Tally में Discount की Entry कैसे करते है? संपूर्ण जानकारी 

What is Discount in Tally in Hindi

वास्तव में,Tally, में Discount, Money transactions के लिए महत्वपूर्ण है।
Discounts, Businesses द्वारा किए गए Payment या चीजों को बेचने या खरीदने पर प्राप्त किए गए Payment के Final amounts को Adjust करने में मदद करते हैं।

Discounts को विभिन्न स्थितियों में दिया जा सकता है उदाहरण के लिए
Seller, Customers को आकर्षित करने के लिए Discounts offer कर सकता है या Buyers, जब Suppliers से बहुत सारा सामान खरीदता है उस समय भी वह Discounts के लिए पूछ सकता है

Tally, अपनी Accounting system में Discount लागू करना आसान बनाता है। चाहे वह Invoice पर Percentage discount हो या Deduct की गई कोई विशिष्ट राशि, Tally स्वचालित रूप से अंतिम आंकड़ों की गणना और समायोजन करता है।

यह सुविधा Businesses को अपने Finance को कुशलतापूर्वक प्रबंधित करने और सटीक वित्तीय रिकॉर्ड बनाए रखने में मदद करती है।


Tally में Discount Column को Enable (सक्रिय)करना 

Tally में Discount का Use करने के लिए उसे Enable करना पड़ता है इसके लिए

Gateway of Tally से F11 Press करे
Company Features menu प्रदर्शित होगी इसमें Inventory Features को Select करे
Inventory Features screen प्रदर्शित होगी।

इसमें Invoicing, Section के अंतर्गत Use separate discount column in invoices को Yes करे अन्त में Setting को Accept कर Save कर ले

Tally में Discount Column का Use करना

Tally में Discount का Use करने के लिए हम उदाहरण का Use करेंगे
1) मान लीजिए हमने 10 Computer Sets, ₹22,000.00 में, 4% Discount पर नकद खरीदा 

2) अब हम 3 Computer Sets को ₹23,000.00 में, 2% Discount मे नक़द बेचते है

ऊपर के उदाहरणों की Tally  में Entry करने के हम निम्न कार्य करेंगे

a) nos नाम से Unit का निर्माण
b) Computer Sets, Stock Items का निर्माण
c) Purchase और Sales Ledgers का निर्माण 
d) Purchase Voucher में Entry
e) Sales Voucher में Entry

Stock Items के लिए Unit का निर्माण करना

Tally में Unit का निर्माण करने के लिए
1) Gateway of Tally से Inventory Info option को Select करे

2) Inventory Info menu से Unit option को Select करे

3) Units Menu से Create option को Select करे 
3) Unit Creation Screen प्रदर्शित होगा इसमें निम्न प्रकार से Entry करे और उसे Accept करे 

Computer Sets Stock Items का निर्माण करना

Tally में Stock Items का निर्माण करने के लिए
1) Gateway of Tally >Inventory Info option को Select करे

2) Inventory Info menu से Stock Items option को Select करे

3) Stock Items menu से Single stock Items के अंतर्गत Create option को Select करे 

4) Stock Items Creation Screen प्रदर्शित होगा इसमें निम्न प्रकार से Entry करे और उसे Accept करे 

Purchase तथा  Sales Ledger का निर्माण करना

Purchase Ledger का निर्माण करने के लिए
1) Gateway of Tally>Account Info को Select करे

2) Account Info menu से Ledger option को Select करे

3) Ledger menu से Single Ledger के अंतर्गत Create option को Select करे

4) Ledger creation screen प्रदर्शित होगी इसमें निम्न प्रकार से Entry करे

Purchase Ledger में Entry करने के बाद उसे Save कर ले तथा Sales Ledger का निर्माण भी निम्न प्रकार से करे

Purchase Invoice में Entry करना 

हमने 10 Computer Sets, ₹22,000.00 में, 4% Discount पर नकद खरीदा है इसकी Entry Purchase Invoices में निम्न प्रकार से करेंगे

1) Gateway of Tally से Accounting Voucher को Select करे

2) Accounting Voucher Creation screen प्रदर्शित हाेगी इसमें Purchase Voucher को लाने के लिए F9 Press करे

3) Purchase Voucher प्रदर्शित होगा अगर यह Voucher format में है तो इसे Invoices Format में बदलने के लिए Ctrl+V Press करे

4) अब Purchase Voucher Invoice format में प्रदर्शित होगा निम्न प्रकार से इसमें Entry करे

ऊपर हमने 10 Computer Sets को ₹22,000.00 मे 4% Discount पर नकद Purchase किया है 

Sales Invoices में Entry करना 

हम 3 Computer Sets को ₹23,000.00 में, 2% Discount मे नक़द बेचते है अतः इसकी Entry Sales Invoice में निम्न प्रकार से करेंगे 

1) Gateway of Tally >Accounting Voucher को Select करे

2) Accounting Voucher Creation screen प्रदर्शित हाेगी इसमें Sales Voucher को लाने के लिए F8 Press करे

3) Sales voucher को Sales Invoice में बदलने के लिए Ctrl+V press करे तथा निम्न प्रकार से Entry करे


ऊपर 3 Computers Sets को ₹ 23,000.00 में 2% Discount में Sell किया गया 

 Related Posts