What is Variable in VB.NET in Hindi
Variables Data Store करने के लिए एक Container के समान कार्य करता है जो हमे एक Program के अंदर Information के साथ कार्य करने और उसमें बदलाव लाने की अनुमति देता है
जब कभी आपको Program में उपयोग किए जा रहे Information को Store करने की आवश्यकता होती है आप उसे Variable के रूप में एक नाम दे सकते है।
Variable का नाम सामान्यत: नही बदलता लेकिन उसके Value को आप Program के Execution के दौरान बदल सकते है
Variable के नामकरण के नियम
VB.NET में Variable names देते समय कुछ Rules दिए गए है उसका अनुसरण अवश्य करना चाहिए जो निम्नहै
1) Variable names में letters, digits और कुछ विशेष characters जैसे underscores (_) का Use करते है परंतु Variable के नाम को letter या Underscore से ही शुरू होना चाहिए
2) Variable Name अधिकतम 255 characters तक लंबा हो सकता है
3) Variable names में VB.NET का कोई keywords या reserved words जैसे Dim, As, Integer आदि नही होना है
4) Variable names में Spaces तथा अन्य Punctuation की अनुमति नहीं है
5) VB.NET, variable names के लिए case-sensitive नही है जैसे `myName`, `MyName`, और `MYNAME` तीनों समान है
मान्य Variable Names के Examples
`mySalary``_Empname`
`total_salary`
`fees1`
अमान्य Variable Names के Examples
`1age` ( digit से शुरू है)`Dim` ( keyword)
`my Salary` (space शामिल है)
`&special` (Dollar का चिन्ह उपयोग किया गया है)
VB.NET में Variable Declare को करना
VB.NET में Variable को Declare करने के लिए Dim Keyword का प्रयोग किया जाता है।Syntax:
Dim<Variable Name>As <Data Type>
Example:
Dim myname As String
उपरोक्त Example में Dim Variable Declare करने के लिए Keyword है, myname Variable का नाम है जिसे आप अपने Program के अनुसार मनचाहा नाम दे सकते है और As String उसके Data Type को बताता है अर्थात उसमे किस प्रकार कि Value Store होगी
VB.NET मे Variable का नाम Case Sensitive नही होता अर्थात myname और Myname दोनो को VB.NET में एक समान समझा जाता है
Variable को Use करने से पहले उसे अवश्य Declare कर लेना चाहिए साथ Variable का नाम Unique होना चाहिए
Variable को Use करने से पहले उसे अवश्य Declare कर लेना चाहिए साथ Variable का नाम Unique होना चाहिए
VB.NET में Variable को Value Assign करना
आप Variable Declare करते समय उसे Value Assign कर सकते है या बाद में उसे अलग से Use करने के पहले भी Value Assign कर सकते है।Variable Declare करते समय उसे Value Assign करना
Dim mark As Integer = 89Dim myname As String = "Suman"।
Variable Use करने के पहले उसे अलग से Value Assign करना
Dim age As Integerage = 22
User से Input लेकर Variable को Value Assign करना
हम User से Value लेकर भी Varaible को Value Assign कर सकते हैं इसके लिए हमे Console.ReadLine() Function का प्रयोग करना पड़ेगाDim yourname As String
Console. WriteLine ("Enter your name"&yourname)
Console. WriteLine("Your Name is "&yourname)
Console.ReadLine()
Practical 1(Variable के लिए)
एक Console Application बनाए जिसमे Varible Declare करते हुए उसे Value Assign करना है
Console Application बनाने के लिए निम्न Steps का अनुसरण करे
1) File Menu से New Project को चुने
2) New Project Dialog Box प्रदर्शित होगा इसमें Project Type में Visual Basic के अंतर्गत Windows को चुने और Templates के अंतर्गत Console Application को चुने Name Text Box में आवश्यकतानुसार Name Type कर Ok पर Click करे
3)Code Editor Open होगा Sub Main() और End Sub के बीच निम्न Code Type करे
Program for Variable1
Module Module 1 Sub Main Dim name As String = "Amita" Dim age As Integer = 22 Console.WriteLine("Your Name is: " & name) Console.WriteLine("Your Age is : " & age) Console.ReadLine() End Sub End Module
इसके बाद F5 से Run कराएं
Output:
Your Name is: Amita
Your Age is : 22
Explanation:
ऊपर Coding मे दो Variables, name और age Declare कर उसे Values(Amit, 22) दी गई है दोनों Variables के Values को Console.WriteLine() Function की मदद से Print कर लिया गया हैै
Variables की Values को Print करने के लिए उसे VB.NET में & चिन्ह Use करके &name और &age लिखा जाता है
Practical 2(Variable के लिए)
एक Console Application बनाए जिसे Run कराते समय User से Variable की Value Input के रूप मे लेना है
Program for Variable2
Module Module1 Sub Main Dim city As String Console.Write ("Enter your city name") city =Console.Readline() Console.WriteLine("You live in : " & city) Console.ReadLine() End Sub End Module
F5 से Run करे
Output:
Enter your city name:
Raipur
You live in: Raipur
Explanation:
ऊपर Coding में city नाम से Variable बनाया गया है लेकिन उसे Value नही दी गई है क्योंकि Value हम User से लेंगे
अब Console.Write () Function की मदद से User से city variable हेतु Value लेते है और उस Variable की Value को
city =Console.Readline() Function की मदद से city में Assign कर देते है तथा उसे Console.Writeline() Function की मदद से Print करते है।
What is Constant in VB.NET -VB.NET में Constant क्या है
Constant भी Variable के समान ही होते है लेकिन Constant की Value Program Execution के दौरान नहीं बदलते VB.NET में हम Constant को Const Keyword के साथ Declare करते हैExample:
Const PI As Double = 3.14159
ऊपर PI एक Constant है जिसका Data Type Double और Value 3.14159 है यह मान Program के Execution के दौरान भी नही बदलेगा
Practical 3(Constant के लिए)
Pi की Value को Print करने के लिए Console Application बनाए
हम केवल Pi की Value को Print करने के लिए एक सरल Program बनाते है इसके लिए नीचे दिए Code को Console Application के Code Editor में Run कराएं
Program for constant1
Module Constants Sub Main() Const Pi As Double = 3.14159 Console.WriteLine("The value of Pi is: " & Pi) Console.ReadLine() End Sub End Module
अब F5 Press कर Run कराएं
Output:
The value of Pi is: 3.14159
Practical 4(Constant के लिए)
Circle का Area निकालने के लिए Console Application बनाना
अब हम एक Console Application बनाएंगे जिसमे Circle का Area निकालना है और Pi के मान को Constant के समान Use करेंगे इसके लिए नीचे लिखे Code को Run करेंगे
Program for constant2
Module Constants Sub Main() Const Pi As Double = 3.14159 Dim Radius, Area As Double Radius = 2 Area = Pi*Radius*Radius Console.WriteLine("Area of Circle is: " & Area) Console.ReadLine() End Sub End Module
F5 से Run करने पर निम्न Output प्राप्त होगा
Output:
Area of Circle is: 12.56636
Related Post
0 टिप्पणियाँ