Generations of Computer in Hindi -  कंप्यूटर की पीढ़ियां

Computers समय के साथ अपने Development के कई Stages से होकर गया है और हम इस Stage को Generations कहते है Computer के मुख्य 5 Generations है और प्रत्येक Generation ने Computer में बदलाव और उन्नति प्रदान की है
 ये Generations निम्न है

1) First Generation (1946-1959)
2) Second Generation Of Computer (1959-1965)
3) Third Generation of Computer (1965-1971)
4) Fourth Generation of Computer (1971-1980)
5) Fifth Generation (1980-Present)

Technology Used in Different Generations Computer

First Generation of Computer (1946-1959)
Vacuum Tube

Second Generation Of Computer (1959-1965)
Transistor

Third Generation of Computer (1965-1971)
IC(Integrated Circuit)

Fourth Generation of Computer (1971-1980)
Microprocessor

First Generation of Computer in Hindi (1946-1959) - कंप्यूटर की पहली पीढ़ी

Computers के  First Generation की शुरूवात Vacuum Tube के उपयोग के साथ हुई है Vacuum Tube उस समय के Computer के लिए मुख्य Electronic Parts के रुप में था।

इसका प्रयोग Memory तथा CPU (Central Processing Unit) के Circuitry के लिए किया जाता था Vacuum Tube गणना कार्य के लिए आवश्यक Electrical Signals को Amplification और Switching करने की अनुमति देता था वास्तव में First Generation Computer शुरूवात मे बन रहे Electronic Computer को संदर्भित करता है

First Generation के मुख्य Computers

1) ENIAC (Electronic Numerical Integrator and Computer)
2) EDVAC (Electronic Discrete Variable Automatic Computer) 
3) UNIVAC I (Universal Automatic Computer I)  
4) EDSAC(Electronic Delay Storage Automatic Calculator)

Main Features of First Generation Computers in Hindi - कंप्यूटर के पहली पीढ़ी की विशेषताए

1) Vacuum Tube तकनीकी का प्रयोग

2) इस पीढ़ी के Computer का आकार इतना बड़ा होता था कि उसे रखने के लिए पूरा Rooms या Buildings की आवश्यकता होती थी

3) Vacuum Tube अत्याधिक मात्रा में Power Consume करता था जिससे इस पीढ़ी के Computer ज्यादा Tempreture उत्पन्न करते थे Tempreture को Maintain करने के लिए Cooling System जैसे Airconditioners, Fans का प्रयोग किया जाता था

4) इस पीढ़ी के Computer में Programming हेतु Machine Language Use किए जाते थे जिसे Manually Punch Cards या  Paper Tape में Store किए जाते थे

5) इस पीढ़ी के Computer का विकास और रखरखाव काफी खर्चीला होता था

6) इस पीढ़ी के Computer का Processing Speed बहुत धीमा था जिससे Computer Operations से प्राप्त Result या Output मे Time लग जाता था तथा जो Result प्राप्त होते थे वे भी Unreliable (अविश्वसनीय) होते थे

7) इस पीढ़ी के Computer की Memory Storage बहुत ही सीमित थी Data को Store तथा प्राप्त करने के लिए
Magnetic Drums और Cathode Ray Tube (CRT) Storage Systems का प्रयोग किया जाता था

8) इस पीढ़ी के Computers में ज्यादा Vacuum Tube का Use किया जाता था जिससे एक Vacuum Tube के Failure हो जाने पर पूरा Systems प्रभावित होता था जिसे सुधारने, Replace करने मे काफी समय लग जाता था

Second Generation Of Computer in Hindi (1959-1965) - कंप्यूटर की दूसरी पीढ़ी

Second Generation के Computers में Vacuum Tube के स्थान पर Transistor का Use किया गया Transistors Size में छोटे, तेज ,ज्यादा विश्वसनीय और कम Energy Use करते थे Transistors के उपयोग से Computers छोटे और ज्यादा प्रभावशाली हो गए इस पीढ़ी मे Magnetic Core को Primary Storage तथा Magnetic Tape, Magnetic Disk को Secondary Storage कर रुप मे Use किए जाते थे।

Second Generation के मुख्य Computers

1) IBM 1620
2) IBM 7090
3) IBM 7094
4) UNIVAC 1108
5) UNIVAC Solid State 80
6) UNIVAC LARC (Livermore Advanced Research Computer)
7) CDC 1604
8) CDC 3600
9) DEC PDP-1 (Programmed Data Processor-1) etc

Main Features of Second Generation Computers

1) Computer के Second Generation मे Vacuum Tube को जो First Generation के Computer में Use किया गया था उसे छोटे तथा ज्यादा विश्वसनीय Transistors से बदल दिया गया जो Vacuum की अपेक्षा ज्यादा टिकाऊ, कम Electricity उपभोग करने वाला तथा तेज था

2) Transistors के आगमन के साथ Computer First Generation Computers की तुलना में आकार में काफी छोटे हो गए जिससे उसका रखरखाव आसान हो गया और उसे रखने के लिए भी ज्यादा जगह की जरूरत नही पड़ती थी

3) Transistors Vacuum Tube से ज्यादा विश्वसनीय और और उसका जीवनकाल लंबा था जिसके फलस्वरूप Computer का Failure Rate कम हो गया और परिचालन दक्षता में वृद्धि हुई

4) Transistor Computer को Vacuum Tube की अपेक्षा ज्यादा तेजी से Calculations करने की अनुमति देता है जिससे Processing Power मे बढ़ोतरी हुई है जिसके कारण Computer जटिल गणनाओं को करने मे सक्षम हुआ 

5) Second Generation के Computer में Magnetic Core Memory का प्रयोग Data Storage के लिए किया गया जो First Generation के Magnetic Drum की अपेक्षा छोटा और तेजी से Data Access की सुविधा देता है।

6) इस पीढ़ी मे Assembly Language और High-Level Programming Languages जैसे COBOL (Common Business-Oriented Language) और FORTRAN (Formula Translation) का Use किया गया इन languages के कारण programming करना और आसान तथा मनुष्य के लिए समझने योग्य हो गया।

7) Second Generation Computer में First Generation Computer की अपेक्षा Electricity का कम उपभोग और कम Tempreture उत्पन होने लगा

8) इस पीढ़ी के Computer में Multiprogramming और Batch Processing Operating System का Use किया जाने लगा

Third Generation of Computer (1965-1971)

Third Generation के Computer में Transistor के बदले Integrated Circuits (ICs) का Use किया गया IC का अविष्कार Jack Kilby ने किया था IC Silicon Chips से बना होता था एक Single IC मे कई Transistors, Registers और Capacitors लगे होते थे जो Silicon के एक पतले टुकड़े पर बने होते है IC(Integrated Circuits) के प्रयोग ने Computers को छोटे, सस्ते और ज्यादा शक्तिशाली बना दिया  

Third Generation के मुख्य Computers

1) IBM System/360
2) IBM System/370
3) DEC PDP-8
4) Control Data Corporation CDC 6600
5) Honeywell H200
6) Burroughs B5000
7) UNIVAC 1108
8) ICL 2900 Series etc

Main Features of Third Generation Computer

1) Third Generation के Computers का महत्पूर्ण गुण Integrated Circuits (ICs) का Use करना है जो की छोटा Silicon Chip है जिसमे कई Transistors, Resistors और Capacitors होते है. Computer में ICs के प्रयोग से Computer के Performance मे वृद्धि हुई, आकार मे कमी आई और विश्वसनीयता मे सुधार हुआ  

2)Third Generation के Computer में Integrated Circuits और Transistors के प्रयोग से Computer की Size Second Generation की अपेक्षा काफी कम हो गई इसने उन्हें विभिन्न  Applications के लिए अधिक व्यावहारिक बना दिया जिससे Minicomputers के विकास को बल मिला क्योंकि Minicomputers Mainframe Computers की तुलना में छोटे और अधिक किफायती थे

3)Third Generation के कंप्यूटरों ने Processing Power और Speed Second Generation के Computer की अपेक्षा काफी तेज था

4) Third Generation computers में transistors और  integrated circuits के प्रयोग से पहले के Computer की अपेक्षा बहुत कम Electricity का खपत होने लगा जिससे व्यापक रुप से होने वाले Cooling System की जरुरत कम हो गई 

5) इस पीढ़ी के Computer में Memory के लिए Magnetic Storage Devices जैसे Magnetic Tape, Magnetic Disks का Use किया जानें लगा ये Storages Devices पहले के तकनीकी जैसे Punch Cards और Magnetic Drums की अपेक्षा तेज और ज्यादा विश्वसनीय Data Access करने की अनुमति देते है

6) इस पीढ़ी मे High Level 
Programming Languages जैसे PASCAL, COBOL, RC, FORTRAN, BASIC आदि का Use किया गया

7) इस पीढ़ी में Time-Sharing, Real Time और Multiuser Operating Systems का Use किया जानें लगा ये  कई Users को एक साथ  Computer को Access करने और Resources को Share करने की अनुमति देता है।

8) इस पीढ़ी मे ज्यादा उन्नत 
 input/output Devices जैसे Keyboards, Monitors, Printers, और Disk Drives का का प्रयोग किया गया जिससे Computer के साथ Interaction करना आसान हो गया जिससे सम्पूर्ण रूप से User Experience में सुधार हुआ 

Fourth Generation of Computer (1971-1980)

Computer के Fourth Generation में Microprocessors को प्रस्तावित किया गया Microprocessors के Single Chip में कई हजार Transistors और अन्य Components होते है।

 इस Generation में LSI(Large Scale Integration) Circuit को VLSI(Very Large Scale Integrated) Circuits मे Replace किया गया जिससे Arithemetic, Logic (ALU) और Control Function(CU) को Perform करने के लिए आवश्यक Circuit  एक ही Microprocessor Chip मे आ गए।

Microprocessor के कारण ही Personal Computers का निर्माण संभव हो गया Computers graphical user interfaces (GUIs) और Mouse के कारण ज्यादा user-friendly  हो गया Local area networks (LANs) और Floppy Disks भी प्रयोग मे आने लगे

Fourth Generation के मुख्य Computers

1) IBM 370/168
2) DEC VAX-11/780
3) Apple II
4) IBM PC
5) Commodore 64:
6) Atari ST

Main Features of Fourth Generation Computers

1) Fourth Generation Computers में छोटे Chips जो Microprocessors कहलाते है का Use किया गया इस Chips के अंदर Central processing unit (CPU) होते है ये Microprocessors पुराने Computer Parts की तुलना मे बहुत ही छोटे और तेज होते है।

2) Fourth Generation  का Computers गणना और अन्य कार्यों को पहले के Computer की तुलना मे बहुत ही तेजी से करते थे वे जटिल कार्यों को Handle करने और Instructions को तेजी से Process करने के लिए अच्छे थे।

3) Fourth Generation के Computer छोटे तथा कम स्थान लेते थे और सस्ते होने के कारण सामान्य लोगों द्वारा भी इसे खरीदे जा सकते हैं।

4) Fourth Generation के Computers के पास User से Interact करने के लिए एक नया तरीका है जो Graphical User Interface (GUI) कहलाता है इसमे लोगों को Computer को आसानी से Use करने के लिए Pictures, Windows और Menus का Use किया जाता है।

5) Fourth Generation के Computers में Networking की क्षमताएं थी Local Area Networks (LANs) सबसे सामान्य Network बना जो Computers को Resources Share करने,  Data का आदान प्रदान करने, एक दूसरे के साथ Communicate करने की अनुमति देता था जो बाद के वर्षों में Internet की उन्नति के लिए मददगार साबित हुआ।
 
6) Fourth Generation Computers के पास  Data को Store और Backup करने का  बड़ा और तेज तरीका है वे Data Store करने के लिए Hard Disk Drives, Floppy Disk और Magnetic Tapes का Use करते है।

7) Fourth Generation के Computer के पास नया और अच्छा Software Programs है जिसमे Word Processors, Spreadsheets और Databases शामिल है जो कई प्रकार के कार्यों को करने और उत्पादन को बढ़ाने की सुविधा देता है।

8) Fourth Generation के Computers ने Graphics और Sound क्षमताओं मे उन्नति की है जिसके कारण ज्यादा Advanced games और  Multimedia जैसे Videos और Music मनोरंजन के साधनों का निर्माण हो सका।

Fifth Generation of Computer (1980-Present)

Computer के Fifth Generation में VLSI(Very Large Scale Integration) तकनीकी, ULSI (Ultra Large Scale Integration) तकनीकी बन गया है जिसके फलस्वरूप ऐसे Microprocessor का निर्माण हो सका जिसमे 10 million Electronic Components को Integrated कर लिया गया है।

इस Generation में Parallel Processing, Artificial intelligence (AI) और नए Computer Architecture में उन्नति की इस पीढ़ी मे Personal computers ज्यादा प्रसिद्ध हो गया और Internet ने दुनिया को ही बदल दिया  AI तकनीक जैसे Expert Systems और Natural Language Processing ज्यादा महत्त्वपूर्ण बन गए इसे जानना जरुरी है। की इस Generation का कोई सख्त समय सीमा बंधन नही है और इस Generation के आगे भी Computer तकनीकी लगातर विकास कर रही है।

Fifth Generation के मुख्य Computers

1)IBM 3090
2)Cray-2
3)Fujitsu VP2000
4)DEC VAX 9000
5)Hitachi S-810

Main Features of Fifth Generation Computers

1) Fifth Generation का  Computers Artificial intelligence (AI) का Use करने के लिए अच्छा है वे स्वयं से चीजों को सीखने, Logically सोचने के लिए और खुद से निर्णय लेने के लिए सक्षम है ये बहुत सारे सूचनाओं को Handle करने और AI Algorithm का Use करके जटिल समस्याओं को Solve करने के लिए Design किया गया है। 

2) इस पीढ़ी के Computers Understanding में और Human Language के साथ कार्य करने मे अच्छा है वे यह समझने में सक्षम होंगे कि लोग क्या कहते हैं या क्या लिखते हैं और इस तरह से जवाब देते हैं जो समझ में आता है इससे लोगों को कंप्यूटर के साथ संवाद करने में आसानी होगी।

3) Fifth Generation के Computer तेजी से काम करने मे सक्षम होते है वे एक ही समय में कई काम करने के लिए कई Processors या Core का उपयोग करते है जो उन्हें तेज और अधिक कुशल बना देता है।

4) Fifth Generation के Computers अन्य Computers या Devices से आसानी से Connect हो जाते है वे जल्दी से सूचना भेजने और प्राप्त करने में सक्षम होते है और लोगों के लिए एक साथ काम करना आसान बना देते है।

5) इस पीढ़ी के Computer बहुत सारी जानकारी Store करने में सक्षम होते है लोगों द्वारा उत्पन्न और उपयोग किए जाने वाले सभी Data को रखने के लिए उनके पास बहुत सारी जगह होती है वे विशेष प्रकार के स्टोरेज का उपयोग कर सकते हैं, जैसे solid-state drives जो तेज़ और अधिक विश्वसनीय हैं।

6) Quantum Computing भी Fifth Generation के Computers का एक संभावित पहलू है ये Computer, Quantum Mechanism के सिद्धांतों का उपयोग जटिल गणना करने और उन समस्याओं को हल करने के लिए करेंगे जो वर्तमान के Computers के लिए कठिन हैं ये Computers cryptography, optimization और scientific simulations जैसी चीज़ों के लिए वास्तव में उपयोगी हो सकता है।










 
 Related Post