फायरवॉल क्या है? उनके प्रकार, परिभाषा, उपयोग और वे कैसे कार्य करते है।

Firewall in Hindi - फायरवॉल क्या है?

Firewall एक Security tool है जो आपके कंप्यूटर या नेटवर्क को Unwanted access से सुरक्षा देता है। यह हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर कुछ भी हो सकता है।

फायरवॉल आपके नेटवर्क की ओर आ रहे Data या नेटवर्क से जा रहे Data की निगरानी करता है और यह निर्णय लेता है कि कौन सा Data सुरक्षित है और कौन सा नहीं।

जब Data आपके नेटवर्क में घुसने का प्रयास करता है तब फायरवॉल आपके द्वारा Set किए नियम के आधार पर Check करता है। यदि डाटा सुरक्षित है तो इसे आने देता है और यदि हानिकारक जैसे Viruses या Hacking attempt (हैकिंग के प्रयास) तब फायरवॉल उसे ब्लॉक कर देता है।

फायरवॉल आपके नेटवर्क में क्या हो रहा है उसका भी Records रखता है।

यदि कुछ संदिग्ध गतिविधियाँ हो रहा है तो आपको सतर्क करता है। 

यह आपकी सूचनाओं को निजी और सुरक्षित रखने के लिए महत्वपूर्ण है,
चाहे आप घर में कंप्यूटर Use कर रहे हैं या व्यवसाय में फायरवॉल आपके डेटा साइबर खतरे से बचाता है।

फायरवॉल की परिभाषा - Definiation of Firewall in Hindi 


1) "फायरवॉल एक Security system है जो नेटवर्क की ओर आ रहे है तथा नेटवर्क से जा रहे Data को नियंत्रित करता है तथा हानिकारक और अवांछित ट्रैफिक को Block कर देता है।"

2) "एक फायरवॉल आपके कंप्यूटर या नेटवर्क को, सुरक्षित Data को अनुमति देने तथा संभावित खतरे को Block करने के द्वारा बचाता है।"

3) "फ़ायरवॉल आपके डिवाइस और इंटरनेट के बीच एक द्वार की तरह है, जो केवल विश्वसनीय कनेक्शन और Data को ही अनुमति देता है।"

इसे भी पढ़े 👇
Digital signature और Digital signature certificate क्या है?

Types of Firewall in Hindi - फायरवॉल के प्रकार

फायरवॉल के प्रकार

फायरवॉल के निम्न प्रकार होते हैं

Packet-Filtering Firewall 

Packet-Filtering Firewall एक सरल प्रकार का फायरवॉल है। यह Data की प्रत्येक Packet को जो आपके नेटवर्क और इंटरनेट के बीच में Move करता है  उसे Check करता है।

यह फायरवॉल, पैकेट कहां से आ रहा है और कहां जा रहा है, Data के प्रकार और Port number की जांच करता है।

और इन सूचनाओं को आपके द्वारा Set किए गए Rules से तुलना करता है। 

यदि Packet आपके द्वारा Set किए गए नियम को पूरा करते हैं तो फायरवॉल उन्हे आने की अनुमति देता है और यदि नहीं तो उसे Block कर देता है।

इस प्रकार की फायरवॉल Packet के अंदर Data को नहीं देखता और Active connection की जांच नहीं करता है। अतः यह Basic security के लिए अच्छा लेकिन यह Advanced firewalls जितना मजबूत नहीं है।

Stateful inspection firewall 

यह फायरवॉल, Devices के बीच सक्रिय कनेक्शन की निगरानी रखते है। यह केवल एक Data packet को नहीं, बल्कि पूरे कनेक्शन को देखकर यह निर्णय लेता है कि Traffic को अनुमति देना है या Block करना है।

पुराने फायरवॉल जो प्रत्येक Packet को अलग से देखते हैं। Stateful firewalls, सक्रिय कनेक्शनों की एक सूची रखते हैं। इससे उन्हें यह जानने में मदद मिलती है कि भेजा या प्राप्त किया जा रहा Data किस कनेक्शन का है और कितना सुरक्षित है।

इस प्रकार वे ज्यादा नियंत्रण और बेहतर सुरक्षा प्रदान करते हैं। वे Data को विभिन्न Level जैसे Network, Transport, और Application level में देखते हैं। प्रत्येक कनेक्शन को  देखकर  वे फायरवॉल आक्रमण को ढूंढ तथा रोक सकते हैं। अतः ये नेटवर्क पर अनधिकृत पहुंच और खतरों के विरुद्ध अधिक सुरक्षा प्रदान करते है।

उदाहरण के लिए, यदि आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं, तो फ़ायरवॉल याद रखता है कि आपने कनेक्शन शुरू किया है और केवल उस वेबसाइट से Data की अनुमति देगा। यह ऐसे किसी भी Data को Block कर देता है जो आपकी Visit से संबंधित नहीं है। अत: यह इसे एक साधारण फ़ायरवॉल से अधिक सुरक्षित बनाता है।

Proxy Firewall

Proxy Firewall, आपके कंप्यूटर और इंटरनेट के बीच एक Middleman की तरह कार्य करता है। जब आप एक Website को Visit करते हो तब प्रॉक्सी फ़ायरवॉल आपके लिए Request भेजता है, जानकारी को प्राप्त करता है और आपको उन जानकारी को दे देता है।


यह आपकी वास्तविक IP address को छुपाता है और आपके नेटवर्क को सुरक्षित रखता है। प्रॉक्सी फायरवॉल आपकी Data को Basic firewall की अपेक्षा ज्यादा ध्यान से Check करता है अतः वे आपको बेहतर सुरक्षा प्रदान करते हैं।

वे आपके नेटवर्क और इंटरनेट के बीच के सीधे कनेक्शन को रोकते हैं, जो आपके नेटवर्क को आक्रमण से बचाने में मदद करते हैं। यह कुछ निश्चित Website को Block कर देते हैं तथा Online services के Access को सीमित कर देते हैं।

परंतु प्रॉक्सी फ़ायरवॉल आपके इंटरनेट को थोड़ा धीमा कर देते हैं क्योंकि वे आपकी Request को Process करने में समय लेती है। इनका उपयोग Companies में बेहतर सुरक्षा के लिए होता है।

Next-Generation Firewalls (NGFW)  

Next-Generation Firewalls (NGFW), Advanced security tools है जो आपको नियमित फायरवॉल से बेहतर सुरक्षा प्रदान करते हैं। ये सभी बुनियादी कार्यों जैसे Data packet को Check करना और Connection का Record रखना आदि करते हैं।

लेकिन इनके पास ज्यादा जटिल खतरों को ढूंढने और रोकने के लिए अतिरिक्त विशेषताएं हैं। यह Firewall, Data को बहुत बारीकी से देखता है और नुकसान पहुंचाने से पहले ये हमलों को रोक देते है।

ये विशिष्ट एप्लीकेशन को पहचान सकते हैं और नेटवर्क पर असामान्य व्यवहार की निगरानी रखते है तथा Malware और Hackers जैसे चीजों को Block कर देते हैं। ये बेहतर सुरक्षा के लिए Encrypted data की जांच कर सकते हैं।


यह फायरवॉल छोटी और बड़े नेटवर्क के लिए उपयुक्त है तथा क्लाउड सर्विसेज के साथ अच्छे से कार्य करते हैं। 

Web Application Firewalls (WAF)  

Web Application Firewalls (WAF), वह Security tools है जो Web applications को Online खतरों से बचाता है।

नियमित फायरवॉल जो सभी नेटवर्क ट्रेफिक को देखता है,  इससे अलग Web Application Firewalls, केवल वेबसाइट को सुरक्षित रखता है।

WAFs, Web application की ओर आने वाले Data तथा उससे जाने वाले Data की जांच करता है। ये हानिकारक Request को Server में पहुंचने से पहले ही Block कर देता है। 

WAFs, Rules का Use करके यह निर्णय लेता है कि कौन सा Request सुरक्षित है और क्या Block होना चाहिए

WAFs, Businesses के लिए महत्वपूर्ण है जहां पर Web applications का उपयोग किया जाता है, क्योंकि ये Firewalls उनकी Data को Safe रखने और संवेदनशील जानकारी को साइबर आक्रमण से Protect करने में मदद करते है।

Software Firewalls  

Software firewall एक Program है जो आपकी कंप्यूटर पर Install होता है ताकि उसे ऑनलाइन खतरों से बचाया जा सके। 

यह आपके डिवाइस की ओर आने वाले Data तथा डिवाइस से बाहर जाने वाले जाने वाले Data की निगरानी रखता है तथा हानिकारक Traffic को Block कर देता है।

Hardware firewalls, जो पूरे नेटवर्क को सुरक्षित करता है उससे अलग एक Software firewall, एक डिवाइस पर केंद्रित होता है।

यह प्रत्येक कनेक्शन को चेक करता है और यह निर्णय लेता है कि क्या यह सुरक्षित है। और यदि वहां कुछ संदिग्ध पाता है, तो उसे Block कर देता है। 

यह Viruses, Hackers, और Unwanted access को आपके कंप्यूटर से सुरक्षित रखता है। आप इसकी Setting को भी बदल सकते है तथा यह नियंत्रित कर सकते हैं कि किसे अनुमति देना है और किसे Block करना है।

Hardware Firewalls  

Hardware firewall एक Physical device है जो आपके पूरे नेटवर्क को ऑनलाइन खतरों से बचाते हैं। यह आपके नेटवर्क के सभी डिवाइसेज जैसे Computers, Printers, Phones और आपके इंटरनेट कनेक्शन के बीच में रहता है।

Hardware firewall, इंटरनेट से आ रहे सभी Data की जांच करते हैं। और यदि कुछ हानिकारक जैसे एक Virus या एक Hacker जो घुसने के प्रयास में है उसे आपके डिवाइसेज में पहुंचने के पहले ही Block कर देता है।

इस प्रकार की फायरवॉल कई डिवाइस के साथ घर में या बड़े नेटवर्क के साथ बिजनेसेज के लिए उपयोगी होते हैं।
यह आपके कंप्यूटर को धीमा नहीं करता क्योंकि यह इसके कोई भी Resources का Use नहीं करते हैं। 

यह सॉफ्टवेयर फायरबॉल की तुलना में महंगा हो सकता है और इसे अतिरिक्त Setup की भी जरूरत रहती है।

Cloud Firewalls

Cloud firewall, firewall एक प्रकार है जो Physical hardware को उपयोग करने के बदले ऑनलाइन कार्य करता है। यह आ रहे Data तथा जा रहे Data की जांच करके और उसे नियंत्रित करके, Cloud-based networks, Apps, ओर Services को सुरक्षित रखता है।

नियमित फायरवॉल के समान ही एक क्लाउड फायरवॉल Hackers को Block करता है और Malware तथा DDoS के आक्रमणों को रोकता है।


क्लाउड फायरवॉल की सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आपकी जरूरत के अनुसार बढ़ सकता है। यदि आपका व्यवसाय बड़ा है उसमें ज्यादा ट्रैफिक है तब क्लाउड फायरवॉल आसानी से उसे संभाल सकता है। इसके लिए उसे अतिरिक्त महंगे टूल्स की जरूरत नहीं है।

Network Firewall 

Network firewallएक Security tool है जो आपके पूरे नेटवर्क अनधिकृत पहुंच और ऑनलाइन खतरे से बचाता हैं। यह आपके नेटवर्क और बाहरी दुनिया जैसे इंटरनेट के बीच एक Barrier के समान कार्य करते हैं।

यह फायरवॉल User द्वारा Set किए गए नियम की अनुसार नेटवर्क की ओर आने वाली Data और नेटवर्क से जाने वाली Data की जांच करता है। 
IP address या Port number के आधार पर विशिष्ट ट्रैफिक को आने देते हैं या उसे रोक देते हैं।

Network firewalls, हार्डवेयर आधारित हो सकतें है इसका मतलब है कि यह अलग Devices है जो नेटवर्क से जुड़ा हुआ है या सॉफ्टवेयर आधारित हो सकतें है जो की एक Server पर Run हो रहे हैं।

यह फायरवॉल नेटवर्क पर नियंत्रित करके Hackers और हानिकारक सॉफ्टवेयर को आपके संवेदनशील सूचनाओं से दूर रखते हैं। वे यह भी सुनिश्चित करते हैं कि User नेटवर्क के अंदर इंटरनेट को सुरक्षित ढंग से Access कर सकें और अन्य लोगों से संवाद कर सके।


फायरवॉल कैसे काम करता है-How does firewall work 

Firewall आपके नेटवर्क के लिए एक Security guard के समान है। यह Network की ओर आ रहे तथा जा रहे हैं Data की जांच करता है। जब कोई Data packets पैकेट घुसने या बाहर निकलने की कोशिश करते है तब फायरवॉल उस पर निगरानी रखता है।

यदि ये Data packets सुरक्षित है तो उसे जाने देता है अन्यथा उसे Block कर देता है। फायरवॉल आपके नेटवर्क को सुरक्षित करने के लिए विभिन्न Methods का उपयोग करते हैं।

इसमें से पहले Method Packet filtering है। इसमें Packets के Address और Type के आधार पर उसकी जांच की जाती है। अन्य Method Stateful inspection हैं इसका मतलब है कि फायरवॉल प्रत्येक सक्रिय कनेक्शन पर नजर रखता है और उसके विवरण को याद रखता है। 

इसके आधार पर वह उन्ही पैकेट को आने देता है जो विश्वसनीय कनेक्शन से आ रहा है।

उदाहरण के लिए यदि आप कोई वेबसाइट को खोलते हैं तो फायरवॉल उसे Site से Data आने की अनुमति देता है क्योंकि फायरवॉल याद रखता है कि आप उस वेबसाइट से जुड़े थे और यह सुनिश्चित करता है कि वह वेबसाइट सुरक्षित है।

कुछ फायरवॉल Proxy के समान कार्य करते हैं इसका मतलब है कि वे User और Internet के बीच Middleman के समान कार्य करते हैं। यह User के IP address को छुपाता है। 

फायरवॉल Websites को भी Filter करता है ताकि हानिकारक कंटेंट या खतरनाक Websites से यूजर को सुरक्षित रख सके।

इसके अतिरिक्त फायरवॉल नेटवर्क क्रियाकलापों का Records भी रखता है। यह System administrators को नेटवर्क में होने वाले असामान्य व्यवहार को ढूंढने में मदद करता है।

इन कार्यों को करने के द्वारा फायरवॉल आपके नेटवर्क को Hackers Viruses और Online खतरों से बचाता है तथा यह सुनिश्चित करता है कि संवेदनशील सूचनाओं सुरक्षित रहें है।


फायरवॉल के उपयोग - Uses of firewall in Hindi 

फायरवॉल के उपयोग निम्न है।
1) एक फायरवॉल ऐसे लोगों को Block कर देता है जो आपकी कंप्यूटर या नेटवर्क को आपके बिना Permission के Access करने की कोशिश कर रहा है।

2) यह हानिकारक सॉफ्टवेयर जैसे वायरस को आपके कंप्यूटर में आने से रोकता है।

3) फायरवॉल आपके नेटवर्क की ओर आने वाले तथा नेटवर्क से जाने वाले Data की जांच करता है तथा यह सुनिश्चित करता है कि सब कुछ सुरक्षित है।

4) यह आपके नेटवर्क को Hackers से बचाता है जो आपकी Data को चोरी करने या कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।

5) यह सुनिश्चित करता है कि आपकी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे Passward या Personal details, अन्य लोगों के द्वारा Access किए जाने से सुरक्षित है।

6) एक फायरवॉल यह नियंत्रित करता है कि आप कौन से वेबसाइट या सेवाओं का Internet में उपयोग कर रहे हैं।

7) यह आपको खतरनाक वेबसाइट को Visit करने से रोकता है जिसमें Viruses या Spam होने की संभावना रहती है।

8) फायरवॉल Fake Website या Email को Block कर देता है।