MS Excel Notes in Hindi -  माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल नोट्स 


MS Excel को सरलता और आसानी से सीखने के लिए यह notes बनाया गया  है। इसमें आप बुनियादी बातों जैसे  formulas, functions, charts और data analysis के बारे में विस्तार से सीखेंगे। यह नोट्स के द्वारा आप आसानी से स्प्रेडशीट का निर्माण तथा उसे फॉर्मेट कर सकते हैं।

नीचे MS Excel को पूरी तरह सीखने के लिए हर topics का link दिया गया है जिस पर click करके आप हर topic को एक-एक करके बड़ी आसानी से सीख सकते हैं।


ऊपर के 👆 Post link पर Click करने से आप सीखेंगे की MS Excel क्या है, उसके उपयोग कहां-कहां होते हैं। MS Excel तथा MS Word में क्या अंतर है। साथ ही MS Excel के Window के विभिन्न भागों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे।

ऊपर के👆 Post link पर Click करने से आप सीखेंगे की MS Excel
 में Home tab  का उपयोग कैसे किया जाता है।  

इसमें आप data को आसनी से format तथा संगठित करना सीखेंगे। इसके अंतर्गत आप font की size, color, और style बदल सकतें हैं। data को sorting तथा filtering करने जैसे महत्त्वपूर्ण कार्यों को कर सकते है। 

cell की style बदलना तथा formatting करना, number को format (currency, date, time, percentage, accounting) करना, जैसे आवश्यक कार्यों को ऊपर👆 दिए Post link पर click कर सीख सकतें हैं।


ऊपर के👆 Post link पर Click करने से आप सीखेंगे की MS Excel में Conditional formatting  का उपयोग कैसे किया जाता है। आप सीखेंगे की MS Excel में Conditional Formatting महत्वपूर्ण data को highlight करने में कैसे मदद करता है। 

इसमें कैसे आप विभिन्न Rule set करके cells के style या color को बदल सकते है। उदाहरण के लिए आप केवल बड़ी संख्याओं, छोटी संख्याओं या डुप्लीकेट संख्याओं को ही highlight करना चाहते है। अतः Conditional formatting आपको डाटा को स्पष्ट रूप से देखने और आसानी से समझने में मदद करता है। 


ऊपर के👆 Post link पर Click करने से आप सीखेंगे की MS Excel में Insert tab का उपयोग कैसे किया जाता है। 

Insert tab आपको अपने spreadsheet
tables, charts, pictures, shapes, text box, shapes और link Insert करने में मदद करती है। यह आपके data को बेहतर दिखने में और आसानी से समझने में मदद करता है। 

ऊपर के👆 Post link पर Click कर आप आसानी से एक-एक चीजों को समझ सकते हैं।


ऊपर के👆 Post link पर Click करने से आप Excel में charts के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उसे एक-एक करके सीख सकते हैं।



ऊपर के 👆 Post link पर Click करने से आप सीखेंगे की MS Excel में Page layout tab का उपयोग कैसे किया जाता है। 

MS word की अपेक्षा MS Excel में Printing करना एक चुनौती भरा कार्य है। अतः ऊपर का post आपको Page Layout tab का उपयोग करके  spreadsheet की Printing करने के लिए विभिन्न Setting को आसानी से सीखने में मदद करेगी।

आप page size, margins, और Orientation जैसे विकल्पों का use करना सीखेंगे। साथ ही इसमें backgrounds जोड़ना, print area select करना, अपनी जरुरत के आधार पर page break insert करना जैसे कार्यों को आसानी से कर सकते है। यह Tab आपको Gridlines, Headings को देखने और उसे Print करने की भी सुविधा देता है।


ऊपर के👆 Post link पर Click करने से आप सीखेंगे की MS Excel में Formulas tab का उपयोग कैसे किया जाता है। 

MS Excel  में Formulas tab आपको calculations करने में मदद करता है।  आप जोड़ना, घटाना या औसत निकालने के लिए के लिए सरल formulas का उपयोग कर सकते हैं।  यह tab आपको नंबर के साथ सरलता और तेजी से कार्य करने की अनुमति देता है। 


ऊपर के👆Post link पर Click करने से आप सीखेंगे की MS Excel में Function Library  का उपयोग कैसे किया जाता है। 

Function Library group Formulas tab में मिलता है जिसमें कई सहायक फंक्शंस होते हैं।  इसमें फंक्शन की विभिन्न categories, जैसे math, text, financial date functions, logical आदि होते हैं। आप अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी फंक्शन चुन सकते हैं।

सारे Function categories को अच्छे से सीखने के लिए ऊपर के👆 link पर Click करें।


MS Excel Data Tab को अच्छे से सिखने के लिए Click करे

ऊपर के👆 Post link पर Click करने से आप सीखेंगे की MS Excel में Data tab का उपयोग कैसे किया जाता है। 


MS Excel में Data tab आपको data क sort, filter, करने और duplicates data को हटाने की सुविधा देता है। यह Tab आपको Data को Import, Export करने, Data entry करते समय होने वाली गलतियों से बचने के लिए Data validation की सुविधा, विभिन्न sheets के data को एक sheet में मिलाने जैसे कार्यों कर सकते है।

इसके अतिरिक्त और भी बहुत सारे कार्य इस Tab की मदद से किए जाते हैं जिससे एक-एक करके सीखने के लिए ऊपर 👆दिए गए उसे link पर Click करें।


ऊपर के👆Post link पर Click करने से आप सीखेंगे की MS Excel में Review tab का उपयोग कैसे किया जाता है। 

MS Excel में Review tab आपको Spelling, Grammar की जांच करने,  comments जोड़ने की सुविधा देता है।
 यह आपको अपने Worksheet जिसमें आपके महत्वपूर्ण कार्य सुरक्षित है तथा workbook को password डालकर protect करने की सुविधा देता है।



ऊपर के👆Post link पर Click करने से आप सीखेंगे की MS Excel में View tab का उपयोग कैसे किया जाता है। 

MS Excel में View tab आपको Workbook विभिन्न तरीकों से देखने में मदद करता है। आप अपने data को बेहतर तरीके से देखने के लिए उसे zoom in या zoom out कर सकते हैं।
 
View tab आपको windows को arrange करने, gridlines को hide या show करने की अनुमति देता है।