What is RDBMS in Hindi - RDBMS क्या है

RDBMS का पूरा नाम Relational Database Management System है यह Database Management System का एक प्रकार है जो Data Management के Relational Model पर आधारित है।

RDBMS मे Data Table मे Store मे किया जाता है जो सामान्य Field या Keys के आधार पर एक दूसरे से जुड़े होते है RDBMS यह सुनिश्चित करने के लिए Design किए गए होते है कि Data Accurate Consistent हो और आसानी से प्राप्त तथा Manipulate किया जा सके। 

यह User को Table बनाने, Modify करने उनके बीच Relationship बनाने और विशेष Information को प्राप्त करने के लिए Tools प्रदान करते है RDBMS को व्यापक रूप कई Industries जैसे Finance, Healthcare, Retails, E-commerce में Use किए जाते है


Features of RDBMS in Hindi - RDBMS की विशेषताएं

RDBMS के मुख्य Features निम्न है

Relational Model

RDBMS Data के Relational Model पर आधारित है जहां पर डाटा को Table मे संगठित किया जाता है इसमें Table Spreadsheet के समान दिखाई देता है।

Data Accuracy

RDBMS Data को Accurate रखने मे Help करता है तथा यह सुनिश्चित करता है कि Information का प्रत्येक भाग Unique है तथा यह Information के अन्य भाग से Logical तरीके से संबन्धित है।

SQL

RDBMS Data के साथ कार्य करने के लिए SQL (Structure Query Language) का प्रयोग करता है जिसकी मदद से Data को प्राप्त तथा Manipulate किया जा सकता है।

Scalibility

RDBMS मे Scalibility अर्थात बड़े होने का गुण है जिससे इसमे और अधिक Computers को Add करके ज्यादा Data को Hold करवा सकते है अतः RDBMD उन Applications कर लिए अच्छा है जिनका Size बड़ा या अलग अलग है।

Concurrent Access

RDBMS Data के Concurrent Access को Support करता है अर्थात इसमे कई Users एक साथ बिना एक दूसरे को प्रभावित किए Data को Access और Modify कर सकते है।

ACID

RDBMS यह सुनिश्चित करते हुए कि Data हमेशा सही रहे कुछ नियमों का पालन करते हैं जिसे ACID(Automicity Consistency Isolation and Durability) कहते हैं भले ही कई यूजर एक समय में System का उपयोग कर रहे हो।

Security

RDBMS Data को Secure करता है यह सुनिश्चित करते हुए कि केवल सही व्यक्ति ही Data को Access कर सके इस कार्य के लिए वह कई Security Features जैसे Access Control, Encryption, और Authentication प्रदान करता है ताकि Data को Unauthrized Access से रोका जा सके

Backup and Recovery

RDBMS Data की एक Copy Backup के रूप मे रखती है ताकि यदि अचानक से Computer खराब हो जाए या Data Loss हो जाए तो उस स्थिति में Data को Recover किया जा सकता है।

How Data Organized in RDBMS in Hindi - RDBMS में डाटा कैसे संगठित होते है

Relational Database Management System मे Data, Tables या Relations में संगठित(Organized) होता है प्रत्येक Table Rows और Columns से मिलकर बने होते हैं जहां प्रत्येक Row Unique Record या Tuple को प्रदर्शित करते हैं तथा प्रत्येक Column एक विशेष Attribute या Field को प्रदर्शित करता है।

Tables एक दूसरे से Key के द्वारा संबंधित होते हैं जो प्रत्येक Reocord का Unique Identifier है एक Primary Key Table मे प्रत्येक Record का Unique Identifier होता है जो दूसरे Table के Record से Link होने के लिए प्रयोग किया जाता है।

इसके अतिरिक्त Tables के बीच भी एक दूसरे के साथ Foreign Key माध्यम से Relationships होते है यह Foreign एक Table मे Attribute होते है जो अन्य Table के Primary Key को Refer करते है या Primary Key के रुप मे होते है। 

अतः इस प्रकार के Relationship बनाकर Data को कई Tables से Access और Organized किया जा सकता है अतः RDBMS को Relational Model का प्रयोग करके Organized किया जा सकता है
Example

उपरोक्त Image में STUDENT और COURSE दो Entity या Table है जिसमे SID और COURSEID दो Primary Keys है जो Unique है जिनके द्वारा STUDENT Table में Name तथा COURSE Table में COURSE NAME के Data को Access किया जा सकता है।

 ये दोनो Primary Keys Relation Table में जाकर Foregn Keys बन जाते है जिसकी मदद से दोनो Table (STUDENT और COURSE) के Data को Access किया जाता है।


Components of RDBMS in Hindi - RDBMS के अवयव

RDBMS के मुख्य Components निम्न है

Table

Tables RDBMS का Primary Component हैं जिसमे Data को Structured Format में Rows और Columns में Store करते है जहां प्रत्येक Row Individual Records को प्रदर्शित करता है तथा प्रत्येक Column उन Records के Attribute को प्रदर्शित करता है प्रत्येक Column का Unique Name होता है जिसका उपयोग एक विशेष Data Type के Data को Store करने मे होता है।

Columns Name

Table मे Column को Field के नाम से भी जाना जाता है जो Table का Vertical Component है प्रत्येक Column का Unique नाम और Data Type होता है जो उनमें Store होने वाले Data के प्रकार को निर्धारित करता है।

Records

RDBMS में Records को Tubles या Rows के नाम से भी जाना जाता है जो एक Table के Data के Set से संबन्धित होता है प्रत्येक Record को Uniquely एक Key के द्वारा पहचाना जाता है जिसे Primary Key कहते है Database System मे Records Table में संगठित होते है जो एक जैसे Data Type के समूह के रुप मे एक साथ होते है।

Domain

RDBMS में एक Domain Table में एक Column के Data Type, Lenght और एक Column के अन्य Constraint को परिभाषित करते है उदाहरण के लिए Date Column के लिए Specify किया गया Domain "YY-MM-DD" हैं।

अब Date की Value Date Column में उसी Date Format में Store की जाएगी Name Column के लिए Specify किया गया Domain String है अब उस Name Column में String Value ही Store की जायेगी साथ ही ये Value निर्धारित किए गए Length के आधार पर Store होगा
 

Schema and Instance

RDBMS में Schema Database के Logical Structure को Refer करता है
यह विभिन्न Tables के बीच Relationships तथा Data कैसे Organize होगा यह Define करता है। 

Schema में Column के Names, DataTypes, प्रत्येक Table के Primary और Foreign Keys तथा Data मे लागू होने वाले कोई भी Constraint या Rules शामिल होते है।

दूसरे तरफ Instance Data का Sets होता है जो Schema के अनुसार होता है यह वास्तव मे Database में Store होने वाले Data है।

Key

RDBMS में Key Table के एक या एक से अधिक Columns का Set होता है जिसके द्वारा Records को Uniqely पहचाना जाता है वास्तव में RDBMS मे Key महत्त्वपूर्ण होते है जिसके द्वारा Data को प्रभावशाली तरीके से प्राप्त किया जाता है। 

RDBMS में कई प्रकार के Keys जैसे Primary Key, Foreign Key, Candidate Key, Super Key, Alternate Key आदि होते हैं।

Other Components of RDBMS in Hindi 

Data Types 

RDBMS मे कई प्रकार के Data Types जैसे char,integer, decimal, varchar, date, time, boolean आदि जिसका प्रयोग Table में Store किए गए Values के Data Type निर्धारित करने के लिए किया जाता है।

Relationships

RDBMS में Relationships Use होने वाले Tables के बीच Associations(संगठन) को बताता है RDBMS मे पाए जाने वाले Relationships निम्न है
One to One Relationship
One to Many Relationship
Many to Many Relationship

Indexes

Indexes का प्रयोग Queries के Performance को Improve करने के लिए किया जाता है यह आपको किसी Database के Table में किसी विशेष Record को तेजी से प्राप्त करने की अनुमति देता है इससे User का समय बच जाता है।

Views

Views Virtual Table है जो एक या एक से अधिक Tables के Data पर आधारित है यह User को Database में पूरे Table को Access किए बिना वांछित Data के Subset को Access करने की अनुमति देता है।

Layers of RDBMS

RDBMS में कई Layers शामिल है और प्रत्येक Layer Data को Manage करने के विभिन्न पहलू के लिए जिम्मेदार है इसमें कुछ सामान्य Layers निम्न है।

Physical Layer

यह Layer Hard Drive पर Data के Physical Storage के लिए जिम्मेदार है यह System File के साथ Interact करता है और System Files तथा Data Store के लिए प्रयुक्त Disk Blocks का Manage करता है।

Query Layers

यह Layer SQL Queries को Low Level मे Translate करने के लिए जिम्मेदार होते है Low Level में Translate होने के बाद उसे Physical Layer द्वारा Execute किया जाता है यह Queries के Performance को Improve करने के लिए भी मददगार है।

Transaction Management

यह Layer Transaction के ACID Properties को सुनिश्चित करने के लिए भी जिम्मेदार है यह Transaction के Starting, Commiting और Rolling Back को Manage करता है।

Access Control Layer

यह Database के Access Control के लिए जिम्मेदार है यह Users के Accounts को Manage करने के लिए Permission देने के लिए और Authentication के लिए Use किया जाता है।

Concurrency Control Layer

यह Layer यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होता है कि कई Users एक साथ एक समय में बिना अन्य को प्रभावित किए Database को Access कर सके यह Locks को Manage करता तथा यह सुनिश्चित करता है कि Transaction एक समान क्रम में Execute किया जा सके।

Metadata Layer

यह Layer Database के बारे में Information जैसे Table और Columns Name, Data Type और Constraint को Manage करने के लिए जिम्मेदार होते है यह Database में Data के Statistics को भी Store करता है जिसका उपयोग Query को Optimize करने के लिए किया जाता है।

Use of RDBMS in Hindi - RDBMS के उपयोग

RDBMS एक प्रकार का Software है जिसका प्रयोग बड़ी मात्रा मे Structured Data को Manage और Organize करने मे होता है RDBMS का उपयोग क प्रकार के Applications मे होते है जो निम्न है।

Business Applications

RDBMS का प्रयोग Business Applications मे Customers, Products, Transactions, और Business Process से संबंधित डाटा को व्यवस्थित और विश्लेषित करने के लिए किया जाता है। 

Business Applications के उदाहरण मे शामिल है Enterprises Resources Planning (ERP) System, Customer Relationship Management (CRM) System, और Supply Chain Management System

Financial Application

RDBMS का प्रयोग Financial Application में Balance sheets, Income Statement और Cash Flow Statement से संबंधित डाटा को व्यवस्थित और विश्लेषित करने के लिए किया जाता है।

Financial Applications के उदाहरण मे शामिल है Accounting Software, Financial Reporting System और Investment Analysis Tools

Healthcare Applications

RDBMS का प्रयोग Healthcare Application में Patient Data, Medical Records और Clinical Data से संबंधित डाटा को व्यवस्थित और विश्लेषित करने के लिए किया जाता है।

Healthcare Applications के उदाहरण मे शामिल है Electronic Health Record (EHR) System, Clinical Decision Support Systems और Medical Research Database

Government Applications

RDBMS का प्रयोग Government Application में Census Data, Tax Collections, Crime Statistics से संबंधित डाटा को व्यवस्थित और विश्लेषित करने के लिए किया जाता है। 

Government Applications के उदाहरण मे शामिल है Public Adminstrator Systems, Statistical Database और Regulatory Compliance Systems

Disadvantage of RDBMS in Hindi 

RDBMS के निम्न नुकसान है

High Cost

अन्य Database Management की अपेक्षा RDBMS को Purchase करना, Maintain करना और Configure खर्चीला हो सकता है यह ऐसे Organization के लिए महंगा पड़ता है 

जहां पर Enterprise Level के System Use होते है क्योंकि इन्हे Commercial RDBMS Product जैसे Oracle, Microsoft SQL Server के लिए उच्च लाइसेंस fees तथा Database को Run करने के लिए आवश्यक Hardware और Software का अतिरिक्त खर्चा होता है।

Complexity

RDBMS को Design तथा Manage करना जटिल है जिसके लिए विशेष Knowledge और Training की जरुरत पड़ती है RDBMS की जटिलता के कारण इसे छोटे Organization या बिना IT Resources वालो के लिए Use करना कठिन हो जाता है साथ ही RDBMS की Complexity के करना

Limited Flexibility

RDBMS System में Structured Data को पहले से Defined Columns और DataType के साथ Tables मे Store करने के लिए Design किया गया है इसका अर्थ यह है जब अन्य प्रकार के Database जिसमे Unstructured Data जैसे Text, Image, Video को Handle करना होता है तब RDBMS कम Flexible होते है।

Limited Scalibility

यद्यपि RDBMS System Scalable है परंतु उनके द्वारा कितना Data Use होगा उसकी सीमाएं है जैसे ही Data की मात्रा बढ़ती है System का Performance Degrade हो जाता है।

जिसके लिए अतिरिक्त Hardware और Software Upgrade करने की जरुरत है
Difficulty with Distributed Data
जब Data अलग अलग Data Centers या कई Server में होते है तब RDBMS System द्वारा इस प्रकार के Data को Manage करना कठिन हो जाता है।

Single Point of Failure

RDBMS मे Single Point of Failure में उस Component या Element का Fail हो जाना है जिसके कारण पूरा System Fail हो जाता है या अनुपलब्ध हो जाता है जिससे Data के Loss होने और System के Downtime हो जानें का खतरा बढ़ जाता है।

इस प्रकार के Failure से Database को Access करना कठिन होता है Productivity, Revenue, Customer Satisfaction में बड़ा ही Loss होता है RDBMS मे कई Components जैसे Hardware, Software, Network, Power आदि शामिल है जिसमे Single Point of Failure हो सकते है

Difference between RDBMS and DBMS in Hindi - RDBMS और DBMS में अंतर

1)
DBMS का पूरा नाम Database Management System है
RDBMS का पूरा नाम Relational Database Management System है

2)
DBMS Programs का एक Collection है जो लोगों को Database को Manage करने की सुविधा देता है
RDBMS DBMS का एक प्रकार है जो Table को Relation के साथ Use करते हुए Structure तरीके से Data को Manage करने की सुविधा देते है
  
3)
DBMS में Information File में संगठित होते है और उसे Structure तरीके से संगठित करने का कोई विशेष तरीका नहीं होता है 
RDBMS मे Information Table मे संगठित होते है प्रत्येक Table मे रोज और Columns शामिल होते है

4) 
DBMS का Use छोटे संगठन के लिए किया जाता है क्योंकि यह कम Data को ही Handle करता है 
RDBMS का Use बड़े बड़े संगठन के लिए किया जाता है क्योंकि यह अत्याधिक मात्रा में Data को ही Handle करता है 

5) 
DBMS में कम Hardware तथा Software की जरूरत होती है

RDBMS में ज्यादा Hardware तथा Software की जरूरत होती है

6) 
DBMS Single User को Support करता है
RDBMS Multiple User को Support करता है

7) 
DBMS में Data के बीच किसी Relation की जरुरत नही होती
RDBMS मे Data Table में Store करते है तथा उनके बीच Relation होते है