What is Computer in Hindi - कंप्यूटर क्या है 

Computer एक Electronic Device और Digital Machine है जिसका कार्य User से Data प्राप्त करना, उसे Process करना और User के समझ आने योग्य भाषा मे Result या Output को User के समक्ष प्रस्तुत करना है Computer इस कार्य को बड़ी तेजी और पूरी शुद्धता से बिना गलती के करता है।

Computer बिना Program(निर्देशों के समूह) के कुछ नहीं कर सकता ये निर्देश Binary Form (0 या 1) में होते है जिसे Computer आसानी से समझकर तथा इन्ही निर्देशों के नियंत्रण मे होकर हमारे कार्यों को संचालित करता है

Meaning of Computer in Hindi -  कम्प्यूटर का अर्थ

Computer शब्द Latin Word "computerae" से आया है जिसका अर्थ है गणना(Calculate)करना वास्तव मे Computer बनाने का मुख्य उद्देश्य गणना करने वाला Machine बनाना था लेकिन आज Computer केवल गणना कार्य तक ही सीमित नहीं है बल्कि वह हर क्षेत्रों मे समान रुप से उपयोगी है 

Full Form of Computer in Hindi - कंप्यूटर का पूरा नाम

Computer शब्द का Full Form जो ज्यादातर Use किया जाता है वह है "Common Operating Machine Purposely Used for Techanical and Educational Research" 

यह Full Form Computer को पूरी तरह Defined नही करता Computer के आविष्कार के शुरुवाती समयों में इसका प्रयोग Scientific और Military Research के लिए किया जाता था परंतु आज Computer का उपयोग हर क्षेत्रों मे व्यापक रूप से बढ़ गया है ।

अतः Machine को Computer नाम देना उसके उद्देश्य अर्थात बड़ी मात्रा में Data को Process और Compute (गणना) करना को बताता है न कि उसके उपयोग को
इसे भी पढ़े👇

Full Form of Computer in Details

C     Common(सामान्य रूप से)
O     Operating(संचालित)
M     Machine (मशीन)
P      Particularly(विशेष रूप से)
U      Used for(इस्तेमाल के लिए)
T      Technological(तकनीकी)
E      Educational(शैक्षिक)
R      Research(अनुसंधान)

Definition of Computer in Hindi - कंप्यूटर की परिभाषा

"Computer एक Electronic Machine है जो उसे एक Software द्वारा दिए गए Instructions के आधार पर Data को Store(संग्रहण), Process (प्रक्रिया) तथा Retrieve(प्राप्त) करता है"

How Does Computer Work in Hindi -  कंप्यूटर कैसे कार्य करता है 

Computer एक Machine है जो किसी भी कार्य को करने के लिए Software Programs द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुसरण करता है।

ये Programs जो कि निर्देशों का समूह होता है किसी High Level Language (उच्च स्तरीय भाषा) मे लिखा होता है इस भाषा को  कंप्यूटर नहीं समझता अतः इसे Operating System द्वारा(Compiler और Interpreter की मदद से) कंप्यूटर के समझ आने योग्य भाषा जिसे Low Level Language (निम्न स्तरीय भाषा) या Machine Language (0 या 1) कहते है, मे Translate किया जाता है।

 जब एक व्यक्ति द्वारा कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है तथा Keyboard और Mouse  की सहायता से Computer  को यह बताता है उसे क्या करना है तब Computer का Brain जिसे CPU कहते है Software Programs या निर्देशों के समूह (Set of Instructions) का अनुसरण करते हुए User द्वारा बताए गए कार्य को करता है।

वास्तव में ये निर्देशो का समूह CPU को यह बताता है कि User के कार्य को कैसे करना है और Memory या Hard Disk में उपस्थित Information के साथ क्या करना है एक बार CPU Information के साथ कार्य करना समाप्त कर देता है।

उसके बाद Information को Memory में Store करता है या User को Monitor Screen पर दिखाता है या Paper पर Print करवाता है Computer एक जटिल Machine है जिसके कई Parts होते है और ये सारे Parts मिलकर कार्य करते है 

Characteristic of Computer in Hindi-  कम्प्यूटर की विशेषताएं

Computer की कई विशेषताएं है जो उसके कार्यों और क्षमताओं को निर्धारित करता है इसमें से कुछ महत्पूर्ण विशेषताएं निम्न है

Speed(गति)

Computer किसी भी प्रकार के कार्य को बड़ी तेजी से करता है वह एक Second में लाखों गणनाएं कर सकता है क्योंकि Computer कई लाख Instructions को एक Second में Process करता है।

 जिस कार्य को करने के लिए मनुष्य को कई दिन या महीने लग जाए उसी कार्य को Computer कुछ Seconds में ही करने की क्षमता रखता है

Accuracy (शुद्धता)

Computer तेज गति से कार्य करने के साथ अपनी Accuracy को भी बना के रखता है वह ऐसे कार्य को करने के लिए बेहतर है जिसमे High Accuracy की जरुरत होती है क्योंकि Computer बिना किसी गलती के 100% Accuracy के साथ अपना कार्य करता है।

 यदि Input किया गया Data गलत है तभी उसका Output या Result गलत हो सकता है या Computer निर्माणकर्ताओं द्वारा Computer मे गलत Programming होने से गलत Output प्राप्त हो सकता है लेकिन Computer स्वयं से गलती नही करता है

Versatility (सार्वभौमिकता)

Computer केवल एक कार्य करने तक सीमित नहीं है लेकिन यह बडे़ स्तर मे हर प्रकार के क्षेत्रों में समान रुप से उपयोग मे लाया जाता है।

इसका यही गुण Versatility कहलाता है यह कई उदेश्यों जैसे Word Processing, Accounting, Graphic Design, Programming, Editing, Gaming, Data Analysis आदि के लिए प्रयोग मे लाए जाते है 

High Storage Capacity (उच्च संग्रहण क्षमता)

Computer के पास बहुत अत्याधिक मात्रा में Data Store करने की क्षमता होती है Computer छोटे छोटे Storage Devices में अरबों, खरबों और उससे ज्यादा Data Store करते है ये Data कुछ भी हो सकते है जैसे Text File, Audio, Video, Images आदि जिसे हम कभी भी कुछ Seconds में ही प्राप्त कर सकते है

Diligence (कर्मठता)

Computer लगातर कई घंटे बिना गलती के कार्य करता है वह मनुष्य के समान किसी कार्य को करने के लिए उबाऊ या बोझिल महसूस नही करता अपनी एकाग्रता मे कमी लाए बिना पूरी शुद्धता के साथ कार्य करने की क्षमता Diligence कहलाता है जो Computer का एक महत्वपूर्ण गुण है

Reliability (विश्वसनीयता)

Computer पर हमारे कार्यों को बिना गलती के पूरा करने मे विश्वसनीय है जब Computer में Data Input किया जाता है तब Computer उस Data को Process करने और सही Result देने मे मनुष्य की अपेक्षा ज्यादा भरोसेमंद है इसलिए मनुष्य अपने कार्यों के लिए Computer पर ज्यादा निर्भर है

Multitasking(बहुकार्य)

Computer एक समय में कई कार्यों को करने मे सक्षम है इसकी यह Ability User को एक समय में कई Programs को Run करने और कई Task को Perform करने की अनुमति देते है इससे User का समय बचता है उसे एक कार्य के पूरा होने और दूसरे कार्य के शुरू होने के लिए Wait नही करना पड़ता 

Automation(स्वचालन)

Computer का Automation गुण Computer System की ऐसी योग्यता है जिसमे Computer बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के स्वत: ही कार्य करता है जिससे मनुष्य का समय और श्रम की बचत होती है उसे Computer को कार्य करवाने के लिए हर समय उपस्थित रहना जरूरी नही है इससे Computer की कार्यक्षमता बढ़ती है

Scalability (विस्तारक्षमता)

User की आवश्यकता या कार्यभार के आधार पर Computer की क्षमता को बढ़ाया या घटाया तथा उसे विस्तारित या सीमित किया जा सकता है Computer में अतिरिक्त Hardware, Software जोड़कर उससे बडे़ बड़े जटिल कार्य करवाए जा सकते है 

Security (सुरक्षा)

Computer User के Data की सुरक्षा के लिए भी जिम्मेदार है Computer User के Data को अनाधिकृत Access से बचाने के लिए या उसे Misuse होने से रोकने के लिए Encryption, Authentication, जैसे Security Features प्रदान करता है Encryption से User के Data को अन्य लोगो से छुपा दिया जाता है तथा Authentication से अधिकृत User ही Data को Access कर पाते है 

User-friendly interface(उपयोगकर्ता अनुकूल इंटरफेस)

Computer अपने User को कार्य करने के लिए एक सरल Interface प्रदान करता है जिससे कोई भी Computer का उपयोग बड़ी आसानी से से कर लेता है भले ही उसे Computer के बारे में ज्यादा ज्ञान नही Computer के User Friendly गुण के कारण इसे हर प्रकार के लोगों द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए बहुतायत से प्रयोग मे लाया जा रहा है

Connectivity(संयोजकता)

Computer में Connectivity का गुण है जिसके कारण उसे अन्य Computers से Connect कर बड़े या छोटे स्तर पर Network का निर्माण कर उनके बीच Data का आदान प्रदान किया जा सकता है इस गुण के कारण User Data को 
दुनियां के किसी भी छोर मे उपस्थित Computer से Data को अपने Computer में प्राप्त कर सकता है

Flexibility (लचीलापन)

Computer बहुत ही Flexible है जिसके कारण इसमें साधारण कार्य या जटिल कार्य कुछ भी कर सकते है यह हर प्रकार के User द्वारा उनकी आवश्यकतानुसार कार्यों को करने मे सक्षम है इसमें नए नए कार्य करवाने के लिए Computer को आसानी से  Reprogrammed किया जा सकता है

Consistency(स्थिरता)

Computer System कई घंटे, कई दिन, कई महीने, कई साल तक लगातार बिना गलती के कार्य करने की क्षमता रखता है Computer को एक हो प्रकार का Data कई बार देने पर उनके Result हर बार एक जैसे होते है,

कोई भी मनुष्य लगातार इतने लंबे समय तक कार्य करके Accurate Result नही दे सकता उसके अपने कार्य करने की सीमाएं है लेकिन Computer अपने कार्यक्षमता मे असीमित है

Limitations of Computer in Hindi - कंप्यूटर की सीमाएं

Computer के कई प्रभावशाली गुण है जिसके कारण इसका उपयोग व्यापक रुप से किया जाता है लेकिन Computer की अपनी Limitations है जो निम्न है

Lack of Intelligence (बुद्धिमता की कमी)

Computer अपने कार्यों के लिए पूरी तरह User के Instructions पर निर्भर करता है यदि उसे गलत Instruction दिया जाए तो गलत Result प्राप्त होगा ऐसा इसलिए है क्योंकि Computer के पास मनुष्य के समान Intelligence नही है।

यदि Computer को किसी विशेष Situation के लिए Programmed नही किया गया तब वह उस Situation में कभी कार्य नही कर पायेगा उसे हर Situation में कार्य करने के लिए Instructions की जरुरत है 

Lack of Common Sense(सामान्य ज्ञान की कमी)

मनुष्य कई चीजों को अपने अनुभव या परिस्थिति के आधार पर समझ जाता है और निर्णय ले पाता है लेकिन Computer के साथ ऐसा नहीं है वह किसी भी चीज को समझने और निर्णय लेने में पूर्णत: अक्षम है वह हर बात और हर चीजों के लिए Instructions पर आश्रित है

Unable to Self Protection(आत्मरक्षा करने मे असमर्थ)

Computer जो की एक Physical Machine है वह अन्य जीवित प्राणियो के समान स्वयं को सुरक्षित करने मे असमर्थ है Computer की Security के लिए उसमे कई Security Software जैसे Firewall, Antivirus आदि का Use किया जाता है जिसके Configuration या Setup के लिए वह मनुष्य पर ही आश्रित है 

No Feelings(कोई भावना नही)

Computer किसी भी चीज को महसुस नही कर सकता है Computer के पास कोई Feelings, Emotions नही होते है वह अच्छी या बुरी चीजों के बीच कोई अंतर नही कर सकता

Lack of Learning Power(सीखने की शक्ति की कमी)

मनुष्य यदि एक कार्य को बार बार करे तो वह उस कार्य को सीख जाता है लेकिन Computer के साथ ऐसा नहीं है एक ही कार्य को Computer में बार बार करने पर भी उसे हर बार उसी कार्य को कैसे करना है, क्या करना है इसके लिए उसे पूरा Instructions देना होता है क्योंकि Computer के पास Learning Power नही है

Dependence on electricity(बिजली पर निर्भरता)

Computer एक Machine है जिसे कार्य करने के लिए Electricity की आवश्यकता होती है अगर Electricity न हो तो आप Computer का प्रयोग नहीं कर सकते है भले ही आपको कोई भी Urgent कार्य करना है

 Related Post