Tally में GST (CGST/SGST/IGST) का निर्माण करना
Tally में Tax Ledger का निर्माण करते समय उसे Duties/Tax Group के Under में रखा जाता है क्योंकि यह Group सभी प्रकार के Tax Ledger को रखता है
CGST/SGST/IGST Tax जो की GST के विभिन्न प्रकार है हमें प्रत्येक के लिए अलग अलग Ledger बनाने होंगे जिसे नीचे बताया गया है
Example
मान लीजिए किसी व्यापारी ने अपने व्यवसाय के लिए माल Purchase (क्रय) किया है तब उस माल पर Tax लगाने के लिए उसे Input Tax में रखते है।
Tally में Input Tax Ledgers का निर्माण करना
Tally में Tax Ledger (Input Cgst) बनाने के लिए निम्न पदो का अनुसरण करे
1) Tally ERP 9 या Tally का कोई भी version जो आप Use कर रहे है खोले।
2)Gateway of Tally में से उस Company को खोल ले जिसके लिए आपको Tax Ledger बनाने है जैसे Computerehub Company को हमने खोला है।
3) एक Tax ledger बनाने के लिए
Gateway of Tally से Account Info Option को चुने आपको निम्न प्रकार से दिखाई देगी
4) अब Account Info Menu से Ledgers Option को Select करे
5) Ledgers Menu से Single Ledger के अंतर्गत Create Option को चुने
6) अब आपको Ledger Creation Screen निम्न प्रकार से प्रदर्शित होगी
इसमें निम्न Fields होते है
Name
इसमे Tax Ledger के लिए एक नाम Type करे जैसे हम Input Cgst बना रहे है अतः Name में Input Cgst नाम Type करे।
Under
आपका Tax Ledger किस Group के अंतर्गत आता है उस Group को चुने अक्सर Tax Ledger का संबंध "Duties & Taxes" या "Statutory Duties" group से रहता है आप Duties & Taxes Group चुने।
Type of Duty/Tax
इसके अंतर्गत Tax का प्रकार चुने जैसे GST, VAT, Service Tax हम जो Tax Ledger बना रहे है उसका Tax Type GST होगा।
Tax Type
इसके अन्तर्गत Central Tax चुने
Inventory Values are effected
इसमें No Option चुने।
Percentage of Calculation
इसमें 0% चुने।
7) Ledger में सभी जानकारी Enter करने के बाद उसे Save करने के लिए Enter Press कर Accept Option को चुने या Ctrl+A Press करे।
(Input Sgst, Input Igst Tax) Ledger आप स्वयं बनाए
Gateway of Tally>Account Info>Ledger>Single Ledger>Create
Input Sgst Ledger बनाए नीचे दिए विकल्पों के आधार पर Fields में Enter करे।
Input Sgst Ledger बनाए
Name:
Input Sgst
Under:
Duties & Taxes
Type of Duty/Tax:
GST
Tax Type:
State Tax
Inventory values are effected:
No
Percentage Of Calculation:
0%
Input Igst Ledger बनाए
Name:
Input Igst
Under:
Duties & Taxes
Type of Duty/Tax:
GST
Tax Type:
Integreted Tax
Inventory Value Are Effected:
No
Percentage Of Calculation:
0%
Tally मे Output Tax Ledger बनाना
एक व्यापारी द्वारा विक्रय (Sale) किए माल पर Tax लगाने के लिए इसे Output Tax में रखते है जिसे निम्न प्रकार से बनाया जाता है
Tally में Tax Ledger (Output Cgst) बनाने के लिए निम्न पदो का अनुसरण करे।
1) एक Tax ledger (Output Cgst) बनाने के लिए Gateway of Tally से Account Info Option को चुने।
4) अब Account Info Menu से Ledgers Option को Select करे
5) Ledgers Menu से Single Ledger के अंतर्गत Create Option को चुने।
6) अब आपको Ledger Creation Screen निम्न प्रकार से प्रदर्शित होगी
इसमें निम्न Fields होते है।
Name
इसमे Tax Ledger के लिए एक नाम Type करे जैसे हम Output Cgst नाम से Tax Ledger बना रहे है तो Name में Output Cgst नाम Type करे।
Under
आपका Tax Ledger किस Group के अंतर्गत आता है यह बताना होता है अतः यह Tax Ledger, Duties & Taxes Group में आता है इसे ही चुने।
Type of Duty/Tax
इसके अंतर्गत Tax का प्रकार क्या है यह बताना होता है हम जिस प्रकार का Tax Ledger बना रहे है उसका Tax Type GST होगा।
Tax Type
इसके अन्तर्गत Central Tax चुने
Inventory Values are effected
इसमें No Option चुने।
Percentage of Calculation
इसमें 0% चुने।
7) Ledger में सभी जानकारी Enter करने के बाद उसे Save करने के लिए Enter Press कर Accept Option को चुने या Ctrl+A Press करे
Output Sgst, Output Igst Tax) Ledger आप स्वयं बनाए इसके लिए
Gateway of Tally>Account Info>Ledger>Single Ledger>Create में जाए
Output Sgst Ledger बनाए
Name:
Input Sgst
Under:
Duties & Taxes
Type of Duty/Tax:
GST
Tax Type:
State Tax
Inventory Values are effected:
No
Percentage Of Calculation:
0%
Output Igst Ledger बनाए
Name:
Output Igst
Under:
Duties & Taxes
Type of Duty/Tax:
GST
Tax Type:
Integreted Tax
Inventory Value Are Effected:
No
Percentage Of Calculation:
0%
Input Gst और Output Gst को हम एक उदाहरण से समझेंगे कि दोनों का Use कहा पर होता है।
Example of Input GST
मान लीजिए Computerehub ने Yash Enterprises से निम्न Items खरीदा
Date: 1/04/2022
Name Of Item: Monitor
HSN/SAC Code: 87768654
GST Rate: 18%
Qty: 10
Rate Of Item: 4500
Per: no
Total Amount: 53,100
उपरोक्त Entry करने के पहले आपको कुछ Ledgers, Stock Item, Unit, Input Gst, Input Sgst(हमने ऊपर इसे बनाना सिखाया है) आदि बनाने होंगे
उपरोक्त Entry को Purchase Voucher में निम्न प्रकार से करेंगे।
Gateway of Tally>Accounting Voucher>F9 Press करे अब Purchase Voucher Screen Open होगी उसमें
निम्न प्रकार से Entry करे
ऊपर Purchase Voucher Screen मे GST 18% लगा है जो आधा आधा Cgst और Sgst मे बांटा गया है अर्थात 4050 Central Government (Cgst) को जायेगा तथा 4050 State Government(Sgst) को जायेगा।
Note:
हम जानते है कि एक व्यापारी सामान Purchase करने पर उसे Input GST में रखता है तथा Sale करने पर उसे Output Gst मे रखता है।
Example of Output GST
Computerehub ने Yash Institute को निम्न Item बेचा (Sold) किया
Date: 1/04/2022
Name Of Item: Monitor
HSN/SAC Code: 87768654
GST Rate: 18%
Qty: 8
Rate Of Item: 4700
Per: no
Total Amount: 44,368
उपरोक्त Entry को एस Voucher में निम्न प्रकार से करेंगे
Gateway of Tally>Accounting Voucher>F8 Press करे अब Sales Voucher Screen Open होगी उसमें
निम्न प्रकार से Entry करे
Exercise निम्न Transaction की Journal Entries करे
1) JK Enterprise से निम्न सामान Purchase किया
Date: 1/04/2022
Name Of Item: Monitor
Keyword
Mouse
HSN/SAC Code: 85738650
95078630
65722699
GST Rate: 18%
18%
18%
Qty: 3
3
3
Rate Of Item: 4800
450
100
Per: no
Total Amount: 16,992
1,593
354
Related Posts
- Accounting के Basic Terminology को जानें
- Tally में Company बनाना, सुधारना, Delete करना सीखें
- Tally में Company को Backup तथा Restore करना
- Tally Screen Windows के Parts को जानें
- Stock Group और Stock Items बनाना सीखें Ledger क्या है? और उसे Tally में कैसे बनाते हैं
- Acounting Vouchers बनाना सीखें उदाहरण सहित
- Inventory Vouchers बनाना सीखें उदाहरण सहित
- GST क्या है? उसके प्रकार तथा उसे कैसे Tally में कैसे सक्रिय करते हैं
- Tally में Data को Import और Export कैसे करते है
- Tally में Cost Centre और Cost Category क्या है ? और उसे कैसे बनाते हैं
- Tally में Bank reconciliation क्या है? और उसे कैसे बनाते हैं
- Tally में Multicurrency(Foreign Currency)और Forex Gain/Loss Practical सहित
- Tally में Budget क्या है? और उसे कैसे बनाते हैं
- Tally में Payroll क्या है? और उसे कैसे बनाते हैं
- Tally में Discount की Entry कैसे करते हैं
0 टिप्पणियाँ