files Folders  को ले जाना है Right click करें और Paste को select करे  या Keyboard से Ctrl+V Press  करें 

5) File या Folder का नामकरण करना (Renaming a File or Folder)
a) उस File या Folder Select करें  जिसका नाम बदलना चाहते हैं
b) Right Click करे तथा Rename option को चुने 
c) Keyboard से F2 Press करें एक नया नाम Type करें  और Enter Key Press करें 

6) Files या Folders को Delete  करना
a) उस Files या Folders का चयन करें  जिसे Delete करना
b) अब Mouse से Right Click करे तथा Delete option को चुने
c) Files Folders को Delete करने पर  वह Recycle Bin में अस्थायी रूप से चला जाता है जिसे वापस लाया जा सकता है
d) यदि हम उसे पूरी तरह डिलीट करना चाहते हैं तो Keyboard से Shift+Del Keys Press करे ऐसा करने से Delete किया हुआ Files या Folders Recycle Bin में न जाकर  हमेशा के लिए Delete  हो जाएगा

7) Delete की हुई Files या Folders  को वापस लाना
a) हम ऐसी Files या Folders को वापस ला सकते हैं जो अस्थाई रूप से Delete होकर Recycle Bin में चली गई है
b) अब उस File या Folder को चुनें जिसे वापस लाना है अब Mouse से Right Click करें तथा Restore Option को चुने 
c) ऐसा करते ही Select किया हुआ फाइल या फोल्डर वापस अपने स्थान मे आ जाता है

Related Posts