What is VB.NET in Hindi ? उनके Features और Uses Hindi में


What is VB.NET in Hindi - VB.NET क्या है

VB.NET (Visual Basic .NET) एक programming language है जिसे Microsoft में विकसित किया यह एक ऐसा Language है जो 

.NET framework को Support करता है और Visual Studio IDE (Integrated Development Environment) का एक भाग है VB.NET पहले के Visual Basic programming language का विकसित और उन्नत Language है  

VB.NET अपनी सरलता और उपयोग में आसानी के लिए जाना जाता है यह ऐसे Syntax का अनुसरण करता है जो अन्य Basic Language के Syntax के समान ही है जिससे नए लोगो को 

जो Programming में उतने Expert नही है के लिए इसे पढ़ना और समझना आसान होता है

VB.NET का  प्रयोग अक्सर Windows desktop applications, web services और database-driven software बनाने के लिए होता है।

जहां नए languages जैसे C#  मे प्रसिद्धि हासिल की है वही VB.NET भी लगातार मजबूत User Based बना हुआ है।VB.NET अनेक गुणों से युक्त और विश्वसनीय Programming language है

इसकी सरलता, व्यापक Library और  Applications की लंबी श्रृंखला के कारण यह Developer के लिए एक बहुमूल्य Tools है चाहे आप शुरुवाती Developer हो या अनुभवी,  VB.NET में नई संभावनाएं और उन्नति बनी है 

History and Versions of VB.NET - VB.NET के इतिहास और संस्करण

Microsoft ने 1991 में Visual Basic बनाया ताकि Windows Program के लिए Visual Basic Language का प्रयोग कर सरल और आसान Program बनाया जा सके समय के साथ

 इसके नए नए विभिन्न संस्करण जैसे जैसे VB 1.0, VB 3.0, VB 4.0, VB 5.0 और VB 6.0 जारी किए गए तथा 1998 में जारी किए गए  VB 6.0 वास्तव में लोकप्रिय हो गया।

क्योंकि इसका उपयोग करना आसान था और इससे लोगों को जल्दी से प्रोग्राम बनाने में मदद मिली।
जब Microsoft ने .NET Framework पेश किया, तो उन्होंने VB.NET नामक एक नया संस्करण बनाया 

इसका कार्य करने का तरीका पारंपरिक Visual Basic से काफी अलग और उन्नत है।
इसमे Object Oriented Programming के गुणों को समाहित किया गया जिसने VB.NET को मजबूत बनाने और Programming  के नए तरीकों का समर्थन करने के लिए योगदान दिया  

VB.NET आधिकारिक तौर पर 2002 में सामने आया। यह विज़ुअल स्टूडियो .NET नामक एक बड़े बदलाव का हिस्सा था, जो Developers के लिए Tool का एक नया Set लेकर आया।

VB.NET का लक्ष्य VB के आसान हिस्सों को .NET फ्रेमवर्क के शक्तिशाली हिस्सों के साथ जोड़ना था।
बाद मे VB.NET को .NET Framework और Visual Studio के साथ Update किया गया। 

VB.NET का विकास और परिवर्तन जारी रहा। इसका उपयोग कई प्रकार के कार्यक्रमों जैसे वेबसाइटों, कंप्यूटर प्रोग्रामों, मोबाइल ऐप्स आदि के लिए किया जा सकता है।

VB.NET उन Developers के लिए एक अच्छा विकल्प बना रहा जो Visual Basic को पसंद करते थे क्योंकि इसका उपयोग करना आसान था और यह बहुत कुछ कर सकता था। 

लेकिन हाल के दिनों में, C# जैसी अन्य भाषाएँ .NET दुनिया में अधिक लोकप्रिय हो गई हैं, जबकि VB.NET अभी भी उन भाषाओं में से एक है जिसका उपयोग आप प्रोग्राम बनाने के लिए Microsoft के टूल के साथ कर सकते हैं।

Features of VB.NET in Hindi - VB.NET की विशेषताएं

VB.NET एक programming language है जिसे Microsoft द्वारा विकसित किया गया है यह कई गुणों से युक्त है जो .NET Framework. पर Applications बनाने मे सहायक है इनमे से कुछ Features निम्न है।

1) Object-Oriented Programming (OOP) को Support करता है
VB.NET संपूर्ण Object Oriented Programming language है इसमें वे सारे Features है जो एक Object Oriented Programming language में होना चाहिए

 यह OOP के concepts जैसे classes, inheritance, polymorphism और encapsulation आदि को Support करता है जो Developer को बेहतर Program बनाने में मदद करता है।

2.Integrated Development Environment (IDE)
VB.NET को आमतौर पर  Visual Studio के साथ Use किया जाता है चूकि IDE कई मज़बूत Tools जैसे Code Editor, Dubugger, Designing User Interface के साथ आते है जो Developer के Program विकास की प्रक्रिया को तेज और बेहतर बनाने के लिए काफी उपयोगी है।

3) Memory Management 
VB.NET में Memory Management के लिए  garbage collection Process का Use किया जाता है जिसमे Programmer को Programming के दौरान Memory Allocate  और Deallocate करने की चिन्ता नहीं रहती।

4) अन्य Language के Code को Reuse करना
VB.NET Developer को अन्य .NET languages जैसे C#, F# आदि के लिखे Code को Reuse करने की अनुमति देते है जिससे Developer के समय और परिश्रम की बचत होती है।

5) Debugging
VB.NET Run हो रहे Program में यदि किसी प्रकार का Error आ जाए तो उसे ढूंढकर ठीक करता है ताकि Program Crash न हो और अच्छे से Run हो पाए।

6) Event-Driven Programming के गुण
VB.NET मे  Event-driven programming का निर्माण किया जा सकता है अर्थात User द्वारा किसी प्रकार का Action जैसे Button को Click करना जैसे कार्यों को Response करता है अतः VB.NET में User Responsive Interface बनाया जाता है।

7) Strict Type Safety और Code Accuracy
VB.NET, Strict Type Safety तथा Code Accuracy को लागू करता है Compile Time में Program के Execution के समय Data Type से संबधित होने वाले Error को कम करता है।

8) Website का निर्माण
VB. NET का प्रयोग Website और विभिन्न प्रकार के Program बनाने मे किया जाता है।

Uses of VB.NET in Hindi - VB.NET के उपयोग

VB.NET Visual Basic का एक आधुनिक संस्करण तथा कई गुणों से युक्त एक प्रोग्रामिंग भाषा के रूप में विकसित हुआ है। जिसके कई Uses है जो निम्न है।

1) ASP.NET के साथ VB.NET का Integration होने के कारण Developer Dynamic और Interactive Web Application बनाने में सक्षम होते है 

साथ ही इसके मजबूत Framework और Server Side क्षमताओं के कारण VB.NET मे ऐसे Website और वेब Services विकसित किए जा सकते हैं जो सारी सुविधाओ से युक्त है।

2) Windows Operating System के साथ VB.NET का Integration, Desktop Application के विकास के लिए एक बेहतर विकल्प है जिसके कारण छोटे Software से लेकर Enterprises level तक के Powerful Software बनाए जा सकते है।

3) VB.NET के साथ ADO.NET Framework का Use करने से Database Integration की प्रक्रिया सरल हो जाती है जिससे Database से Connect होना, Data Query करना या Update करना जैसे कार्य आसानी से किए जाते है।

4) VB.NET का उपयोग Simple Game Project से लेकर Educational Game  Development के लिए किया जाता है।

5) इसके उपयोग में आसानी के कारण कभी-कभी , data analysis, simulations और control systems जैसे कार्यों के लिए वैज्ञानिक और इंजीनियरिंग क्षेत्रों में उपयोग किया जाता है।

Difference between VB and VB.NET in Hindi 

VB (Visual Basic) और VB.NET (Visual Basic.NET) संबंधित प्रोग्रामिंग भाषाएं हैं, लेकिन उनमें महत्वपूर्ण अंतर हैं: 
1) VB 
VB(Visual Basic) पुराने संस्करणों को संदर्भित करता है, ये संस्करण भिन्न Syntax का उपयोग करते थे और VB.NET की तुलना में कम शक्तिशाली है।
VB.NET 
VB.NET, .NET फ्रेमवर्क के साथ पेश किया गया एक अधिक आधुनिक संस्करण है। यह .NET परिवार का हिस्सा है और VB की तुलना में इसका Syntax और संरचना अलग है।

2) VB
VB का उपयोग अक्सर Visual Basic 6 के साथ किया जाता था, जिसका विकास वातावरण विजुअल स्टूडियो .NET से अलग था
 VB.NET
VB.NET का उपयोग C# और अन्य .NET भाषाओं की तरह ही विजुअल स्टूडियो IDE में किया जाता है।

3) VB
VB Object Oriented Programming के लिए सीमित था और उसमें कई आधुनिक भाषा सुविधाओं का अभाव है
VB.NET
VB.NET एक पूर्ण विकसित, आधुनिक और Object Oriented Programming भाषा है जो inheritance, encapsulation, polymorphism और exception handling जैसी सुविधाओं का समर्थन करती है।

4) VB
VB अक्सर डेटा एक्सेस के लिए ActiveX Data Objects (ADO) का उपयोग करता है। 
VB.NET
VB.NET ADO.NET के Advanced Version उपयोग करता है।

5) VB
VB मे विभिन्न syntax Use किए जाते जैसे error handling. के लिए On, Error 
VB.NET
VB.NET मे ज्यादा मे अन्य .NET languages के समान ज्यादा structured syntax का Use किया जाता है।

Difference between VB.NET and Java Language in Hindi

VB.NET और Java दोनो प्रसिद्ध और object-oriented languages है लेकिन उनके विभिन्न पहलुओं मे अंतर है  जो निम्न है।
1) VB.NET
VB.NET को Microsoft द्वारा विकसित किया गया है और जो .NET framework का भाग है।
Java
Java को Sun Microsystems (अभी Oracle के स्वामित्व मे है) द्वारा विकसित किया गया है।

2) VB.NET
VB.NET का Syntax Algol से निकला है
Java
Java का Syntax C Language से निकला है।

3) VB.NET
VB.NET आमतौर पर  Microsoft ecosystem के अंदर Windows desktop applications, web development (ASP.NET का Use करके) और Enterprise solutions बनाने के लिए Use किया जाता है।
Java
Java Platform स्वतंत्र होने के कारण इसका प्रयोग Application की व्यापाक श्रंखला जैसे Android app development, web applications,
Enterprise systems और उससे ज्यादा  Applications के निर्माण में होता है।

4) VB.NET
VB.NET ADO.NET Database Connectivity को Support करता है।
Java
Java JDBC और ODBC Database Connectivity को Support करता है।

5) VB.NET
Open Source नही है क्योंकि इसके लिए Windows License की आवश्यकता होती है।
Java
Java एक Open Source Language है।

6) VB.NET
VB.NET प्रमुख रूप से Windows वातावरण में Use किया जाता है और Microsoft तकनीकियों से मजबूती के साथ Integrated है।
Java
Java को Plateform स्वतंत्र होने के लिए Design किया गया है अतः Java में लिखे Program कोई भी Device जो Java Virtual Machine (JVM) के साथ है चलाने की अनुमति देता है।

7) VB.NET
VB.NET Case Sensitive Language नही है।
Java
Java Case Sensitive Language  है।

8) VB.NET
VB.NET Disconnected Architecture को Support करता है।
Java
Java Connected Architecture को Support करता है।

 Related Post