What is SQL in Hindi - SQL क्या है

SQL का पूरा नाम Structured Query Language है यह एक Programming Language है जिसका प्रयोग एक Relational Database में Data को Manage और Manipulate करने के लिए किया जाता है।

SQL का ज्यादा Use Database System जैसे MySQL, Oracle और SQL Server मे होता है SQL का प्रयोग Database को बनाने, सुधारने साथ ही साथ Data को प्राप्त करने, और Manage करने के लिए होता है।

History of SQL in Hindi - SQL का इतिहास

SQL पहली बार 1970 दशक मे IBM Researcher Donald Chamberlin और Raymond Boyce द्वारा विकसित किया गया उस समय वे IBM के Experimental Database System R जो IBM द्वारा Develop किया गया था Project पर कार्य कर रहे थे। 

SQL को वास्तविक रूप मे SEQUEL (Structured English Query Language) के नाम से जाना जाता था बाद मे Trademark Issue के कारण उसका नाम बदलकर SQL रखा गया। 1986 मे SQL को American National Standards Institute(ANSI) द्वारा Adopt किया गया बाद में 1987 में SQL को ISO(International Organization for Standardization) द्वारा Adopt किया गया।

चुकि SQL नए नए Features, Capabilities के साथ बढ़ते जा रहे है साथ ही वह Multimedia Data, Spatial Data, XML Data को भी Support करता है इसलिए SQL आज वृहद रूप से Industry, Academi आदि मे Use किया जाता है।

How Does SQL Work in Hindi - SQL कैसे कार्य करता है

SQL निम्न Steps में कार्य करते है

Creation of Database

सबसे पहले SQL में एक Database का निर्माण किया जाता है Database कई Tables का Collections है जिसमे Data को संगठित तरीके से Store किया जाता है

Design of Table

जब हम Database का निर्माण कर लेते है तब हमे उस Database के अंदर टेबल्स बनाने होते है Table के अंदर Data Rows और Columns में संगठित होते है प्रत्येक Table का Unique Name होता है और प्रत्येक Column के विशेष Data Types होते है

Inserting Data

Table बनने के बाद उसमे Insert Statement की मदद से Data Insert करना पड़ता है आप Table के एक Column या कई Columns मे एक साथ Data Insert कर सकतें है

Retrieving Data

Table से Data प्राप्त करने के लिए Select Statement का उपयोग किया जाता है डाटा प्राप्त करने के लिए आप उस विशेष कॉलम का नाम दे सकते हैं या Condition लगाकर डाटा को Filter कर सकते हैं

Updating Data

Table में Data को Update करने के लिए Update Statement का प्रयोग किया जाता है आप किसी विशेष Column के Data को Update कर सकते हैं या Column में New Value Set कर सकतें है

Deleting Data

यदि आप किसी Table से Data को Delete करना चाहते हैं तो Delete Statement का प्रयोग कर सकते है Table के किसी Row या Column के Data को या पूरे Table की Data को आप Delete कर सकतें है

Creating Relationship

SQLआपको टेबल के बीच Relationship बनाने की अनुमति देते हैं

Why is SQL Important in Hindi - SQL क्यों महत्वपूर्ण है

SQL क्यों इतना महत्त्वपूर्ण है इसके निम्न कारण या उपयोग है 

Data Manipulation

SQL का प्रयोग व्यापक रूप से Relational Database को Manage करने के लिए होता है यह Users को Database में Data को Create, Read, Update और Delete करने की अनुमति देता है जोकि बड़ी मात्रा में डाटा को Manage तथा Oraganize करने के लिए आवश्यक है

Flexibility

SQL को कई विभिन्न प्रकार के Database जैसे Oracle, MySQL, Microsoft SQL Server के साथ उपयोग किया जा सकता है

Querying

SQL Users को Database से Data को प्राप्त करने के लिए कई प्रकार के Query Command को Use करने की अनुमति देता है ताकि Users Exact Information को प्राप्त कर सके जो उसे डेटाबेस से चाहिए यह सुविधा Users को Data के Analysis और Decision लेने के लिए बेहतर साबित होता है

Analysis

SQL Data के Analysis के लिए आवश्यक है क्योंकि यह Users को Data को Manipulate, और Transform करने के लिए कई तरीके जैसे Sorting, Filtering, Aggregating प्रदान करता है जो कि Data Scientists, Analysts और Business Intelligence Professional के लिए Powerful Tool बनाता है

Integration

SQL अन्य Programming Languages और Tools के साथ Integrated हो सकते हैं।

Features of SQL in Hindi - SQL की विशेषताएं

SQL के कुछ मुख्य Features निम्न है
Data Definition Language (DDL)
SQL Users को DDL Commands का प्रयोग करके Database के Structure को Define और Modify करने की अनुमति देता है Users Tables को Create, Alter तथा Drop कर सकता है।
 

Data Manipulation Language (DML)

SQL Users को DML Commands Select, Insert, Update और Delete प्रदान करता है जिसकी मदद से Users Database में संग्रहित Data को Manipulate कर सकता है

Query Language

SQL एक Powerful Query Language है जो Users को कुछ Criteria Set करते हुए Database से Data प्राप्त करने की अनुमति देता है Users Select Statement का प्रयोग कर Database से डाटा प्राप्त कर सकता है और विभिन्न Functions Operators लगाकर Result को Manipulate कर सकता है

Transaction

SQL Transaction को Support करता है जिससे एक User किसी कार्य के Single Unit मे कई Database Operations का समूह बना सकता है Transaction यह सुनिश्चित करता है की सभी Operations सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है या कोई Error आने पर वह Operations Cancel होकर पुनः ज्यो कि त्यों हो गई है

Join

SQL Users को विभिन्न प्रकार के Join Operations प्रदान करते है जिससे User कई Tables के Data को उससे सम्बन्धित Columns के आधार पर Combine कर सकता है

Security

SQL में पहले से Security रहती है जिससे Users Database के Access को Control कर सकते है Users Rules तथा Assign Permission बनाकर Tables, Views तथा अन्य Database Object के Access को Control कर सकते है।

Advantage of SQL in Hindi - SQL के फायदे

SQL को Use करने के कई Advantage है जिसमे से कुछ निम्न है

Easy to Learn

SQL के Syntax समझने तथा सीखने मे सरल और सहज है जिससे यह Beginners और Experinced दोनों के लिए उपयोगी हो जाता है

Versatility

SQL का उपयोग व्यापक प्रकार के Application और Database जैसे SQL Server, Oracle, MySQL के Data को Manage और Manipulate करने के लिए प्रयोग मे आता है अतः SQL का यह गुण(Versatility) उसे कई Industries में Data को Manage करने के लिए लोकप्रिय Choice बनाता है

Scalibility

SQL बड़ी मात्रा मे Data को Handle करने के लिए Design किया गया है जो की बढ़ते हुए Data Sets को Manage करने के लिए एक लोकप्रिय समाधान है

Security

SQL में पहले से कई Security Features जैसे Data Access Control, Encryption होते है जो Data को Unauthorized Access से Secure करता है

Standardization

SQL व्यापक रूप से Accept किया जाने वाला Standard Language है जिसका प्रयोग Database को जांच करने और Manage करने मे यह सुनिश्चित करते हुए होता है की SQL सभी System और Tools में Compatible है

Speed

SQL Users को बड़ी तेजी और प्रभावशाली ढंग से बड़ी मात्रा में Data प्राप्त करने ,सुधारने और Store करने की अनुमति देता है 

Portability

SQL को आप कहीं से भी जैसे लैपटॉप, PCs, Server, MOBILE से जिसमे विभिन्न Operating System जैसे Windows, Linux, Mac, आदि मे Use कर सकते है इसके इस गुण के कारण इसे व्यापक रूप से उपयोग में लाए जाते है।

Disadvantage of SQL in Hindi - SQL के नुकसान

SQL एक प्रसिद्ध Programming Languages है जो Relational Database Management System में Use किए जाते है जहां SQL के अपने Advantages हैं वहीं उसके Disadvantages भी है जो निम्न है।
 

Difficult to Learn for beginners

SQL उन Beginners के लिए सीखना कठिन हो सकता है जिसे Programming का ज्ञान नही Syntax को समझना और Relational Database के साथ कार्य करने के लिए उसके Concept को जानने के लिए समय लेता है

Limited Functionality

SQL का प्राथमिक Use Relational Database में Data के Query और Manipulate के लिए होता है यह जटिल Data Structure को Handle करने और Advanced Data Analysis को Perform करने के लिए Suitable नही है

Scalability

यद्यपि SQL Database Scalable हैं तब भी यह बड़ी मात्रा मे Data या जटिल Queries को Deal करने के लिए यह धीमा और अपर्याप्त हो जाता है

Maintenance

SQL में Optimal Performance जैसे Indexing, Backup and Recovery, Data Migration को बनाए रखने के लिए SQL Database को नियमित रूप से Maintain करने की जरुरत होती है जो की समय लेने वाला होता है और इस कार्य के लिए विशेष Knowledge और Resources की आवश्यकता होती है

Difference between SQL And MySQL in Hindi - SQL और MySQL में अंतर

1)
SQL एक Programming Language हैं जिसका प्रयोग विभिन्न Database Management System जिसमे MySQL भी शामिल है के लिए Use किया जाता है।
MySQL एक विशेष Database Management System है जो SQL को अपने Primary Language के रूप में इस्तेमाल करता है।

2)
SQL Open Source है अर्थात इसका उपयोग कोई भी स्वतंत्र रूप से कर सकता है।
MySQL Open Source नही है इस Oracle Corporation का स्वामित्व है यद्यपि MySQL Version का Open Source भी है जो MariaDB नाम से जाना जाता है।

3)
SQL Use करने के लिए Free है।
MySQL Use करने Free तथा Paid version के साथ है।

4)
SQL एक ऐसा Language है जो व्यापक रूप से कई Plateforms और Languages को Support करता है
MySQL शुरूवात मे Linux और Unix आधारित Systems में Use होता था यद्यपि यह Windows में भी यूज होता है।

5)
SQL का Performances कई Factors जैसे Database का आकार, Queries की जटिलता, Hardware तथा Software जो System में RUN हो रहे है आदि पर निर्भर करता है।
MySQL को तेज और प्रभावशाली रूप से कार्य करने के लिए Design किया गया है जो High Performance Application के लिए उपयुक्त है।

 Related Posts
> SQL में Database, Create, Alter, Show Use और Drop करना
> SQL में Data Types की सम्पूर्ण जानकारी
> SQL में Table Create, Alter, Drop और Constraints की संपूर्ण जानकारी
> SQL मे DDL, DML, DCL, TCL और DQL Commands को जाने
> Insert, Select, Update, Delete (All DML commands) in MySQL & SQL
> SQL Operators की संपूर्ण जानकारी 
> SQL में Joins और Union Clause तथा उनके प्रकारों की सम्पूर्ण जा
नकारी