VB.NET में Windows और Console Application का प्रयोग कर "Hello, World" Program बनाना
VB.NET में "Hello, World" program बनाना
VB.NET, Versatile(सार्वभौमिक) और New Programmer के लिए एक अच्छा Programming Language है जिसे सीखना ज्यादा कठिन नहीं है।हम VB.NET में एक Simple Program "Hello, World" को Screen पर Print करना सीखेंगे जो बुनियादी बातों को जानने के लिए किसी भी
Programming language का महत्त्वपूर्ण चरण है हम Console Application और Windows Application दोनो में "Hello, World" को Display करना सीखेंगे
Console Application में "Hello World" Print करने के लिए Program बनाना
VB.NET में Console Application एक ऐसा Program है जिसमे Text आधारित Window (Console Window) का प्रयोग User से Text Input कराने और Output दिखाने के लिए किया जाता है। इसमें Graphical User Interface नही होते और Command Line Environment में Run होते है
Console Application में "Hello World" Print करने के लिए निम्न Steps का अनुसरण करें
1) Visual Studio को खोले और File Menu से New को Point कर Project Option पर Click करे।
Name के अंतर्गत By Default Console1 Application नाम आ जाता है आप चाहें तो इसका नाम बदल सकते है अब Ok पर Click करे।
3)अब Code Editor Window में Sub Main() और End Sub के बीच निम्न Coding Type करे जैसा नीचे दिखाया गया है।
Hello World Program in Console
Module Hello_World Sub Main() Console.WriteLine("Hello,World!") Console.ReadLine() End Sub End Module
4) उपरोक्त Code लिखने के बाद F5 Press कर इसे Run करे अब आपको निम्न Output प्राप्त होगा।
Structure of Program - Program की संरचना
Module Hello_World
Sub Main()
Console.WriteLine("Hello,World!")
Console.ReadLine()
End Sub
End Module
ऊपर में दिया गया Program निम्न भागों से मिलकर बना है
1) Module:
VB.NET में Module एक Container के समान कार्य करता है जिसके अन्दर संबंधित Procedures, Functions, Variables और Constants का Collection रहता है।
Codes Modules के अंदर ही संगठित रहते है इसका नाम By default Module 1, Module2, Module3... रहता है। आप चाहें तो इसका नाम बदल सकते है जैसे हमने इसका नाम Hello_World रखा है।
2) Sub Main():
यही से Program लिखने की शुरुवात होती है। यह Console Application के Program का Entry Point होता है Sub Main() Method, Module के अंदर होता है जब Programs Execute होता है तब यही First Method होता है जो Run होकर Hello,World Message को Print करेगा।
3) Console.WriteLine("Hello, World")
यह "Hello, World" को Print करता है।
4) Console.ReadLine():
यह Console Window को User से Input लेने के लिए Open रखता है।
5) Run the Program:
Program लिखने के बाद उसे Run करने के लिए F5 Press करे।
6) Output प्राप्त होना:
Program Run होने के बाद उसमे यदि किसी प्रकार का Error न हो तो Console window खुलेगा और "Hello, World" को प्रदर्शित करेगा जब आप Enter Key Press करेंगे तो Console Window Close हो जायेगा।
Windows Application में "Hello, World" के लिए Program बनाना
ऊपर हमने Console Application बनाकर "Hello,World" को Print किया अब इसी कार्य को Windows Application बनाकर करेगें। हम जानते है कि Windows Application User के लिए Graphical Interface प्रदान करता है जो Console Application से बिल्कुल अलग होता है।Windows Application में सीधे हमे Code Editor Window नही मिलता जैसे की Console Application में मिलता है बल्कि Windows Application Open करते ही हमे सबसे पहले Form Designer Window मिलता है जिसमे विभिन्न Controls जैसे Button, Label, Text Box, Menues तथा अन्य Controls रखते है और उनके Code Editor को open कर Coding करते है।
अब Windows Application में "Hello,World" लाने के लिए निम्न कार्य करे।
1) Microsoft Visual Studio को खोले।
2) जैसे ही आप Visual Studio को खोलते है Visual Studio By Default रूप से Start Page को खोलते है।
3) अब आप File Menu से New को Point कर Project Option पर Click करे।
4) अब New Project Dialog Box प्रदर्शित होगा इसमे निम्न Options को चुने
Templates:
इस भाग में Visual Studio Installed Templates में Windows Application को Select करे क्योंकि हम Windows Application का ही निर्माण कर रहे है।
Name:
जैसे ही हम Windows Application को Select करते है Name Text Box में अपने आप By Default रूप से Windows Application1 नाम आ जाता है इसे आप चाहे हो Project के आधार पर दुसरा नाम भी Type कर सकते है अब ओके Button पर Click करे।
5) जैसे ही आप Ok पर Click करेंगे आपको निम्न प्रकार से Form Designer दिखाई देगा।
6) Form designer पर Double Click करे अब Form का Code Editor Window Open होगा अब इसमें निम्न Coding करे
Hello World Program in Windows Application
Public Class Form1 Private Sub Form1_Load(sender As Object, e As EventArgs) Handles MyBase.Load MsgBox("Hello, World") End Sub End Class
Related Post
0 टिप्पणियाँ