Transmission Media in Hindi - ट्रांसमिशन मीडिया क्या है?

Transmission Media को Communication Chanel के नाम से भी जाना जाता है। यह Sender तथा Receiver के बीच का Physical Path है जिससे होकर Data Bits के रुप मे Source से Destination तक Transmit होते है।

सरल शब्दों मे कहे तो Transmission media, वह साधन है जिसके माध्यम से Data को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जाता है। विभिन्न Devices या Networks के बीच Data भेजने के लिए Transmission Media का Use किया जाता है। 

वे Devices को Connect करने तथा उनके बीच Data को ले जाने के लिए जिम्मेदार होते है। Data को Send करने के लिए Physical cables या Wireless signal Methods का प्रयोग करते है। 

Transmission media के जिस प्रकार का Use Data भेजने के लिए किया जाता है वह Data भेजने की गति, दूरी तथा Data गुणवत्ता को प्रभावित करता है।

Types of Transmission Media in Hindi - ट्रांसमिशन मीडिया के प्रकार

ये दो प्रकार के होते है
1) Guided Wired Media
2) Unguided या Wireless 

Guided Media या Wired Media

Guided media का मतलब है Data को Physical pathways(भौतिक रास्तों) जैसे Cables या Wires के माध्यम से भेजना। ये Cables या Wires,  Data को उसके Destination तक पहुंचने के लिए Guide करते हैं ।

इसलिए इसलिए Guided media कहते है, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि Data अपने Destination तक सही ढंग से और स्थिर रूप से पहुंचे।

Types of Guided Media in Hindi - गाइडेड मीडिया के प्रकार

a) Twisted Pair Cable
b) Coaxial Cable
c) Fibre Optic 

Twisted Pair Cable in Hindi 


यह Copper Wires का एक pair है, जो Plastic से Insulated रहते है और आपस में twisted होकर Single Cable बनाते है। यह सबसे सामान्य Copper Wire है जो कम कीमत मे बहुत अच्छे से 
Signal भेजने और प्राप्त करने के लिए Use किए जाते है। इसे Local Telephone Communication और कम दूरी अर्थात 1 kilometer के दायरे मे Signal Transmit हेतु प्रयोग मे लाए जाते है 

Advantage of Twisted Pair Cable in Hindi - Twisted Pair Cable के फायदे

1) यह कम कीमत मे कम दुरी के लिए अच्छा है।

2) यदि Twisted Wire का कोई हिस्सा खराब हो गया तो भी पूरा Network बाधित नही होता है जैसे Coaxial Cable मे होता है।

3) यह हल्का होता है तथा इसे आसानी से Connect किया जा सकता है।

4) यह Analog और Digital Data Transmission दोनो के लिए प्रयुक्त होता है।

5) Telephone System मे Signal बिना Amplification के कई तक Kilometer तक Travel कर सकता है।

Disadvantage of Twisted Pair Cable in Hindi - Twisted Pair Cable के नुकसान

1) यह बहुत पतला होने के कारण आसानी से टूट सकता है।

2) इसकी Bandwidth अर्थात Data Flow Rate कम होती है।

3) जब यह 100 meter से ज्यादा दूरी के लिए Use किया जाए तब Error Rate बढ़ जाता है क्योंकि यह आसानी से अन्य Signal द्वारा प्रभावित होता है।

4) यह केवल 10Mbps तक ही Data को Support करते है।

5) यह कई बार संचार को बाधित कर देता है और Telephone मे बात करते समय दोहरी आवाज सुनाई देती है।

Uses of Twisted Pair Cable in Hindi - Twisted Pair Cable के उपयोग

1)Local Area Network मे

3) इसका प्रयोग Telephone Line मे किया जाता है ताकि Voice और अन्य प्रकार के Data को Transfer किया जा सके।


Coaxial Cable in Hindi


Coaxial Cable Coper के दो Wires से मिलकर बने होते है। पहला inner Coper Wire है जो बीच मे होता है। यह Solid Conductor से बना होता है और Insulating Layer और Outer Layer से घिरा होता है। Inner Coper Wire मे ही Electrical signal flow होता है। 

दूसरा Wire जिसे Outer Conductor Wire कहते है यह Inner Coper Wire मे Flow हो रहे Electrical Signal को अन्य बाहरी electromagnet Signal(Voice) से Protect करता है ताकि User के संचार मे कोई बाधा न हो।

ये Coper Wire Plastic से Cover रहते है ताकि Inner Coper Wire को बाहरी नुकसान जैसे Fire, Water से बचाया जा सके यह Cable उच्च Bandwidth Rate 450Mbps तक देती है जो Twisted Wire से कई गुना है।

Advantage of Coaxial Cable in Hindi - Coaxial Cable के फायदे

1) यह उच्च Data Rate के साथ लम्बी दूरी तक विस्तारित हो सकता है।

2) इस Cable के द्वारा Analog और Digital दोनो प्रकार के Data Transmission होते है।

3) इसका भार कम होता है तथा Bandwidth भी काफी अच्छी रहती है।

4) fibre Optic Cable की तुलना मे सस्ता होता है।

5)Telephone System मे Twisted Pair Wire का Use करने पर कभी कभी दोहरा आवाज आता है जिसका Solution Coaxial Cable है।

6) Twisted Pair Cable की अपेक्षा इसमे Protected Shield लगे होते है।

Disadvantage of Coaxial Cable in Hindi - Coaxial Cable के नुकसान

1) महंगा होता है।

2) Twisted Pair Cable की अपेक्षा वजन में भारी होते है।

3) इसमें एक Single Cable Fail हो जाने पर इसका पूरा प्रभाव Network System पर पड़ता है और पूरे Network की कार्यप्रणाली बाधित हो जाती है।

4) यह High Speed Transmission को Support नही कर पाते।

Uses of Coaxial Cable in Hindi - Coaxial Cable के उपयोग

1) Telephone Network
2) Digital Transmission
3) Cable TV
4) Traditional Ethernet LANs आदि

Fibre Optics Cable in Hindi


Fibre Optic cable उच्च गुणवत्ता के पतले शीशे या प्लास्टिक से बने होते है। इसका प्रयोग करके Digital Data Signal को Light के Form मे हजारों miles की दूरी तक Transfer किया जा सकता है।

fibre Optic Cable अन्य Electromagnetic Signal के द्वारा प्रभावित नही होती इसलिए इस पर बाहरी Voices का बहुत कम प्रभाव पड़ता है। 

इस Cable मे Data Transmission हेतु Data को Laser Tool द्वारा Light Pulse मे बदलकर करोड़ो Bits per second की गति से इस Cable मे Transfer कर दिया जाता है।

Advantage of Fibre Optic Cable in Hindi - Fibre Optic Cable के फायदे

1) Fibre Optic Cable मे अन्य Metal Cable की अपेक्षा ज्यादा Bandwidth है अर्थात ये Cable ज्यादा डाटा को ले जा सकते है।

2) छोटे आकार के कम वजन वाले होते है।

3) बाहरी Electromagnetic Signal से प्रभावित नही होते।

4) यह Industrial तथा ऐसे स्थानों के लिऐ उपयुक्त है जहां शोर अधिक है।

Disadvantage of Fibre Optic Cable in Hindi - Fibre Optic Cable के नुकसान

1) यह अन्य Cables से महंगा है
2) इसका Installation Procedure कठिन है
3) इसका Maintenance खर्चिला तथा कठिन है।

Unguided Transmission Media in Hindi 

इसमें हम Electromagnetic Signal के Data Transmission के लिए किसी भी प्रकार के Physical Media का प्रयोग नहीं करते है, क्योंकि Electromagnetic Signal या Wave को Travel करने  के लिए किसी माध्यम की जरूरत नहीं होती है।

इसे Wireless या Unbounded Data Transmission भी कहते है यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें Data Transmission Air या Atmosphere मे होते है Wireless Data Transmission उन क्षेत्रों के लिए बेहतर है जहां पर Cable या Wire का Installation अत्यधिक कठिन  या असंभव है

इसे भी पढ़े 👇

Types of Unguided Media in Hindi - Unguided Media के प्रकार

1) Infrared
2) Radiowave
3) Microwave

Infrared (इन्फ्रारेड)

यह Wireless तकनीकी है जो कम Range के लिए प्रयुक्त होते है इसकी Frequencies Range 300 GHz से 400 THz तक है इसमे पास के दो Room के System Communication मे यदि Infrared Use हो रहे है तो ये एक दूसरे को बाधित नही करते 

Infrared waves का प्रयोग Building से बाहर नही कर सकते क्योंकि Sunlight मे भी Infrared शामिल रहता है, जो एक दूसरे को बाधित कर सकते हैं इसका उपयोग Wireless Keyboard, Printer, Wireless Mouse, Television Remote, Wireless स्पीकर, Automatic Door, Hand Held Devices आदि के लिए  किया जाता है।

Radiowave(रेडियोवेव)

Radio Wave ऐसे Electromagnetic Wave है जो Free Space मे किसी भी दिशा मे Transmit किए जा सकते है इसे आसानी से उत्पन्न किया जा सकता है और यह Building को भी भेद कर अंदर बाहर आ जा सकता है Signal भेजने और प्राप्त करने वाले Antennas को Aligned होने की जरूरत नहीं है Radiowave की Frequencies Range  3KHz से 1Ghz तक हैं।

Microwave(माइक्रोवेव)

Microwave high Frequencies वाले Radio Wave का ही एक प्रकार है जिसकी Frequency Radio Wave से ज्यादा अर्थात 300 MHz से 300 GHz  तक है Microwave Unidirectional होने के कारण भेजने वाले और प्राप्त करने वाले Antennas को Aligned होना आवश्यक है इस Wave के Unidirectional Property होने के कारण इनके अपने फायदे भी है।

Advantage of Transmission Media in Hindi - ट्रांसमिशन मीडिया के फायदे

Transmission Media के निम्न फायदे है
1) Fast Data Transfer:
Transmission Media उच्च गति से Data Transfer को Support करता है जो उन Application के लिए आवश्यक है जिन्हे उच्च दर से Data Transfer की आवश्यकता होती है।

2) Long-Distance Transmission
Transmission Media लंबी दूरी तक Data Transmit कर सकती है जो दूरस्थ स्थानों मे Data Transfer के लिए आवश्यक है।

3) Large Bandwidth
Transmission Media बड़े स्तर तक Bandwidth को Support करते है जिससे अत्यधिक मात्रा मे Data को तेजी से भेजा जा सकता है।

4) Low Error Rate:
Transmission Media मे Data Send करते समय बहुत कम Error Rate होता है जिससे Data को सही और विश्वसनीय तरीके से भेजा जा सकता है

5) Flexibility:
Transmission Media विभिन्न वातावरण जैसे Wired या Wireless मे कार्य कर सकता है अर्थात Communication जरूरत के आधार पर वातावरण को देखते हुए Wired या Wireless कोई भी विकल्प को चुना जा सकता है।

6) Low Cost:
कुछ Transmission Media सस्ता होता है तथा आसानी से Install हो जाता है जो Communication के लिए एक प्रभावशाली Solution है।

Disadvantage of Transmission Media(ट्रांसमिशन मीडिया के नुकसान)

Transmission Media के फायदों के साथ उसके कुछ नुकसान भी है जो निम्न है।

1) Limited Distance:
कुछ Transmission Media जैसे Copper Cables, Twisted Pair सीमित दूरी तक ही Data Transmit कर पाते है जो दूरस्थ स्थानों मे Communication के लिए समस्या बन जाती है।

2) Interference
कुछ ऐसे Transmission Media है जो अन्य Electronic Devices जैसे Microwaves, Radios और अन्य Wireless Devices से बाधित होती है जिससे Data Error और Data मे विच्छेद (Break Down) होने की संभावना बनी रहती है।

3) Security:
कुछ Transmission Media खासकर Wireless Media में Security का खतरा बना रहता है जिसमें Unauthorized Access की संभावना बनी रहती है जो पूरे Network को असुरक्षित कर देता है।

4) Cost:
कुछ Transmission Media जैसे Fibre Optic Cables Install तथा Maintain करने मे काफी महंगा पड़ता है जिससे ऐसे Cables को Use में लाना मुश्किल हो जाता है जो Communication के लिए बाधा हो जाती है।

5) Complexity:
कुछ Transmission Media जैसे Satellite Communication को Set up करना और Maintain करना काफी जटिल है जिसके लिए विशेष Skill और Training की जरुरत होती है

Difference between Guided and Unguided Transmission Media Hindi 

Guided और Unguided Transmission Media के बीच अंतर
1)
Guided(Wired) मे Signal Transmit करने के लिए Physical Path या Conductor का Use किया जाता है।

Unguided (Wireless) का Use Data को जो Electromagnetic Wave के रुप में होते है निर्वात या Air मे किसी भी दिशा मे प्रसारित करने के लिए होता है।

2)
Guided(Wired) द्वारा Signal के Transmission हेतु दिशा प्रदान की जाती है इसलिए इसे Guided Media कहते है।

Unguided (Wireless) मे Signal Transmission हेतु कोई दिशा प्रदान नही की जाती इसलिए इसे Unguided Media कहते है।

3)
Guided(Wired) मे Signal Transmission Speed काफी तेज होती है।

Unguided (Wireless) मे Signal Transmission Speed Guided Media की अपेक्षा धीमा होता है।

4)
Guided(Wired) मे Signal Current और Voltage के Form मे रहता है।

Unguided (Wireless) में Signal Electromagnetic Waves के Form मे रहता है।

5)
Guided(Wired) के निम्न प्रकार है
Twisted Pair Cable,Coaxial Cable,Fibre Optic 

Unguided (Wireless) के निम्न प्रकार है Infrared Wave, Radiowave, Microwave

Data transmission और Data communication के बीच अंतर 


1) Data Transmission: 
इसमें Data को एक Device से अन्य Device में भेजा जाता है।
Data Communication:
इसमें Data को समझा और Devices के बीच Share किया जाता है।
 
2) Data Transmission: 
केवल Data Transfer करने के बारे में।
Data Communication:
इसमें Data को Transfer करना तथा उसे समझना शामिल है।

3) Data Transmission:
यह One-way हो सकता है।
Data Communication: 
आमतौर पर Two-way, जिसमें Data आगे-पीछे होता रहता है।

4) Data Transmission: 
केवल Data को भेजना है।
Data Communication: 
यह सुनिश्चित करना है कि Data share किया जा चुका है और सही तरीके से समझा गया।

5) Data Transmission:
यह सरल है क्योंकि यह केवल Data भेजने के विषय में है ।
Data Communication:
यह ज्यादा जटिल है क्योंकि इसमें यह सुनिश्चित किया जाता है कि सूचनाओं को सही तरीके से Share किया गया है।

6) Data Transmission:
इसमें कोई विशेष Rules या Protocols उपयोग नहीं किया जाता है।
Data Communication:
Data को सही ढंग से भेजने के लिए Rules या Protocols उपयोग करते हैं।


7) Data Transmission: 
Data में Errors को ठीक नहीं करते है।
Data Communication:
Errors को ढूंढने और सही करने का प्रयास किया जाता है।