Router, Switch और HUB में अंतर 

What is Router in Hindi 

एक Router एक Device है जो विभिन्न Networks को Connect करता है ताकि उनके बीच Data को भेजा जा सके।
उदाहरण के लिए यदि आप अपने Home network को Internet से Connect करते हैं तब Router का कार्य यह सुनिश्चित करना है कि Data जैसे Web pages, Videos, Audio, Emails सही जगह प्राप्त करे।

जब Data, Router के पास आता है तब Router उसका Address देखता है कि Data को कहां जाना है, तब Router उसे सही दिशा में भेज देता है।
Routers आपके Network को Firewall का Use करके या हानिकारक Data को Block करके सुरक्षित रखता है।

What is Switch in Hindi 

Switch एक Device है जो एक ही Network के सभी Devices को आपस में Connect करता है। यह Router से अलग है जो विभिन्न Networks को Connect करता है। 

Switches एक Network के अंदर जैसे एक Home या Office में कार्य करता है। यह Devices के बीच Data कैसे Move होता है उसे नियंत्रित करता है।

Switches , MAC addresses का Use करके यह पता लगता है कि Data को कहां जाने की जरूरत है और उसे सही Device में भेजता है। यह Network को धीमा होने से रोकता है और सुचारू रूप से चलने में मदद करता है। 

Switches का का उपयोग आमतौर पर घरों ऑफिस में Devices जैसे Computers, Printers को आपस में जोड़ने के लिए होता है।
What is HUB in Hindi 

HUB एक Basic networking device है 
जो छोटे नेटवर्क में कई Computers या Devices को Connect करते है। जब एक Device Data भेजता है तो वह HUB के पास पहुंचता है तब HUB उस Data को सभी Connected devices को भेज देता है। 

भले ही केवल एक Device को उस Data की जरूरत रहे। इससे Network पर Traffic बढ़ जाता है और वह धीमा पड़ जाता है।

Hubs Physical Layer (Layer 1) पर कार्य करता है इसका मतलब है कि वह एक अच्छा निर्णय नहीं ले पता कि Data को कहां भेजना है। वह केवल Data को सभी Devices को भेज देता है। 

HUB का आमतौर पर उपयोग छोटे नेटवर्क के लिए होता है लेकिन आजकल इसके बदले Switches का Use करते हैं।

क्योंकि Switches केवल उस Device को भेजता है जिसे Data की जरूरत होती है जबकि HUB सब Devices को Data भेज देता है।
 

Difference between Router Switch and HUB in Hindi 

1) Router
विभिन्न Networks को Connect करता है और उनके बीच Data का मार्गदर्शन करता है।
Switch
एक Network के अंदर Devices को Connect करता है तथा आपस में एक दूसरे को बातचीत करने में मदद करता है।
HUB:
एक Network में Devices को Connect करता है। और सभी Devices को Data भेजता है।

2) Router
OSI model के 
Layer 3 (Network Layer) में कार्य करता है 
Switch
OSI model के Layer 2 (Data Link Layer) में कार्य करता है।
HUB:
यह OSI model के Layer 1 (Physical Layer) में कार्य करता है।

3) Router
Data को भेजने के लिए IP addresses का Use करता है 
Switch
Data को भेजने के लिए MAC addresses का Use करता है।
HUB:
यह Data भेजने के लिए कोई भी Addresses Use नहीं करता यह केवल Data को भेज देता है।

4) Router
विभिन्न Networks के बीच Traffic को Manage करता है।
Switch:
एक ही Networks के बीच Traffic को Manage करता है।
HUB:
यह कोई Traffic को Manage नहीं करता यह केवल Data को सभी Connected devices में भेजता है।

5) Router
Data को Route करने के लिए 
Protocols जैसे OSPF और RIP का Use करते हैं।
Switch
कोई Protocols Use  नहीं करते केवल Data को आगे भेजते हैं।
HUB:
यह Data को भेजने के लिए कोई Protocols Use नहीं करते है।

6) Router:
विभिन्न नेटवर्क को जोड़ने के लिए बहुत तेज है लेकिन Local network traffic के लिए यह धीमा हो सकता है।
Switch
Local network traffic के लिए यह तेज है।
Hub
या धीमा है क्योंकि यह सभी Devices को Data भेजता है जिससे Data के बीच टकराव होता है।
7) Router:
यह Smart है और Data भेजने के लिए सबसे अच्छे मार्ग का चयन कर सकता है।
Switch
HUB की तुलना में Smart है क्योंकि यह सही Device को ही Data भेजता है।
Hub:
यह Smart नहीं है और बिना Filter के सभी Devices को Data भेज देता है।
 
8) Router:
Ports पर कोई Data टकराव नही है। 
Switch
इसमें भी Ports पर कोई टकराव नही है।
Hub
Data टकराव होता है। क्योंकि बिना filer हुए सब कुछ सभी Devices पर जाता है।

9) Router:
प्रसारण संदेशों( Broadcasts message) को अलग करता है.
Switch
सभी Devices, Broadcasts को share करते हैं।
Hub
सभी Devices को Broadcasts भेजता है।

10) Router:
आम तौर पर ज्यादा महंगा होता है।
Switch
Routers से सस्ता और Hubs से ज्यादा महंगा होता है।
Hub
सबसे सस्ता विकल्प है।

11) Router
बड़े और छोटे दोनों Networks के लिए अच्छे से कार्य करता है।
Switch
मध्य और बड़े Networks के लिए सबसे अच्छा है।
Hub
छोटे Networks के लिए अच्छा है लेकिन पुराना हो चुका है।

12) Router
ज्यादा Security options जैसे Firewalls और Encryption प्रदान करता है।
Switch:
VLANs के माध्यम से Basic security प्रदान करता है।
Hub
इसमें Security features नहीं है।

13) Router:
इसमें बहुत कम Ports, आमतौर पर 2-4 होते हैं।
Switch
इसमे कई Ports आम तौर पर 24 या उससे ज्यादा होते हैं।
Hub
इसमें कई Ports आम तौर पर 4-12
होते हैं।

14) Router:
Home network को Internet से Connect करते हैं।
Switch
Homes या Offices में Devices को Connect करते हैं।
Hub:
इसका उपयोग बहुत कम होता है क्योंकि इसका स्थान Switch ने ले लिया है।

15) Router:
ज्यादा जटिल है।
Switch:
Router से कम लेकिन HUB से ज्यादा जटिल है।
HUB:
जटिल नही है।