What is Modem in Hindi - मॉडम क्या है

Modem का पूरा नाम Modulator- Demodulator है। यह एक Networking device है जो computer तथा अन्य devices को internet से connect करता है। 
यह computer से आने वाले digital signals को analog signals में बदलता है, ताकि वह telephone line से travel कर सकें।

जब इस signal को computer में जाना रहता है तब modem पुन: analog signals को digital signals में बदल देता है ताकि computer उसे समझ सकें।

यह प्रक्रिया computers को data, भेजने और प्राप्त करने में मदद करता है। Modems, ऐसे स्थानों के लिए internet access करने के लिए उपयोगी है telephone line का प्रयोग किया जाता है।

आधुनिक modem, उच्च गति के इंटरनेट को support करता है जिससे ऑनलाइन क्रियाकलाप सुचारू रूप से होता है। 

बिना modem के, computer, wire का उपयोग करके internet से connect नही हो सकता है। यह networking और data communication का एक मुख्य भाग है।

अतः Modem के दो भाग होते है
1) Modulator:
इसका कार्य Digital Data या Signal को Analog Data या Signal मे Convert करना

2) Demodulator:
इसका कार्य Analog Data या Signal को Digital Data या Signal मे Convert करना।

Full form of Modem in Hindi

Modem का पूरा नाम Modulator- Demodulator है। 

Features of Modem in Hindi - मॉडम की विशेषताएं

Modem के कुछ सामान्य Features निम्न है।

Modulation और Demodulation

Modem, computer से आ रहे Digital signal को Analog signal में बदल देता है, ताकि वह Telephone line मे travel करे। उसके बाद Telephone line या अन्य Communication chanel के Analog signal को पुनः Digital मे बदल देता है ताकि उसे Computer समझ सकें

Speed

Modem की Speed ऐसे निर्धारित होती है कि वह कितने Speed से Data भेजता और प्राप्त करता है। इसे bits per second से मापा जाता है Modem कई Giga bits per second की Rate से Data भेज  सकता है।

Type of Connection 

Modem, Network से Connect होने के लिए कई Methods जैसे Dial up, DSL, fibre optic cable का उपयोग करते है।

Working together 

Modem को नेटवर्क में इस्तेमाल होने वाले TCP/IP, PPP, SLIP जैसे कई प्रोटोकॉल के साथ काम करना चाहिए।

Security

Modem में डाटा को सुरक्षित करने के लिए कई Security Features जैसे Firewall, Encryption होते है।

Error Correction

Data Transmission के दौरान होने वाले Error को Detect करने के लिए Modem में Error Correction के Feature भी पाए जाते है।

Voice and Fax Support

कुछ Modem Data Transmission के अतिरिक्त Voice और Fax Communication को भी Support करते है।

Types of Modem in Hindi - मॉडम के प्रकार

Modem के निम्न प्रकार है।

Internal Modem

Internal modem वह device है जो computer के अंदर रहता है। यह आपको internet से connect होने में मदद करता है। चूकि यह computer के अंदर होता है इसलिए इसे अतिरिक्त wires या space की जरूरत नहीं होती है। 

यह phone lines या networks के माध्यम से data भेजता और प्राप्त करता है। यह कुछ external modems  की तुलना में  तेजी से काम करता है परन्तु उसे हटाना आसान नहीं होता है। कई पुराने desktops और laptops में Internal modems होते हैं । 

External Modem

External modem, एक अलग device है जो cables का उपयोग करके computer या router को internet से connect करता है। यह internet पर data भेजने और प्राप्त करने  में मदद करता है।

इसे आसानी से Setup  या install कर सकते है। इन्हे आमतौर पर USB या Ethernet ports के माध्यम से जोड़ा जाता है। 

चूकि ये कंप्यूटर से बाहर होते हैं इसलिए ये ज्यादा heat generate नही करते जो इसे लंबे समय के लिए उपयोग करने मे ज्यादा विश्वसनीय बनाता है।यह Internal Modem की अपेक्षा तेज और महंगा होता है।

Wireless Modem

यह External Modem के समान ही होता परन्तु इसमें Data को Transmit करने के लिए कोई माध्यम जैसे Cable की जरुरत नहीं होती। कभी कभी इसे Radio frequency Modem के नाम से भी जाना जाता है। इस प्रकार के Modem को खासकर Cell Technology तथा WiFi Network के लिए Design किया गया है।

Cable Modem

इस मे Coaxial Cable का Use किया जाता है जिसका एक छोर Modem के पीछे तथा दूसरा छोर Cable Container से जुड़ा रहता है।

Dial Up 

यह सबसे पुराना तथा शुरुवाती Modem है। इसमें Telephone Lines का प्रयोग करके ISP से Connect किया जाता है। 

इसकी कमी यह थी कि Telephone Line का प्रयोग करके आप या तो Call कर सकते है या Internet से Connect होकर Internet सम्बन्धित कार्यों को कर सकते है। 

दूसरे शब्दों मे कहे तो Dial Up Method आपको एक साथ दोनों कार्य अर्थात Call करना या Internet चलाना की अनुमति नही देता जो इसकी कमजोरी है। इसके Maximum Speed की बात की जाए तो यह 56 Kbps तक होता है।

ISDN(Integrated Service Digital Network)

ISDN मे डायल अप की कमियों को दूर किया है अर्थात इसमें Call करने तथा इंटरनेट के माध्यम से Data जैसे Picture, Text आदि को Transmit करने जैसे दोनो कार्यों को करने की सुविधा है।

ISDN को सन् 1988 मे बनाया गया है। यह Dial Up Connection के समान ही है जिसे और सुधार के ISDN का नाम दिया गया है। 

यह देखने में DSL के सामान ही होता है। इसकी गति Uncompressed Data के लिए 128 Kbps से ज्यादा तथा Compressed Data के लिए 512 Kbps तक हो सकती है।

यह दो सिद्धांत पर कार्य करता है।
a) Curcuit Switching
इसका प्रयोग Dial Up या Telephone Lines को एक दूसरे से जोड़ने हेतु किया जाता है ताकि Voice Data को (Call) इस विधि से भेजा या प्राप्त किया जा सके।

b) Packet Switching
इसका प्रयोग विभिन्न प्रकार के Data जैसे Text, Image को Send या Receive करने के लिए किया जाता है।

ISDN, Circuit Switching तथा Packet Switching दोनो Methods का प्रयोग करती है ताकि Voice Data के साथ अन्य प्रकार के Data को भी Telephone के एक ही Line से संचारित किया जा सके। 

Telephone Line से आने वाले Data जो Analog Signal के रुप मे रहते है उसे ISDN Modem के द्वारा Digital Data मे बदला जाता है।

यदि यह Data Voice (Call) के Format है तो उसे दूसरे Telephone Line मे भेज देगा यदि Data Text, Picture, Video Format मे है तो इसे Modem से जुड़े Computer मे भेज देगा 

Digital subscriber line (DSL) Modem

यह dial up Modem का सुधारा रूप है जो dial up Modem की कमियों को दूर करता है अर्थात इसमे आप एक समय मे Telephone Line का प्रयोग करके Call तथा इंटरनेट चलाने मे कर सकते है जो Dial Up Modem मे असंभव था। 

इसकी गति भी Dial Up तथा ISDN Modem से अधिक होती है इसकी डाउनलोड की गति 1 से 400 Mbps तथा अपलोड की गति 384 Kbps से 8 Mbps तक है
ये दो प्रकार के होते है।

ADSL(Asymmetric Digital Subscriber Line)

इसका प्रयोग तब किया जाता है जब हमे डाउनलोड की गति अधिक चाहिए अर्थात जब हम इन्टरनेटसे मूवी, वीडियो, आडियो फाइल आदि की तेजी से Downloading जाते है तब ADSL Modem का उपयोग करना चाहिए।

SDSL(Symmetric Digital Subscriber Line)

जब हम डाउनलोडिंग और अपलोडिंग दोनो की Speed ज्यादा चाहते है तब हमे SDSL Modem उपयोग करना चाहिए।

How does Modem Work in Hindi - मॉडम कैसे कार्य करता है


इसे निम्न प्रकार से Stepwise सीखते है
1) MODEM Words दो भागों से मिलकर बना है
MO - Modulator
DEM - Demodulator

2) जब Telephone Line का प्रयोग Internet Connection लेते हैं तब Modem जरूरत होती है।

3) हमारा Computer जो information Send करता है वह बाइनरी या डिजिटल संकेत के रूप मे रहता है।

अब Modem उस बाइनरी डेटा या डिजिटल संकेत को एनालॉग संकेत मे बदलता है।

4) अब एनालॉग मे Transformed Data Telephone Line मे Travel करता है।

5) जब Data अपने गंतव्य Computer के पास पहुंचता है तब उस गंतव्य Computer से जुड़ा Modem Telephone Line से आ रहे 

Analog Signal को Digital Signal या Binary Form मे Convert कर देता है जिसे गंतव्य Computer द्वारा समझ लिया जाता

Speed of Modem

वह Rate जब एक Modem एनालॉग संकेत को डिजिटल संकेत मे बदलता है तथा Data को कम्युनिकेशन मीडिया मे संचारित करता है मॉडम की गति कहलाती है।

Speed वह Rate है जिसमे Modem डाटा को bps (bit per second) मे भेजती है जो सामान्यतः 300bps से 56kbps होती है।

Advantages of Modem in Hindi - मॉडम के फ़ायदे 

मॉडम के निम्न फ़ायदे है 
1) Modems,  devices को internet से  connect होने की अनुमति देता है। 

2) ये phone lines या cables पर digital data भेजने और प्राप्त करने में मदद करते हैं।

3) Dial-up और DSL modems आपको सस्ते मे internet access प्रदान करते हैं।  

4) Modems, विभिन्न प्रकार के  networks (DSL, cable, fiber, आदि.) के साथ कार्य करते हैं।  

5) Wired modems, स्थिर और एक समान इंटरनेट गति प्रदान करते हैं।

6) Modems, सुरक्षित online browsing के लिए data को encrypt करने में मदद करता है।

7) ये users को दूर के स्थानो से network से connect होने की अनुमति देती है।

Disadvantages of Modem in Hindi - मॉडम के नुकसान

मॉडम के निम्न नुकसान है
1) Modems, broadband और fiber connections की तुलना में धीमी internet speed प्रदान करता है।

2) Dial-up modems अक्सर disconnect हो जाते हैं विशेषकर phone calls के दौरान।

3) Modems, उच्च गति के data transfer को संभाल नहीं सकता। 

4) पुराने modems को phone line की जरूरत होती है जो  voice calls को बाधा पहुंचा सकते हैं। 

5) Modems, data भेजने में देरी करता है जिससे  gaming और video streaming धीमे हो जाते हैं। 

6) Dial-up connections, modern broadband networks की तुलना मे कम सुरक्षित है।

7) अधिकांश modems का,  उपयोग अभी नहीं किया जाता क्योंकि  fiber और DSL जैसे तेज विकल्प उपलब्ध है।

History of Modem in Hindi - मॉडम के इतिहास
पहला Modem 1948 में Cloude Shannon, Ralph Hartley, और Harry Nyquist द्वारा Bell Lab में विकसित किया गया। 

इस मॉडम का Use दो Teletype Machine के बीच Telephone Lines के माध्यम से Data Transmit करने के लिए किया गया।

1950 के दशक मे Bell Lab में ही Bell 101 Modem बनाया गया जो Telephone Line में 110 bits per second की Speed से Data transmit कर सकता था। 

1960 के दशक में Modem ज्यादा Use होने लगा क्योंकि Computer Network का बनना शुरू हो रहा था और 1960 दशक के अंत में जब ARPANET की शुरूवात हो रही थी 

जो Internet को लाने मे महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। उसके कारण ज्यादा विश्वशनीय और तेज Modem के विकास को प्रोत्साहन मिला। 

जिसके फलस्वरुप 1970 के दशक में ऐसा Modem(Bell 202 modem standard) बना जो 1200 bits per second Data Transmit करने मे सक्षम था। 

1980 के दशक में V.22bis standard जिसकी Speed 2,400 bps और V.32bis standard जिसकी speed बढ़ कर 9,600 bps थी बनाया गया 

1990 के दशक में Modem लगातर अपनी Speed और Reliability में बढ़ती गई जिसके बाद V.34 standard की 

Speed 28,800 bps तक बढ़ गई और V.90 standard जिसकी Speed 56,000bps तक थी 1990 दशक के आखिरी में बड़े स्तर पर Use किया गया।

Difference between Modem and Router in Hindi - मॉडम और राउटर में अंतर

1)
Modem इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से प्राप्त संकेत को डिकोड करता है अर्थात डिजिटल को एनालॉग मे और एनालॉग को डिजिटल मे बदलता  है।

Router इंटरनेट कनेक्शन को सारे डिवाइसेज जो उससे वायर्ड या वायरलेस जुड़े है को भेजता है
 
2)
Modem सीधे ही इन्टरनेट से जुड़ा होता है तथा लोकल नेटवर्क और वाईफाई बनाने हेतु जिम्मेदार नहीं होता है।

Router Internet से सीधे जुड़ा होता है तथा लोकल नेटवर्क और वाईफाई बनाने हेतु जिम्मेदार होता है।

3)
Modem बिना Router के भी कार्य कर सकता है।

Router को कार्य करने हेतु Modem की जरूरत होती है।

4)
Modem मे Router की अपेक्षा कम इथरनेट पोर्ट होते है।

Router मे Modem की तुलना मे ज्यादा इथरनेट पोर्ट होते है क्योंकि यह  सारे डिवाइसेज को इन्टरनेट से कनेक्ट करता है।

5)
Modem WAN Network का Use करता है

Router एक LAN Network का निर्माण करता है