Tally Screen Components in Hindi (टैली स्क्रीन विंडो के कंपोनेंट्स)
Tally का Screen कई भागों से मिलकर बने होते है, जो आपको Tally में Accounts, Inventory, Report, Vouchers आदि को आसानी से Manage करने में मदद करते हैं।
निम्न है।
Tally Screen के विभिन्न Components निम्न है।
Title Bar:
यह टैली Window के सबसे ऊपर होता है जिस पर Tally Company का नाम तथा Tally के Version लिखे होते हैजैसे Tally.ERP 9
Horizontal Button Bar:
यह Title Bar के नीचे होता है।इसमें कुछ Options जैसे Language, Keyboard, Control Center, Support Center, Help जिसका उपयोग करके आप Language, Keyboard की Setting कर सकते Support Center से किसी Problem हेतु Support ले सकते है तथा अन्य कार्य कर सकते है।
Close Button:
Tally Window को Close करने के लिए Close Button का प्रयोग करते है। इसका Shortcut Ctrl+M है।Gateway of Tally:
Tally Software Open होने के बाद जो Main Screen दिखाई देता है उसे Gateway of Tally या Tally का प्रवेशद्वार कहते है। यहां से Tally के Features तथा Function को शीघ्रता से Access किया जाता है।यहां पर आपको Ledger, Stock, Voucher, Group आदि बनाने के लिए कई Menus Submenues दिखाई देंगे जिसकी मदद से आप सभी प्रकार के Financial Transaction को बनाते तथा व्यवस्थित करते है।
Info Panel:
Tally Window के इस भाग मे कुछ Tally के Mode दिखाई देते है जैसे आप यदि Tally का Free Version Use कर रहे है तो आपको Educational Mode दिखाई देगा जैसे ऊपर के Image में आप देख सकते है।Calculation Area:
इसमे पहले से Calculator होते है जिसका प्रयोग करके आप Tally Window के अंदर मे ही कुछ Basic Arithmetic Calculation कर सकते है। आपको Tally से बाहर जाकर Calculator Use करने की जरुरत नही हैइसका Shortcut Ctrl+N है।
Button Toolbar:
यह Tally Window के Right Side में उपस्थित होता है। आप Tally में क्या कार्य कर रहे है उससे सम्बन्धित आपको महत्त्वपूर्ण Shortcut Button प्रदान करता है। जिसमे बहुत सारे कार्यों को तेजी से करने के लिए मदद मिलती है। जैसे F1: Select Company, F2: Date, F3: Company InfoMain Area (Work Area):
यह Tally Screen का बीच का हिस्सा है जहां पर आप सूचनाओं को Enter करते है तथा उसे देखते हैं।
उदाहरण के लिए आप इस भाग में Ledger का निर्माण करते हैं, उसे देखते हैं, Vouchers enter करते है, Reports को देखते हैं।
Product Logo:
इसमे Tally Software के Logo दिखाई देते है।Versions of Tally:
Tally के कई Versions उपलब्ध है आप जिस Version का उपयोग कर रहे है उसके बारे में बताता है।Taskbar of Tally:
यह Tally में हो रहें Task को प्रदर्शित करता है- Accounting के Basic Terminology को जानें
- Tally क्या है और उसके गुण, फायदे और नुकसान को जाने
- Tally में Company का Backup तथा Restore करना
- Ledger बनाना सीखें
- Ledger Group बनाना सीखें
- Stock Group औरStock Items बनाना सीखें
- Acounting Vouchers बनाना सीखें उदाहरण सहित
- Inventory Vouchers बनाना सीखें उदाहरण सहित
- GST क्या है? उसके प्रकार तथा उसे कैसे Tally में कैसे सक्रिय करते हैं
- Tally में GST(CGST/SGST/IGST) का निर्माण करना
- Tally में Data को Import और Export कैसे करते है
- Tally में Cost Centre और Cost Category क्या है ? और उसे कैसे बनाते हैं
- Tally में Bank reconciliation क्या है? और उसे कैसे बनाते हैं
- Tally में Multicurrency(Foreign Currency)और Forex Gain/Loss Practical सहित
- Tally में Budget क्या है? और उसे कैसे बनाते हैं
- Tally में Payroll क्या है? और उसे कैसे बनाते हैं
- Tally में Discount की Entry कैसे करते हैं
0 टिप्पणियाँ