HUB in Hindi - हब क्या है?
HUB एक Basic networking device है जो एक Local Area Network (LAN) मे कई Devices को Connect करता है। यह OSI Model के Physical layer में काम करते हैं।यह Network में एक Device से data को प्राप्त करके Network से जुड़े अन्य सभी Devices को भेजता है। HUB को यह पता नही रहता कि किस Device को Data की जरूरत है इसलिए वह सभी को Data भेज देता है।
Hubs एक बुनियादी स्तर पर कार्य करता है। यह Data के लिए कोई रास्ता नहीं चुनता और न ही यह Check करता है कि Data को कहां जाना चाहिए। इसी कारण एक समय में यदि कई Devices, Data भेज रहे हैं तो Network धीमा पड़ जाता है।
Hubs का Use अक्सर छोटे नेटवर्क के लिए होता है जहां ज्यादा Data traffic नहीं है। लेकिन आधुनिक नेटवर्क HUB के बदले Switch Use करते हैं क्योंकि Switch तेज़ और होशियार है।
Features of HUB in Hindi - हब की विशेषताएं
1) HUB, एक Basic networking device है जिसे Setup करना सरल है।2) HUB, OSI model के Physical layer में कार्य करता है।
3) जब एक Device, Data भेजता है तब HUB उसे Network से जुड़े अन्य Devices में भेज देता है।
4) HUB के पास कई Devices को Connect करने के लिए कई Ports होते हैं।
5) HUB, Switches या Router की अपेक्षा सस्ता होता है अतः छोटे नेटवर्क के लिए यह अच्छा है।
इसे भी पढ़े👇
6) HUB, IP address का Use नही करता है और न ही Data की जांच करता है।
7) HUB, Data को Filter नही करता और न ही किसी विशेष Device की ओर उस Data का मार्गदर्शन करता है।
8) HUB एक समय में Data भेजता है या प्राप्त करता है लेकिन दोनों कार्य एक साथ नहीं कर सकता है।
9) HUB डेटा टकराव को संभाल नहीं पाते हैं, जिससे उसे व्यस्त तथा बड़े नेटवर्क के लिए उपयोग करना अच्छा नहीं है।
Types of HUB in Hindi- हब के प्रकार
1) Active hub2) Passive hub
3) Intelligent hub(Smart hub)
1) Active hub
Active hub का उपयोग कई Computers या Devices को एक Local area network (LAN) में Connect करने के लिए किया जाता है।यह Passive hub से अलग है क्योंकि यह Data में बिना किसी परिवर्तन के केवल Data को भेजने का कार्य करता है जबकि Active hub, जिस Data signals को प्राप्त करके, भेजने वाला होता है उसे और अधिक बेहतर बनाने में मदद करता है।
यह Signals को मजबूत बनाते हैं जिससे ये अपनी गुणवत्ता को खोए बिना आगे Travel कर सके।
Active hubs, OSI model के Physical layer पर कार्य करता है तथा Devices को जोड़ने के लिए Ethernet cables का Use करता है।
Active hub, Signals को Boost करते हैं अतः यह बड़े Networks के लिए अच्छे हैं जहां पर Devices दूर में रहते हैं। मगर यह Passive hub की तुलना में महंगे है।
2) Passive hub
Passive hub एक सरल Device है जिसका उपयोग Active hub के समान ही कई Computers या Devices को एक Local area network (LAN) में Connect करने के लिए किया जाता है।यह Signals को मजबूत नहीं करता इसका कार्य केवल विभिन्न Devices के Cables को एक साथ Connect करना है। जब एक Device Data भेजता है तब, Passive hub उस Data को प्राप्त करके अन्य सभी Connected devices को भेजता है।
Passive hubs को Setup करना आसान है तथा छोटे Network जहां पर Devices एक दूसरे के पास रहते हैं, में अच्छे से कार्य करता है। चुकि ये Signals को मजबूत नहीं करते अतः लंबी दूरी में Data खराब हो सकती है।
Passive hubs सस्ते Basic computer networking की जरूरत को पूरा करने के लिए अच्छे हैं।
3) Intelligent hub(Smart hub)
Intelligent Hub, HUB का एक विशेष प्रकार है जिसका Use Network में किया जाता है। यह कई Devices को Regular Hub के समान ही Connect करता है लेकिन Intelligent Hub, Regular Hub से ज्यादा कार्य करता है।यह Data के प्रवाह को Control तथा Check करता है। Network को अच्छे से Manage करने में मदद करता है।
जहां एक Basic hub, सभी Devices को बिना सोचे Data भेजता है वही Intelligent hub यह Check करता है कि किस Devices को Data की जरूरत है।
यह Network में Problems को ढूंढता और ठीक करता है।
Why we need hub in Hindi - हमे आपकी जरूरत क्यों है?
Hub एक Device है जो छोटे Network में कई Computers या Devices को एक साथ Connect करने के लिए एक Central connection point के समान कार्य करता है।यह Network के बुनियादी स्तर पर कार्य करता है इसका मतलब यह है कि यह Data transfer के सरलतम रूप को संभालता है। यह इन Devices को सूचनाओं को Share करने और एक दूसरे के साथ कार्य करने में मदद करता है।
एक Hub को Use, करना करना सरल है और विशेष Setup की जरूरत नहीं है जिससे यह सस्ता और एक Basic Networking का निर्माण करना आसान हो जाता है।
जब एक Device, Hub को data भेजता है तब यह Data को सभी Connected devices को भेजता है। Hubs कई Devices को Connect करने के लिए अच्छा है।
भले ही यहां नई Devices जैसे Switch के समान तेज या स्मार्ट नहीं है, तब भी यह एक छोटे नेटवर्क के लिए उपयोगी है जहां पर Advanced features की आवश्यकता नहीं होती है।
How does HUB Works in Hindi - HUB कैसे कार्य करता है।
एक Hub कई Devices जैसे Computers और Printers को Connect करने के द्वारा कार्य करता है। जब एक Device, Hub को Data भेजता है तब HUB, अन्य सभी Connected devices को Data भेजता है।उदाहरण के लिए आपके पास चार Computers आपस में जुड़े हैं उसमें से एक Computer message भेजता है तब Hub उस Message को सभी Devices को भेजता है सही Device उस Message को Read करेगा और अन्य बाकी Devices उसे Ignore कर देगा।
Functions of HUB in Hindi - हब के कार्य
HUB के मुख्य कार्य निम्न है।1) Devices को जोड़ना :
विभिन्न Devices जैसे Computers और Printers को एक साथ Connect करता है।
2) Data को Share करना:
ये इन Devices को सूचना भेजने और प्राप्त करने में मदद करता है।
3) सभी को Data भेजना:
जब एक Device, Data भेजता है तब HUB, इस Data को अन्य सभी जुड़े Devices को भेजता है।
4) Network को बढ़ाना:
आप एक HUB का उपयोग करके एक नेटवर्क में कई Devices को Connect कर सकते हैं।
5) उपयोग करने में सरल:
एक HUB को बिना विशेष Setting की जरूरत के आसानी से Setup किया जा सकता है।
6) केंद्र बिंदु(Center point):
यह एक Network में Devices के लिए मुख्य Connection point के समान कार्य करता है।
7) Signal को मजबूत करना:
यह, Data signal को मजबूत करता है ताकि वह आगे Travel कर सके।
8) कोई नियंत्रण नही:
HUB, सही Device का चयन किए बगैर सभी Devices को Data भेजता है।
9) एक बार में एक कार्य:
यह एक समय में Data भेज या प्राप्त कर सकता है लेकिन दोनों कार्य एक समय में नहीं कर सकता।
10) सस्ता:
Hubs, छोटे बुनियादी नेटवर्क के लिए अच्छा और सस्ता है।
Advantages of HUB in Hindi
Hub के निम्न फायदे हैं।1) इसे Setup करना और बिना किसी विशेष ज्ञान के उपयोग करना आसान है।
2) यह Switchs या Routers के अपेक्षा सस्ता है।
3) यह एक ही Network में कई Devices को Connect होने की अनुमति देता है।
4) जब आप Devices को Connect करते है तब यह तुरंत कार्य करता है।
5) छोटे या सरल नेटवर्क में अच्छे से कार्य करता है।
6) आप अपने Network में कई Devices जोड़ सकते है।
7) आपको IP address, Setup करने के जरूरत नही है।
8) जो Network cables का उपयोग करता है ऐसे कई Devices के साथ कार्य करता है।
9) एक बार यह कार्य करना शुरू कर दिया इसे ज्यादा रखरखाव के जरूरत नही है।
Disadvantages of HUB in Hindi
HUB के निम्न नुकसान भी है
1) यह सभी Devices को सूचनाएं भेजता है भले ही एक Device को इसकी जरूरत है।2) यह Network traffic को Manage और Control नही कर सकता जिससे Data में टकराव हो सकता है।
3) यह Data को एक समय में भेज या प्राप्त कर सकता है लेकिन दोनो कार्य एक साथ नहीं कर सकता।
4) Network पर Data को अन्य Devices द्वारा आसानी से देखा जा सकता है।
5) बड़े नेटवर्क के साथ अच्छे से कार्य नहीं करता है।
6) यदि Data खो जाए या खराब हो जाए तो यह इसकी जांच नही करता है।
7) कुछ निश्चित प्रकार के Data जैसे Video या Voice को महत्व नही देता है।
8) नए Devices की तुलना में ज्यादा Electricity लेता है।
0 टिप्पणियाँ