इंटरनेट के फायदे और नुकसान 


इंटरनेट के फायदे

1) Fast communication(तेज़ संचार):

Internet ने लोगों के आपस में संवाद करने के तरीके को बदल दिया है। अब वे बड़ी आसानी और जल्दी से Email, Messaging apps, Video calls, और Social media के माध्यम से जुड़कर संवाद कर सकते हैं।

विभिन्न Services जैसे WhatsApp, Skype, Meet और Zoom का उपयोग करके आप अपने परिवारों मित्रों और सहकर्मियो से तुरंत बात कर सकते है, भले ही वे दुनिया के किसी भी कोने में रहे।

 2) Getting information(जानकारी प्राप्त करना):

Internet सभी प्रकार की जानकारी का विशाल भंडार है जहां से कोई भी अपनी जरूरत के अनुसार आसानी से जानकारी को प्राप्त कर सकता है।

Search engines जैसे Google, Bing, और Yahoo, Users को विभिन्न Topics से संबंधित Articles, Video, Audio, Question papers, Notes आदि ढूंढने में मदद करता है। आप चाहे एक विद्यार्थी हो या शिक्षक, आपको जिस तरह की जानकारी चाहिए वे सभी इंटरनेट से प्राप्त हो जाते हैं।

3) Online Learning (E-Learning):

Online Learning, Internet का एक बड़ा फायदा है। यह लोगों को कभी भी, और कहीं भी अध्ययन करने की सुविधा देता है। आप एक क्लास रूम में जाने की बजाय Computer या Phone का उपयोग करके अपने Subject से सम्बन्धित Video देखकर, Notes को पढ़कर और Exercise करके, सीखते हैं। 
यह अध्ययन करना आसान बनाता है तथा आपके समय और पैसे की भी बचत करता है। आपको कोई कोचिंग करने के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं आप घर बैठे ही ऑनलाइन कोचिंग कर सकते हैं।

4) E-Commerce:

E-commerce platforms जैसे Amazon, eBay, और Flipkart ने खरीदारी को बेहतर और आसान बना दिया है। इन E-commerce platforms उपयोग करके आप अपने Devices जैसे Computer या Mobile से घर बैठे मनचाहे सामानों को ढूंढ सकते हैं, उनके कीमत की तुलना कर सकते है और पसंद आने पर उसका भुगतान कर उसे घर मे ही मंगवा सकते हैं।

5) Entertainment(मनोरंजन):

आज Internet मनोरंजन का ऐसा केंद्र बन चुका है जहां पर Movie, Video, Audio, Music, Games की इतनी भरमार है जिसे आप देखते, सुनते और खेलते थक जाएंगे लेकिन वह समाप्त नहीं होगा। Internet ने मनोरंजन जगत में बड़ी क्रांति लाई है। 

Streaming platforms जैसे Netflix, Spotify, और YouTube Users से Users कभी भी अपनी इच्छा अनुसार Video देख सकते है और Music सुन सकते है।
इसका मतलब है कि अब आपको भौतिक रूप से DVDs या CDs खरीदने और उपयोग करने की जरूरत नहीं है।

6) Social Media:

Social Media Platforms जैसे Facebook, Instagram, Twitter, और LinkedIn, आपको दुनियां भर के लोगों के साथ जुड़ने की सुविधा देता है। इन Platforms का उपयोग करके आप अपने परिवार वालों तथा मित्रों के साथ अपने आपको जोड़े रख सकते हैं तथा नए नए लोगों से भी मिल सकते हैं।

एक व्यवसाय इन Social Media का उपयोग करके अपने ग्राहकों से बातचीत कर सकते हैं तथा अपने Product की जानकारी लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

7) News:

Internet आपको Websites, Apps, और Social media के माध्यम से News और वर्तमान घटनाओ को तुरंत प्राप्त करने की सुविधा देता है। 

Newspapers या TV के लिए इंतजार करने की बजाय वे Internet के माध्यम से स्थानीय या दुनिया भर में होने वाली महत्त्वपूर्ण घटनाओं को तुरंत देख और सुन सकते है।

8) Online Banking:

Online Banking आपको बैंक संबंधित कार्यों को जैसे बैलेंस चेक करना, पैसा भेजना या प्राप्त करना, विभिन्न प्रकार के Bills जैसे Newspaper bill, Electricity bill, Gas bill आदि का भुगतान की सुविधा देता है।

इन कार्यों को करने के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने खुद के Devices जैसे Computer या Mobile का उपयोग करके Internet की मदद से यह सारे कार्य कर सकते हैं

9) Cloud Storage:

Cloud storage services जैसे Google Drive, Dropbox, और OneDrive, आपको अपनी File को Online संग्रहित करने का एक सुरक्षित तरीका प्रदान करते है। 

इससे Users किसी भी Devices से Internet connection के साथ कही से भी अपनी Files को प्राप्त कर सकते हैं तथा उसे बेहतर ढंग से Manage कर सकतें है। Cloud service के माध्यम से आप अपनी फाइलों को दूसरों के साथ Share भी कर सकते हैं।

10) Travel (यात्रा):

लोग कई न कई यात्रा मे अपने Personal या Business से संबंधित कार्यों हेतु यात्रा मे रहते हैं ऐसे समय मे यातायात साधनों जैसे बस, ट्रेन, Aeroplane या जगह से संबंधित जानकारी उनके लिए महत्वपूर्ण रहती है ये समस्त जानकारियां उन्हे Internet के द्वारा कुछ Seconds मे ही प्राप्त हो जाते है।

Online banking आपको तुरंत पैसा भेजने, प्राप्त करने, विभिन्न प्रकार के Bills का भुगतान करने, Bank balance check करने की सुविधा देता है।


इंटरनेट के नुकसान 

1) Security Risks(सुरक्षा जोखिम):

जब आप Internet Use करते है तब आपको सुरक्षा सम्बन्धित जोखिम उठाना पड़ सकता है। विशेषकर तब जब आप एक मजबूत पासवर्ड या सुरक्षा सम्बन्धित उपायों को करने के लिए लापरवाही बरतते है।

Hackers आपके व्यक्तिगत विवरण जैसे Passward, Credit card numbers, Bank details आदि की चोरी कर सकतें है।

2) Privacy Issues(गोपनीयता समस्या):

जब आप Internet में कार्य करते रहते है तब कुछ Companies और Websites आपके Online activities पर निगरानी रखते है तथा आपके व्यक्तिगत जानकारियों को Collect करते है। 
 

3) Addiction(लत):

कुछ लोग अपना ज्यादा समय Online में बिताते हैं जिससे उनका कार्य उनका School life तथा Relationship प्रभावित होते है। यह गंभीर समस्या बन जाती है यदि वे अपना Online तथा Offline जीवन संतुलित न रखे तो।

4) False Information(झूठी सूचना):

Internet पर आसानी से गलत तथा गुमराह करने वाली सूचनाओं मिल जाती है। इससे भ्रम तथा झूठी खबरें फैल सकती हैं।

5) Internet harassment (इंटरनेट उत्पीड़न):

लोग Internet का उपयोग दूसरों को परेशान करने या धमकाने के लिए कर सकते हैं। इससे भावनाएं आहत हो सकती हैं और जिन लोगों को निशाना बनाया जा रहा है उनके लिए तनाव या चिंता पैदा हो सकती है।

6) Scams(घोटाले):

Internet में कई Online scam होते है जिसमें लोगों के पैसे को बढ़ाने उन्हें नौकरी देने का झांसा दिया जाता है और उनकी व्यक्तिगत जानकारी को ले लिया जाता है। 
ये Scams दिखने में वास्तविक लगते हैं और कई लोग उनके झांसे में फंस जाते हैं।

7) Health Issues (स्वास्थ्य के मुद्दों):

जब हम लंबे समय तक Screen पर देखते रहते हैं तब हमारी आंखों पर दबाव पड़ता है। इससे आपकी नींद में व्यवधान उत्पन्न होती है जिससे हमारे स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ता है।

8) Ignoring essential work( जरूरी काम को नजरअंदाज करना):

जब हम लगातार Online games, videos, और social media मैं लगे रहती हैं तो हम अपने महत्वपूर्ण कार्यों को भी नहीं कर पाते जिससे अपने कार्यों तथा अध्यनन पर ध्यान केंद्रित करना कठिन हो जाता है।

9) Harmful material(हानिकारक सामग्री):

आज इंटरनेट अगर अच्छी लाभप्रद सूचनाएं देती है तो इसमें ऐसी सूचनाएं या सामग्री मिल जाएगी जो किसी मनुष्य को बर्बाद करने के लिए काफी है जो एक गंभीर और चिंताजनक विषय है।

10) Heavy use of technology
(प्रौद्योगिकी का भारी उपयोग):

जब हम ऑनलाइन सर्विसेज पर ज्यादा निर्भर होते हैं तो हमें उसे समय परेशानियों का सामना करना पड़ स
कता है जब इंटरनेट नहीं चल रहा है या Devices काम करना बंद कर दिया है।