Tally मे Company का Backup लेना
Tally में बनाए गए किसी भी कंपनी का Data उस कम्पनी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है और कई बार इस डेटा के Delete हो जाने या जिस कंप्यूटर पर Tally का Data स्टोर है उस Computer के खराब हो जाने पर भी कंपनी के डेटा के खो जाने का डर बना रहता है।
इस परिस्थिति से बचने के लिए Tally में Backup की सुविधा दी गई है जिसका प्रयोग करके हम अपने कंपनी के डाटा को किसी अन्य स्थान पर कॉपी करके रख सकते हैं तथा कंपनी के Original डेटा के डिलीट हो जाने पर हम बैकअप की हुई डेटा को पुनः Restore कर सकते हैं।
Tally मे किसी कंपनी के डेटा का Backup लेने के लिए यह करें।
1) Company Info से Backup Option को चुने।
2) अब Backup Companies on Disk Screen प्रदर्शित होगी। जिसमें निम्न Options होते हैं।
यह वह स्थान है, जहां पर आपकी Company का Data Tally में Save है यह Location स्वत: ही दिखाई देगी।
4) Destination Location:
यह वह स्थान है, जहां पर Company के Data को अन्य स्थान पर Backup करनी है यहां पर Pendrive का नाम जैसे E:Drive या F:Drive दिखाई देगा।
आप चाहे तो अपने Pendrive पर पहले से एक Folder जैसे Backup नाम से बना ले और यहां पर Destination Location मे E:\Backup Select करे।
5) Enter करते ही आप Name of Company पर पहुंच जाते है। आपको Right Side Companies की सूची(List of Companies) दिखाई देगी। जैसे ऊपर Image में दिया गया है उसमे से Computerehub को Select करे क्योंकि हमे इसी का Backup लेना है।
7) End of List Option पर Click करे अब आपकी Company Pendrive मे Backup हो जायेगी।
Tally मे Company को Restore करना
Company का Data Backup लेने के बाद उसे Restore करने की जरुरत तभी होगी जब सचमुच आपकी कंपनी Tally से डिलीट हो गया है या आप अपनी कंपनी के डाटा को दूसरे कंप्यूटर में लाना चाहते हैं तब आप Tally मे Restore Option का प्रयोग निम्न प्रकार से करें।1) Tally मे Company Info से Restore Option पर Click करे।
2) Restore Company Screen प्रदर्शित होगी।
4) Source को Click कर उस Pendrive जैसे E: या F: को Select करे जहा पर Backup Company डेटा रखा हुआ है।
5) अब Right Side वो Company(COMPUTEREHUB) दिखाई देगी जिसे Restore करना है उसे Select करे।
6) अब वह Company आपको पुनः Tally Software में दिखाई देगी क्योंकि वह Restore हो चुका है
- Accounting के Basic Terminology को जानें
- Tally क्या है और उसके गुण, फायदे और नुकसान को जाने
- Tally Screen Components in Hindi
- Ledger बनाना सीखें
- Ledger Group बनाना सीखें
- Stock Group औरStock Items बनाना सीखें
- Acounting Vouchers बनाना सीखें उदाहरण सहित
- Inventory Vouchers बनाना सीखें उदाहरण सहित
- GST क्या है? उसके प्रकार तथा उसे कैसे Tally में कैसे सक्रिय करते हैं
- Tally में GST(CGST/SGST/IGST) का निर्माण करना
- Tally में Data को Import और Export कैसे करते है
- Tally में Cost Centre और Cost Category क्या है ? और उसे कैसे बनाते हैं
- Tally में Bank reconciliation क्या है? और उसे कैसे बनाते हैं
- Tally में Multicurrency(Foreign Currency)और Forex Gain/Loss Practical सहित
- Tally में Budget क्या है? और उसे कैसे बनाते हैं
- Tally में Payroll क्या है? और उसे कैसे बनाते हैं
- Tally में Discount की Entry कैसे करते हैं
0 टिप्पणियाँ