MS powerpoint Animation Tab मे आपको अपने Presentation Slide के Text और Object को Animate करने हेतु Animation तथा Slides मे विशेष प्रभाव डालने हेतु Transition Options की सुविधा देते है
MS PowerPoint Animation Tab में निम्न Groups होते है।
1) Preview
2) Animations
3) Transition to This Slide
Preview Group
MS PowerPoint Animation Tab के Preview Group में निम्न Commands होते है।
Preview
यदि हमने अपने Presentation Slides मे Animation तथा Transition Apply किया है और हम Slide Show के पहले उसे देखना चाहते है की ये हमारे Slides पर कैसे लगेगी तो इसके लिए उस Slide को Select करे जिसमे हमने Animation तथा Transition Apply किया है और Preview Option पर Click करे अब Slide पर Effect दिखाई देने लगेगी
Animations Group
Animation के अन्तर्गत ऐसे Commands होते है जिसका प्रयोग करके अपने Presentation मे ऐसी Features को Add कर सकते है जिससे वह जीवित जैसा प्रतीत हो इसके द्वारा हम Presentation Slide के Text तथा Object मे विशेष Visual और Sound Effect जोड़कर Presentation को अत्यंत प्रभावशाली तथा आकर्षक बना सकते है।
इसमे निम्न Commands होते है।
Animate
यदि आप अपने Presentation Slide के Text या Object को Animate करना चाहते है तब Animate Command के अन्तर्गत दिए गए Effect का प्रयोग कर सकते है।
इसके लिए Presentation Slide के Text या Object को Select करे तथा Animate Command के Right Side उपस्थित Drop down list से मनचाहा Animation जैसे Fade, Wipe, Fly In को Select करे आप दिखेंगे की आपके Slide के Text तथा Object मे Effect दिखाई देने लगेगा
यदि आप किसी Slide के Text या Object से Animation हटाना चाहते है तो उसे Select कर Drop Down List से No Animation Option पर क्लिक करे
Custom Animation
Powerpoint मे पहले से बने कई Animations होते है जिन्हे बडी आसानी से आप अपने Presentation हेतु प्रयुक्त कर सकते है लेकिन आप स्वयं भी Custom Animation Command की सहायता से निम्न प्रकार से Animation बना सकते है।
i) Slide के Text या Object को चुने जिसके लिए Custom Animation Apply करना है।
ii) Animation Tab को Click कर Animation Group के अंतर्गत Custom Animation Command पर Click करे।
iii) Custom Animation Taskpane प्रदर्शित होगा
iv) Add Effect पर Click कर Emphasis Entrance या Exit किसी एक को Point करे और एक Effect को चुने।
v) उपरोक्त कार्य को प्रत्येक Slide के साथ दोहराए।
vi) Slides से Animation Effects को हटाने हेतु Remove Option का प्रयोग करे।
vii) Custom Animation Taskpane के नीचे Play Button के द्वारा प्रत्येक Slide को Play करके उसके Effect को देख सकते है तथा Slide Show Button से Presentation का Slide Show होने लगेगाा।
Motion Path
Motion Path Animated Object या Text के Move करने हेतु एक रास्ता और दिशा है जिसे हम इच्छानुसार निम्न प्रकार से बना सकते है।
i) Animation Tab पर Click कर Animations Group से Custom Animation Command को Select करे।
ii) Slide को Select करे जिसके Text या Obect हेतु Motion Path बनाना है।
iii) Custom Animation Taskpane से Add Effect पर Click करे तथा प्रदर्शित List से Motion Path को Point करे
iv) अब आपको Motion Path बनाने हेतु कई Shapes मिल जाएंगे किसी एक पर Click करे ऐसा करते है Slide के Text या Object Motion Path मे Move होंगे।
v) आप चाहे तो स्वयं भी अपने Object के लिए Motion Path Draw कर सकते है।
vi) इसके लिए Motion Path List से Draw Custom Path को Point कर उसके अन्तर्गत प्रदर्शित List से किसी एक Drawing Shape को Select कर अपने Slide मे Motion Path Draw कर सकते है।
Transition to This Slide Group
Slide Show के दौरान Slides मे विशेष प्रभाव डालने, Sound Add करने, Slide की Speed को नियंत्रित करने तथा एक Slide से दुसरे Slide के आने का Timing निर्धारित करने जैसे बहुत से Commands इस Group मे पाए जाते है जो निम्न है।
Transition
यह Command वास्तव मे बहुत सारे Transition Effect का Collection है जो शुरु मे ही Icons के रुप मे दिखाई देते है देते है जिन्हे आप अपनी Slides मे प्रयोग कर सकते है आप हर Slide हेतु अलग अलग Transition लगा सकते है।
इसमे बहुत सारे Transition जैसे Fade and Dissolve, Wipes, Push and Cover आदि रहते है जो Right Side दिए Down Arrow पर Click कर ला सकते है यदि आप अपने Slide से Transition हटाना चाहते है तो उस Slide पर Click कर No Transition Option को चुने।
Transition Sound
इस Command के द्वारा आप अपने Slide Transition मे Sound भी Add कर सकते है इसमे बहुत से अलग अलग Sound होते है आप हर Slide हेतु अलग अलग या एक जैसे Sound का प्रयोग कर सकते है आप चाहे तो Computer से भी Sound Import कर सकते है।
Transition Speed
यह Command Slide मे Transition की Speed को नियंत्रित करने हेतु 3 Options Fast, medium, Slow देते है आप आवश्यकतानुसार किसी भी Option को चुन सकते है।
Apply to all
सभी Slides मे एक ही प्रकार का Transition, Sound तथा Speed लागु करने हेतु Apply to all Command का प्रयोग करते है ऐसा करने पर सभी Slides मे एक ही Transition, Sound, तथा Speed आ जाएगी।
Advance Slide
इसमे दो Options होते है
a) On Mouse Click
यदि आप एक Slide से दुसरे Slide को Mouse से Click करके लाना चाहते है तब On Mouse Click Check Box को क्लिक करे।
b) Automatically After
आप चाहते है की आपके Presentation की Slide Automatically आप के द्वारा Set किए गए समय के अनुसार Screen पर प्रदर्शित हो तो इसके लिए Automatically After Check Box पर Click कर जितने Second आप Slide को Screen पर दिखाना चाहते है उतने Seconds की संख्या डाले।
प्रत्येक Slide के लिए इस प्रक्रिया को दोहराए यदि आप सभी Slides हेतु एक ही समय रखना चाहते है तो Seconds की संख्या डालकर Apply to All Slides Button पर Click करे।
MS PowerPoint के सभी Tabs को सीखें
0 टिप्पणियाँ