Services on Internet in Hindi (इंटरनेट पर सेवाएं)
Internet पर Services एक ऐसा Tools है जो आपको विभिन्न कार्यों को Internet के माध्यम से करने की सुविधा देता है। यह आपके प्रतिदिन के कार्यों को आसान बनाते हैं और कहीं से भी Internet connection का उपयोग करके विभिन्न कार्यों को करने की अनुमति देते हैं।Internet पर पाए जाने वाले ये Services निम्न है
1) Email (Electronic Mail):
Email Service का उपयोग करके आप Internet की मदद से दुनिया के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति को कुछ ही सेकंड में Email भेज सकते है और अन्य व्यक्तियों से ईमेल प्राप्त कर सकते हैं।यह सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने किए जाने वाला Services है जिसमें व्यक्तिगत तथा अपने कार्य से सम्बन्धित Email भेजा तथा प्राप्त किया जाता है।
2) Social Networking:
Social Networking Services, Websites है जहां पर लोग Online एक दूसरे से जुड़ते हैं, बात करते हैं तथा एक दूसरे को विभिन्न Contents जैसे Photo, Audio, Video, Files आदि को Share करते हैं। यह आपको अपने करीबी मित्रों के साथ बने रहने के लिए तथा नए लोगों से बात करने की सुविधा देते है।3) Online Banking:
Online Banking आपको बैंक संबंधित कार्यों को जैसे बैलेंस चेक करना, पैसा भेजना या प्राप्त करना, विभिन्न प्रकार के Bills जैसे Newspaper bill, Electricity bill, Gass bill आदि का भुगतान की सुविधा देता है।इन कार्यों को करने के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने खुद के Devices जैसे Computer या Mobile का उपयोग करके Internet की मदद से यह सारे कार्य कर सकते हैं।
4) Video Conference:
Video Conferencing, Service आपको Internet पर लोगों को देखने तथा उनसे बातचीत करने की सुविधा देता है। यह आपको विभिन्न स्थानों पर उपस्थित लोगों के साथ Audio और Video के माध्यम से जुड़ने देता है ताकि आप उनके साथ आसानी से किसी विषय पर चर्चा कर सके, उनसे राय ले सकें और अपनी बातों को रख सकें।5) ECommerce:
E-commerce आपको Online चीजों या सेवाओं को खरीदने और बेचने की सुविधा देता है। आप अपने घर बैठे Computer या Phone के माध्यम से किसी भी सामान को खरीद सकते हैं और उसका भुगतान कर सकते हैं।एक व्यापारी भी Websites या Apps को उपयोग करके सामानों को बेच सकता है तथा Customer द्वारा दिए गए Order को handle कर सकता है। अत: यह कहीं से भी खरीदारी को आसान और सुविधाजनक बनाता है।
6) E-learning:
E-learning, का मतलब Internet के माध्यम से सीखना है। E-learning में आप एक क्लास रूम में जाने की बजाय Computer या Phone का उपयोग करके अपने Subject से सम्बन्धित Video देखकर, Notes को पढ़कर और Exercise करके, सीखते हैं।आप कहीं से भी और किसी भी समय सीख सकते हैं। यह Study करना आसान बनाता है तथा आपके समय और पैसे की भी बचत करता है।
7) Search Engine:
Search Engines, Internet पर ऐसा Tools है जो आपको सभी प्रकार की सूचनाओं को ढूंढने में मदद करता है। आप सूचनाओं को ढूंढने के लिए कोई शब्द या प्रश्नों को टाइप करते हैं।तब Search Engine आप जिसे ढूंढ रहे हैं उसके अनुसार Websites और Pages की सूची प्रदर्शित करता है जिस पर केवल Click करके आप अपने प्रश्नों का उत्तर पा सकते हैं।
8) Cloud storage:
Cloud storage, Internet पर एक ऐसी Service है जिसका उपयोग करके आप अपनी Files को स्वयं के Computer या Phone पर Save करने की बजाय, Online Save करते है।आप अपनी Files को किसी भी Devices का उपयोग करके तथा किसी भी स्थान पर रहकर Access कर सकते हैं, उसे Share कर सकते है तथा उसकी Copy बनाकर रख सकते हैं।
Cloud Services जैसे Google Drive और Dropbox आपको इन कार्यों को करने के लिए एक सुरक्षित तरीका प्रदान करता है।
9) FTP(File Transfer Protocol):
FTP Service एक यूजर को Internet पर किसी भी कंप्यूटर में File भेजने और अन्य से File प्राप्त करने की सुविधा देता है। यह File किसी भी फॉर्मेट मे जैसे Text, Image, Audio, Video आदि का हो सकता है।FTP Service आपको FILE Access Restricted Control भी देता है ताकि Organization द्वारा Authorized व्यक्ति उस विशेष File को Server से Username और Password के द्वारा Access कर सके।
10) Telnet:
Telnet Service Internet पर अपने Local Computer से अन्य Internet User के Computer पर Login करने की सुविधा देता है ताकि आप अपने Local Computer से अन्य लोगों के Computer पर Login करके उनके Computer से आवश्यक Information प्राप्त कर सकेें इसे Remote Login भी कहते है।
11) News Group:
News Group किसी एक विशेष Topic पर Online Discussion हेतु बनाया Group है जिसे Internet के द्वारा Access किया जाता है।कुछ News group को आप Free मे कोई Join कर सकते है लेकिन कुछ अन्य News Groups होते है जिन्हे Join होने के लिए आपको उसका Member बनना होता है अर्थात उसे कुछ Monthly Basis पर Payment देकर Subscribe करना होता है।
12) HTTP(Hyper Text Transfer Protocol):
यह नियमों का समूह है जो आपको Internet पर किसी भी प्रकार की फाइल जैसे Text, Image, Audio, Video, Multimedia आदि को आदान प्रदान करने की अनुमति देते हैं।जब हम किसी Web Browser पर किसी Webpage को प्राप्त करना चाहते है तब HTTP Protocol की ही मदद से Webserver को Webpage के लिए Request भेजा जाता है।
13) WWW(World Wide Web Transfer):
WWW, Internet पर सबसे ज्यादा Use होने वाली Service है। हम जानते है की एक Website Server जो किसी Website के Webpages और उन Webpages मे उपस्थित Contents को रखती है, ये Server WWW से ही जुड़े होते है।ताकि Internet पर दुनिया के किसी भी छोर मे बैठा व्यक्ति उस Webpage को Access कर सके।
0 टिप्पणियाँ