What is GST in Hindi - GST क्या है
GST का पूरा नाम Good and Services Tax है जब हम कोई समान खरीदते है या अन्य देशों जैसे India, Canada और Austrilia के सेवाओं का Use करते है तब हमे Tax लगता है।
GST की खास बात यह है ही किसी भी सामान पर लगने वाला Tax बाकि देशों मे भी बराबर होता है
GST का Tax Rate विभिन्न सामानों जो हम खरीदते है और विभिन्न सेवाएं जो हम लेते अलग अलग होता है
Types of GST In India in Hindi - GST के प्रकार
India में GST को निम्न प्रकारों में बांटा गया है1) Central Goods and Services Tax (CGST)
2) State Goods and Services Tax (SGST)
3)Integrated Goods and Services Tax (IGST)
4)Union Territory Goods and Services Tax (UTGST)
Central Goods and Services Tax (CGST)
CGST एक राज्य के भीतर वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति पर केंद्र सरकार द्वारा एकत्र किया जाने वाला कर है। CGST के तहत एकत्रित राजस्व(Revenue) केंद्र सरकार को जाता है।State Goods and Services Tax (SGST)
SGST एक राज्य के भीतर वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति पर राज्य सरकार द्वारा एकत्र किया जाने वाला कर है। SGST के तहत एकत्रित राजस्व संबंधित राज्य सरकार को जाता हैIntegrated Goods and Services Tax (IGST)
IGST तब लागू होता है जब सामान या सेवाओं की आपूर्ति एक राज्य से दूसरे राज्य या एक केंद्र शासित प्रदेश से दूसरे राज्य में की जाती है। यह केंद्र सरकार द्वारा एकत्र किया जाता है, और राजस्व केंद्र और राज्य सरकारों के बीच विभाजित किया जाता है।Union Territory Goods and Services Tax (UTGST)
UTGST, SGST के समान है लेकिन विधानसभा वाले केंद्र शासित प्रदेशों में लागू है। इसे संबंधित केंद्र शासित प्रदेश सरकार द्वारा एकत्र किया जाता हैExample
मान लीजिए हमने कोई समान खरीदा और उसकी कीमत 1000 है उस पर 5% का GST लगा है अब वह Tax केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के बीच निम्न प्रकार से विभाजित होगाCGST (Central Tax) at 2.5% = ₹25
SGST (State Tax) at 2.5% = ₹25
GST को Tally में सक्रिय करना
Goods and Services Tax (GST) feature को Tally में सक्रिय करने के लिए आपको इसे निम्न प्रकार से Set करने की जरुरत है।1) Tally में उस Company को खोलें जिसके लिए GST को सक्रिय करना है।
2) Gateway of Tally से Keyboard से F11 Press करे अब आपको निम्न प्रकार से दिखाई देगा
इसमे Company Features Menu के अंतर्गत Statutory &Taxation Option को Click करे या सीधे ही F3 Press करे।
3) अब आपको निम्न प्रकार Screen दिखाई देगी
इसमे Enable Good and Services Tax(GST) तथा Set/alter GST Details दोनो Option को Yes करे।
4) इसके बाद अगली Screen निम्न प्रकार से दिखाई देगी
अब आपको GST के लिए आवश्यक सभी जानकारी Update करनी होगी।
State
Company बनाते समय जो State हमने Select किया था वही State को नाम इसमे Automatic प्रदर्शित होगा
Registration type
इसमें Registration type हेतु दो Options मिलते है Regular और Composition आपकी Company का Registration Type जो होगा उसे Select करे जैसे हमने Regular को Select किया है।
Assessee of Other Territory
यदि आपका Business अन्य Terrotory में स्थापित है तो Yes करे।
GSTIN/UN
इसमे GSTN अर्थात Goods and Services Tax India Number Enter करे GSTN आपको Invoices में Print किया हुआ मिल जायेगा।
Applicable from
GST जिस Date से लागू है उस Date को Enter करे जिस Date से आप GST को Transaction के लिए Applicable करना चाहते है।
Periodicity of GSTR1
इसमें GST के लिए अवधि Set करे जैसे Quarterly या Monthly यह अवधि आपके Company के Requirement के आधार पर होगी।
e-Way Bill applicable
Tally से e-Way Bill बनाने के लिए
Yes Option को चुने।
Applicable from
इसमें e-Way Bill को कौन से Date से लागू करना है वह Date डाले।
Threshold limit includes
यहां पर हम Invoice Value Select करेंगे।
Threshold limit
Threshold Limit Enter करे यह By default 50000 Rs रहता है आप इसे बदल सकते है।
Applicable for intrastate
यदि यह हमारे राज्य के लिए Applicable है तो Yes करे।
Threshold limit
Threshold limit की Amount को Enter करे।
Enable tax liability on advance charge
यदि आप tax liability on advance charge को सक्रिय करना चाहते है तो Yes करे।
Enable tax liability on reverse charge
(Purchase from unregistered dealer)
URD Purchase पर Reverse Charge के लिए Tax liability की गणना को सक्रिय करने के लिए इस Option को Yes करे।
Set/alter GST rate details
Company के GST rate details को Set या alter करने के लिए Yes Option को चुने।।
Enable GST Classification
GST Classification को सक्रिय करने के लिए Yes Option को चुने।
Provide LUT/Bond details
LUT/Bond details को Enter करने के लिए इस Option को Yes करे।
Note:
आप GST Details को भरने के बाद आप आवश्यकतानुसार उसे बदल सकते है
- Accounting के Basic Terminology को जानें
- Tally में Company बनाना, सुधारना, Delete करना सीखें
- Tally Screen Windows के Parts को जानें
- Tally में Company को Backup तथा Restore करना
- Stock Group और Stock Items बनाना सीखें Ledger क्या है? और उसे Tally में कैसे बनाते हैं
- Acounting Vouchers बनाना सीखें उदाहरण सहित
- Inventory Vouchers बनाना सीखें उदाहरण सहित
- Tally में GST(CGST/SGST/IGST) का निर्माण करना
- Tally में Data को Import और Export कैसे करते है
- Tally में Cost Centre और Cost Category क्या है ? और उसे कैसे बनाते हैं
- Tally में Multicurrency(Foreign Currency)और Forex Gain/Loss Practical सहित
- Tally में Bank reconciliation क्या है? और उसे कैसे बनाते हैं
- Tally में Budget क्या है? और उसे कैसे बनाते हैं
- Tally में Payroll क्या है? और उसे कैसे बनाते हैं
- Tally में Discount की Entry कैसे करते हैं
0 टिप्पणियाँ