What is Report in MS Access
MS Access में Report एक Database Object होता है जिसका प्रयोग Data को संगठित तरीके से Display करने और Print करने में किया जाता है Report में Table या Query के Information को प्रदर्शित किया जाता है Report में प्रदर्शित Data को Enter, Edit, और Delete नही किया जा सकता
MS Access में Form के समान ही Report के द्वारा भी Information को बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया जाता है दोनो के बीच अंतर केवल इतना है कि Report केवल Output (Result) को दर्शाने के लिए होता है जबकि Form का प्रयोग Data Input के रुप मे लेने के लिए, Data Store करने के लिए तथा आवश्यकतानुसार Data को Edit और Delete करने के लिए किया जाता है
How to Create Report in MS Access in Hindi
MS Access में जैसे Form बनाने के कई तरीके है वैसे ही Report भी कई तरीके से बनाए जा सकते है जो निम्न है।
Basic Report का निर्माण करना
1) सबसे पहले आप उस Table को Select करे जिसके लिए आप Report का निर्माण करना चाहते हैं2) अब Create Tab को Select करे करे तथा Reports Group के अंतर्गत Report Option पर Click करे।
3) जैसे ही आप Report Option पर Click करेंगे MS Access आपके Table के सारे Columns को Fields के रूप में लेकर निम्न प्रकार से Report का निर्माण कर देता है।
5) अब Save As Box में अपने Report को कोई भी नाम से सुरक्षित कर दे और Ok Button पर Click करे।
MS Access में Report Wizard का प्रयोग कर Report का निर्माण करना
Microsoft Access में Report Wizard एक tool है जो Report को आसानी और तेजी से बनाने के लिए एक के बाद एक क्रम से आपको Guide करता है Report Wizard विशेष रूप से Database के Data के आधार पर Report की Structure को Design करने और उसे Formatting करने के लिए उपयोगी है।Report Wizard में Report बनाने के लिए निम्न Steps दिए गए है
1) Create Tab को Select करे और Reports Group के अन्तर्गत Report Wizard पर Click करे
2) Report Wizard की पहली Window प्रदर्शित होगी इसमें Tables/ Queries के अंतर्गत उस Table या Query को Select करे जिसके लिए Report बनाना है तथा Available Fields के अंतर्गत आपको
Select किए Table या Query के सारे Fields दिखाई देंगे अब जिन Fields को आप अपने Report में सम्मलित करना चाहते है उन्हे Arrow Key की मदद से Select करे और Next Button पर Click करे
4) इस Wizard Window में Report की Layout को Set की जाती है किसी भी एक Layout को चुने Orientation के अंतर्गत Portrait या Landscape चुने जो Orientation आप अपने Report में चाहते है Next Button पर Click करे।
7) Report का Output या Result हमारे द्वारा चुने Option के आधार पर निम्न प्रकार से दिखाई देगा।
Report की Formatting करना
Report को Formatting कैसे करे
Report की सबसे खास बात यह है कि आप इसके Appearance को आप अपने अनुसार बदल सकते है आप Report में Autoformat Option का Use कर पहले से बने आकर्षक Designs को अपने Report में Apply कर सकते है
या उसे Manually भी Format कर सकते है Header, Footer, Logo आदि का Use कर सकते है आप Report को Design View में जाकर ही Edit, Delete या Formatting के कार्य को कर सकते है।
Report को कैसे Print करे?
एक बार Report बन जानें के बाद उसे आप कभी भी Print कर सकते है इसके लिए आप निम्न कार्य करे
1) सबसे पहले अपने Report को खोले
2) अब Format Tab को Select करे तथा View पर Click कर उसके अंतर्गत Printpreview Option को चुने जैसे कि नीचे दिखाया गया है।
3) जैसे ही आप Printpreview Option को चुनते है आपको अपने Report का Preview निम्न प्रकार से दिखाई देगा अब उसे Print करने के लिए Print Button को Select करे जैसे कि नीचे आपको दिखाई दे रहा है आप Pagesetup को Select कर अपने Report के लिए Margin भी Set कर सकते है।
Related Post
> MS Access क्या है? उसके घटकों, विशेषताएं, उपयोग, फायदे को जानें
> MS Access में Table को बनाना सीखें
> MS Access में क्वेरी क्या है और उसे कैसे Design करते है
> MS Access में Query Wizard का Use करना
> MS Access में Data type की संपूर्ण जानकारी
> MS Access में Action Queries (Append, Update और Delete) को बनाना सीखें
> MS Access में Relationship क्या है और उसे कैसे बनाते हैं
> MS Access में Form क्या है और उसे कैसे बनाते हैं
> MS Access में Form Wizard का प्रयोग कर Form बनाना
> MS Access में Data को Import और Export करना
> MS Access में Built- in functions की संपूर्ण जानकारी
> MS Access में Macro क्या है और उसे कैसे बनाते हैं
> MS Access में Module क्या है और उसे कैसे बनाते हैं
> MS Access में Table को बनाना सीखें
> MS Access में क्वेरी क्या है और उसे कैसे Design करते है
> MS Access में Query Wizard का Use करना
> MS Access में Data type की संपूर्ण जानकारी
> MS Access में Action Queries (Append, Update और Delete) को बनाना सीखें
> MS Access में Relationship क्या है और उसे कैसे बनाते हैं
> MS Access में Form क्या है और उसे कैसे बनाते हैं
> MS Access में Form Wizard का प्रयोग कर Form बनाना
> MS Access में Data को Import और Export करना
> MS Access में Built- in functions की संपूर्ण जानकारी
> MS Access में Macro क्या है और उसे कैसे बनाते हैं
> MS Access में Module क्या है और उसे कैसे बनाते हैं
0 टिप्पणियाँ