वेब ब्राउजर क्या है - Web Browser in Hindi
Web Browser जिसे Internet Browser या साधारण रूप Browser कहते है, एक Application Software है जिसके द्वारा WWW (World Wide Web) या Local Website को Access किया जाता है।
जब User किसी Website के कोई Webpage के लिए Request करता है या Link पर Click करता है तब वेब Browser उस Webpage को Server से प्राप्त करता है और User के Device जैसे Laptop, Smartphone, Tablet, Computer आदि पर उस Webpage को प्रदर्शित करता है।
अतः Web Browser User तथा Webserver के बीच Mediator का कार्य करता है User के Request को Webserver तक पहुंचाता है तथा Webserver के Response को User तक
वेब ब्राउजर कैसे कार्य करता है - How does a Web Browser Work In Hindi
Browser Client Server Model के आधार पर कार्य करती है Browser एक Client Program हैं जो User के Computer या Mobile या अन्य Devices पर Run होता है जब User किसी Website का URL Browser के Addressbar पर Type कर उसके किसी Webpage के लिए Request भेजता है
तब उस Request को Internet पर Browser द्वारा HTTP (Hyper Text Transfer Protocol) के माध्यम से Web Server को भेजता है इसे HTTP Request भी कहते है।
जब Web Server के पास वह Request पहुंचता है तब Web Server उस Request से सम्बंधित Webpage को Collect कर Browser को वापस भेजता है।
यह Webpage Computer Language जिसे HTML(Hyper Text Markup Language) कहते है मे लिखा होता है Browser उस Lanuage को Translate करता है ताकि User उसे आसानी से पढ़ सके और उसे User के Device मे प्रदर्शित करता है।
वेब ब्राउजर का इतिहास - History of Web Browser in Hindi
World का पहला वेब Browser सन् 1990 मे WWW(World Wide Web) के नाम से Sir Tim Berners-Lee के द्वारा बनाया गया जो की W3C के Director थे।
बाद मे इसका नाम बदलकर Nexus रखा गया ताकि लोग WWW और Browser के बीच Confuse न रहें। सन् 1992 में Lynx Texted आधारित Browser आया जो Graphic को प्रदर्शित करने मे असमर्थ था।
बाद मे सन् 1993 मे Mosaic ऐसा पहला Browser आया जो Image और Text दोनो को Display करने मे सक्षम था बाद में लगातार अन्य Browser को कई प्रकार की सुविधाओं से युक्त है बनते गए और लगातार बनते जा रहे है।
वेब ब्राउजर के कार्य - Functions of Web Browser in Hindi
Web Browser के कुछ मुख्य Functions निम्न है।
Rendering
Web Browser Web Pages के HTML Code को हमारे समझने लायक भाषा मे Translate कर देता है ताकि Users उसे देख सके और Interact कर सके
Navigation
Web Browser कई Tools जैसे Back और Forward Button, Bookmark, Search Options प्रदान करता है ताकि User आसानी से Web Pages को Navigate कर सके।
Security
Web Browser कई Security Features प्रदान करता है जैसे Malicious Website को Block कर देना और किसी Harmful Contents के बारे में Users को Warning देना
Tabbed Browser
Web Browser Users को कई Tabs को एक साथ खोलने की सुविधा देता है ताकि Users आसानी से एक Web Pages से दूसरे में जा सके।
History and Cache Management
Web Browser User द्वारा Visit किए वेब Pages के History और Caches का Record रखता है ताकि Users की रुचि को जाना जा सके और Page Loading Time को Improve किया जा सके और User उस Website को पुनः Visit कर सके।
Bookmarks
Users अपने मनचाहे Website को Save और Organize कर सकता है ताकि उसे पुन: जल्दी से Access कर सकतें है।
Search Bar
User किसी Information या Website को Search Engine में आसानी से ढूंढ सकते है क्योंकि Search Engine Web Browser के साथ ही Integrated रहते है।
Address Bar
User Address Bar में Website का URL Type कर सीधे ही ही उस Website पर पहुच सकते है।
Passward Management
Web Browser Login के लिए User को Passward Suggest करते है और Passward को Save करने की सुविधा देते है।
अगली बार जब User Login करता है तब वह Passward स्वत: ही Fill हो जाता है जिससे User को Passward भूलने का डर नही रहता
Download Manager
Web Browser User को कोई भी वेब File को Download करने की अनुमति देता है और उसके Downloads Files कर Manage भी करता है।
वेब ब्राउजर के उपयोग - Uses of Web Browser in Hindi
Web Browser के कुछ सामान्य Uses निम्न है।
Browsing Websites
Web Browser का पहला कार्य User को Internet पर Website को Access और देखने की अनुमति देना है इसके लिए यूजर उस वेबसाइट की URL को Address Bar मे Type कर सकता है या सम्बन्धित Website को Search Engine से खोज सकता है।
Online Shopping
कई लोग Web Browser का प्रयोग Online Shoping के लिए करते हैं Web Browser के माध्यम से User Online Shop को Access कर पाते है विभिन्न Product को देखकर उनके Price की तुलना कर, उस Product के बारे में जानकारी प्राप्त उसे Purchase करते हैं।
Social Networking
Web Browser का उपयोग करके विभिन्न Social Network जैसे Facebook, Twitter, Instagram, आदि को Access कर सकतें है Users उसमे Profile बनाकर Post Update करते और अपने Friends और Followers को Connect कर पाते है।
Online Banking
कई बैंक Online Banking की सुविधा देते हैं जिससे वेब Browser द्वारा Access किया जाता है User, Account Balance को देख सकते है Online Payment करते है Payment प्राप्त करते और अन्य बैंक सम्बन्धित कार्यों को कर सकते है।
Multimedia Contents
Web Browser द्वारा आप Internet से Multimedia Contents जैसे Video, Audio, Music आदि Access कर सकते है।
वेब ब्राउजर के प्रकार
वेब ब्राउजर के प्रकार निम्न है।
Moasic Browser
यह पहला Graphical Browser है जिसे NCSA(National Center for Supercomputing Applications) द्वारा सन् 1993 में विकसित किया गया और 1997 तक चला यह Image और Text दोनो को Support करता है जो इसके पहले वाले Browser मे संभव नही था
Netscape Navigator
यह Home Users के द्वारा Use किया जाने वाला Browser है जिसे सन् 1994 मे AOL/Verizon के द्वारा बनाया गया और यह सन् 2008 तक चला Internet Explore के कारण Netscape Navigator की प्रसिद्धि चली गई
Internet Explorer
इसे IE के नाम से भी जाना जाता है जो Windows Operating System के साथ Free में उपल्ब्ध होता आपको इसे Internet से Download करने की आवश्यकता नही है।
IE को Microsoft Corporation द्वारा सन् 1995 मे विकसित किया गया Thomas Reardon Internet Explore के Founder थे IE 2020 तक चला इसका Last Version IE 11 है।
Mozila Firefox
Mozila Firefox का विकास सन् 2002 मे Mozila Foundation के द्वारा किया गया यह Free तथा Open Source Browser हैं इसके कई Versions है अभी का New Version ज्यादा Fast तथा Smooth है क्योंकि यह Chrome से कम RAM लेता है।
Safari
यह सन् 2003 में Apple द्वारा विकसित किया गया यह Simple तथा Clean Browser है जिसमे कई Features उपलब्ध है।
यह Mac Operating System मे ज्यादा Use होता है यध्यपि यह Windows Operating System के लिए भी उपलब्ध है Apple Device Use करने वाले Safari Browser को Use करना ज्यादा पसंद करते है।
Google Chrome
Google Chrome Google द्वारा 2008 मे विकसित किया गया यह सबसे प्रसिद्ध Browser है जिसे आज लोग Use करते है।
इसका मुख्य कारण इसकी Speed है Google Chrome एक Fast Browser है साथ ही इसे Use करना सरल है यह Windows, Mac, Linux, Android Operating System को Support करता है।
Edge
इसे Microsoft ने 2015 मे विकसित किया है इसे Internet Explore के बदले Replace किया गया है Edge को Windows 10 के लिए बनाया गया है
Tor(The Onion Router)
यह बहुत ही Secure Browser है यद्यपि इसे Use करना आसान नहीं यह बहुत धीमा है और इसकी अपनी सीमाएं है
लेकिन इसकी अच्छी बात यह है की यह Browsing History को Store नही करता
साथ ही यह IP Address को बदलता है इसके Slow Speed का कारण यह है की यह Data को कई Nodes मे Skips करता हैं तथा Real IP Address को Hide कर देता है इसलिए लोग इस Browser को पसन्द करते हैै
Shortcut keys for Google Chrome Browser
Ctrl+T
New Tab Open करने के लिए
Ctrl+Tab
अगले Tab मे जाने के लिए
Ctrl+Shift+Tab
पिछले Tab मे जाने के लिए
Ctrl+N
New Window Open करने के लिए
Ctrl+F4
Current Tab को Close करने के लिए
Alt+F4
पूरे Window को Close करने के लिए
Ctrl+H
Browser History देखने के लिए
Ctrl+J
Download Folder Open करने के लिए
Ctrl+S
Current Page को Download तथा Save के लिए
Ctrl+U
Source View Page Open करने के लिए
Ctrl+P
Current Page को Print करने के लिए
F12
Developer Tool या Fire Bug को Open करने के लिए
F11
Full Screen Mode हेतु
F6
Address Bar को Select करने हेतु
ESC (Escape)
Loading Page को रोकने के लिए
Home and End key
Webpage के Top में आने के लिए Home Key और Bottom में आने के लिए End key Use करे
Alt+Home
Home Page मे आने के लिए
Most Popular Browser in 2024
Google Chrome - 66.4%
Edge - 11.1%
Safari - 9.8%
Firefox - 6.9%
Opera - 3.4%
Others - 1.8%
What is Web Server in Hindi - वेब सर्वर क्या है
Web Server एक Computer है जो Website को Run करता है या जो Website के Contents को रखता है यह एक Computer Program है जिसका मूलभूत उद्देश्य User के Webpage को Store करना, Process करना तथा Users को Deliver करना है।
यह कार्य HTTP (Hyper Text Transfer Protocol) के द्वारा किया जाता है जब भी User के Browser द्वारा किसी Website के Contents (Text, Image, Picture, Audio, Video आदि) के लिए Webserver को Request भेजा जाता है
Webserver उस Request का Response करता है और Request किए गए Webpage को User के Device मे प्रदर्शित करता है।
Difference between Web Browser and Web Server in Hindi - वेब ब्राउजर और वेब सर्वर के बीच अंतर
1)
Web Browser एक Client Software है जो Webpages को Internet पर User के लिए Browse तथा Display करता है
Web Server एक ऐसा Software है जो Browser द्वारा Request की गई Webpage को पूरा करता है
2)
Web Browser एक HTTP Request भेजता और HTTP Response प्राप्त करता है
Web Server HTTP Request प्राप्त करता और HTTP Response भेजता है
3)
Web Browser के पास कोई Processing Model नही है
Web Server मुख्य 3 Processing Model का अनुसरण करते है
4)
Web Browser User के Data को Local Machine मे Cookies मे Store करता है
Web Server Website Data को Store करने के लिए एक Area प्रदान करता है
5)
Web Browser User के Machine मे Install होता है
Web Server कहीं भी हो सकता है लेकिन इसे Network या Local Computer पर होना आवश्यक है
6)
Web Browser का Example Google Chrome, Mozila Firefox, Safari आदि है
Web Server का Example Nginx, Apache आदि है।
वेब ब्राउजर की विशेषताएं - Features of Web Browser in Hindi
सभी Web Browser मे पाए जाने वाले सामान्य Features निम्न है।
Back
यह आपको History मे एक Step पहले ले जाता है जहां आप Current Page के पहले थे।
Forward
यह आपको History मे एक Step बाद मे ले जाता है Back Feature का Use करके अगर आप पीछे आ गए है तो Forward आपको आगे ले जायेगा
Refresh Button
यह Website को पुनः Webpage के को Contents को Reload करने की अनुमति देता है।
Addressbar
यह User को Web Address को Address bar मे Enter करने देता है ताकि User उस Website को Visit कर सकें।
Tabbed browsing
यह User को एक Window में कई Website को खोलने के लिए Option देता है ताकि User एक समय में कई Website को Read कर सके।
Bookmark
यह User को किसी विशेष Website को Save करने की अनुमति देता है ताकि भविष्य में उस Website के Information को पुनः Use करे।
Stop Button
यह Option आपको वेब Browser तथा Webserver के Communication तथा Page को Load होने से रोकने की सुविधा देता है जैसे कोई Unsafe Site Browser मे Enter कर रहा है तब इसे रोकने के लिए आप Stop Button का Use कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ