VPN क्या है, कैसे काम करता है, इसके प्रकार, उपयोग व फायदे

What is VPN in Hindi - VPN क्या है

VPN (Virtual Private Network) एक tool है जो आपको निजी बनाए रखने और ऑनलाइन को सुरक्षित रखने में मदद करता है। यह आपके IP address को छुपाता है।
जब आप एक VPN, का उपयोग करते हैं, तब यह एक सुरक्षित VPN server के माध्यम से आपको इंटरनेट से connect करता है। यह server आपकी ऑनलाइन गतिविधियो को अन्य लोगों से छुपाता है।

जब आप एक VPN का उपयोग करते हैं तब सारी सूचनाओं को जो आप भेजते हैं और प्राप्त करते हैं encrypted या locked होता है ताकि hackers और आपके Internet service provider भी आप क्या कर रहे हैं इस नही देख पाते। 

जब आप Cafes या Airports स्थानों के public Wi-Fi का उपयोग करते हैं तब VPN का Use करना ज्यादा अच्छा है। एक VPN आपको ऐसे Contents को जो आपकी Area में block हो सकता है, access करने में मदद करता है।

उदाहरण के लिए यदि आप India में है परंतु United States के किसी सर्वर से VPN के माध्यम से connect होते हैं। तब Websites सोचेगा कि आप United States में है। तब आप United States के ऐसे Contents को भी access कर सकते हैं जो केवल कुछ निश्चित Countries के लिए ही उपलब्ध है।

Full form  of VPN in hindI 

VPN का पूरा नाम "वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क" है।

Meaning of VPN in hindi - VPN का अर्थ 

Virtual Private Network (VPN) का मतलब, Internet पर दो Networks या Devices के बीच एक सुरक्षित connection प्रदान करना है। यह Data को सुरक्षित करने के लिए, आपके IP address तथा आपके स्थान को छुपाने के लिए एक private “tunnel”(सुरंग) का निर्माण करता है।

यह Tunnel encrypted है इसका मतलब है कि यह आपके Data को lock करता है ताकि इसे hackers या internet providers भी न देख सके।

VPNs, public Wi-Fi, में उपयोगी है जहां पर hackers आपकी व्यक्तिगत डेटा जैसे passwords या credit card numbers को चोरी करने का प्रयास कर सकते है। VPNs आपकी जानकारी को छुपाते हुए connection को सुरक्षित बनाते हैं।

Types of VPN in Hindi - VPN के प्रकार 

VPN के निम्न प्रकार है
1) Remote Access VPN
2) Site-to-Site VPN
3) Cloud VPN
4) Mobile VPN

Remote Access VPN

एक Remote Access VPN  लोगों को विभिन्न स्थानों से सुरक्षित रूप से एक private network से connect होने की सुविधा देता है।

User के device और network के बीच जब data, move होता है तब यह data को सुरक्षित रखने के लिए एक secure "tunnel" का निर्माण करता है।

यह VPN उन employees के लिए उपयोगी है जो घर से कार्य करते हैं या यात्रा करते हैं क्योंकि यह VPN उन्हें इंटरनेट पर अपनी कंपनी के नेटवर्क को सुरक्षित रूप से access करने की अनुमति देता है।

एक Remote Access VPN निजी डाटा जैसे passwords और files को hackers से सुरक्षित रखते हैं। यह user के IP address को भी छुपाते हैं। यह संवेदनशील सुचना को सुरक्षित रखते हैं और office से दूर कार्य करते समय connections को private बनाने में मदद करते हैं।
 

Site-to-Site VPN

एक Site-to-Site VPN दो या दो से अधिक नेटवर्कों को connect करते हैं। इसका उपयोग अक्सर ऐसी Companies द्वारा किया जाता है जिनका offices विभिन्न स्थानों पर है।
 
यह Internet पर विभिन्न स्थानों पर उपस्थित offices के बीच एक सुरक्षित नेटवर्क कनेक्शन का निर्माण करता है, ताकि प्रत्येक स्थान के कर्मचारी resources को share कर सकें और एक साथ काम कर सकें जैसे कि वे एक ही नेटवर्क पर हों।

प्रत्येक स्थान पर एक device (जैसे एक router) होता है जो अन्य स्थान के device को connect करता है। यह Data को सुरक्षित ढंग से share करने के लिए एक private "tunnel" का निर्माण करता है।

इस प्रकार का VPN, communication को company के विभिन्न शाखाओं में सुरक्षित तथा आसान बनाए रखने के लिए उपयोगी है।

Cloud VPN

एक Cloud VPN, VPN का एक प्रकार है जो आपको एक private server के बजाय एक cloud network से connect करता है। यह cloud तथा आपके device के बीच एक सुरक्षित encrypted tunnel का निर्माण करते हुए आपके इंटरनेट को सुरक्षित बनाए रखना है।

Businesses, Cloud VPNs का उपयोग इसलिए करते हैं ताकि उनके कर्मचारी cloud में संग्रहित कंपनी की जानकारी से सुरक्षित ढंग से जुड़ सके। Cloud VPNs को manage करना आसान है और कंपनी की ज़रूरतों के साथ बढ़ सकता है। 

जब cloud services को access किया जाता है तब Cloud VPNs जानकारी को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं और ऑनलाइन गतिविधियों को निजी बनाए रखते हैं। इससे internet को कहीं से भी उपयोग करना सुरक्षित हो जाता है।

Mobile VPN

एक Mobile VPN, को mobile devices जैसे phones और tablets के लिए बनाया गया है। यह आपको विभिन्न नेटवर्कों जैसे Wi-Fi से mobile data के बीच move करते समय इंटरनेट से सुरक्षित ढंग से connect होने में मदद करता है।

सामान्य VPNs, से अलग Mobile VPNs अच्छे से कार्य करता है भले ही आपका कनेक्शन स्थिर नहीं है या आप नेटवर्क बदलते हैं। इसका मतलब है कि आप ऑनलाइन सुरक्षित रह सकते हैं भले ही आपका डिवाइस disconnects हैं या नेटवर्क बदल जाता है।

Mobile VPNs का उपयोग अक्सर Businesses द्वारा किया जाता है ताकि उनके कर्मचारी जब ऑफिस से बाहर रहते हैं तब कंपनी की डाटा को सुरक्षित ढंग से access कर सकें। वे आपकी सूचना को सुरक्षित और निजी बनाते हैं।

Uses of VPN in Hindi - VPN का उपयोग

VPN का उपयोग निम्न प्रकार से होता है।
1) VPN आपके आपके ऑनलाइन क्रियाकलापों को निजी बनाए रखता है और आप इंटरनेट पर क्या करते हैं उसे छुपाता है।
 
2) जब आप public Wi-Fi, जैसे in cafes या airports का उपयोग करते हैं तब आपके connection को सुरक्षित रखता है।
   
3) VPN आपके वास्तविक IP address को छुपाता है।
 
4) यह आपको ऐसी वेबसाइट को visit करने की अनुमति देता है जो आपके देश या क्षेत्र में block किया गया है।

5) VPN आपको ऐसे websites या services को access करने देता है जिसे सरकार block कर सकती है।

6) जब आप इंटरनेट use करते हैं यह आपकी बैंक विवरण को hackers से सुरक्षित रखता है।

7) यह कर्मचारियों को company files और system को कहीं से भी सुरक्षित रूप से एक्सेस करने में मदद करता है।

8) यह आपको ऐसे movie या show देखने की अनुमति देता है जो केवल अन्य देशों में उपलब्ध है।

How to work VPN in hindi - VPN कैसे काम करता है

VPN

VPN आपके इंटरनेट कनेक्शन के लिए एक सुरक्षित, निजी, "tunnel" (surang) का निर्माण करते हुए कार्य करता है।
जब आप एक VPN से connect होते हैं तब यह आपके IP address को छुपाता है और आपके internet traffic को एक VPN server के माध्यम से भेजता है।

इसका मतलब है कि websites और अन्य online आपके IP address के बजाय VPN server के IP address को देखता है।

सभी data जो इस tunnel के माध्यम से जाता है encrypted, या "locked," रहता है इसलिए कोई भी जैसे hackers या internet providers, आप क्या कर रहे हैं उसे देख नहीं सकते।

VPN server आपको इंटरनेट से connect करता है जिससे ऐसे लगता है कि आप VPN server जिस स्थान पर है आप वहां से browsing कर रहे हैं। इस प्रकार आपका ऑनलाइन कार्य निजी और सुरक्षित रहता है भले ही आप public Wi-Fi का उपयोग कर रहे हैं।

How to use VPN in hindi - VPN का उपयोग कैसे करें

VPN को use करना सरल है इसके लिए निम्न steps को follow करे
1) पहले अपने device पर एक अच्छे भरोसेमंद Provider से VPN app install करे।

2) VPN app को खोलकर sign in करे या एक account का निर्माण करे यदि जरुरत है तो।

2) उसके बाद VPN server location चुने। VPN server location में विभिन्न देशों के नामों की एक सूची दिखाई देगी इसमें आपके देश या अन्य देश के नाम भी हो सकते हैं।

3) VPN server location चुनने के बाद “Connect" पर click करे।

4) जैसे ही आप connect पर click करते हैं VPN, आपके IP address को छुपाते हुए और Data को encrypt करते हुए एक निजी, सुरक्षित connection का निर्माण करते है।

5) VPN के उपयोग को बंद करने के लिए आपको “Disconnect"
 को click करना होता है 

Advantages of VPN in Hindi - VPN के फायदे

VPN के निम्न फायदे है।
1) आपके Data को मजबूत सुरक्षा से lock करने के द्वारा इसे secure बनाए रखता है।

2) आपकी browsing को निजी रखते हुए आपके IP address और location को छुपाता है।

3) आपकी व्यक्तिगत सूचना को hackers और internet providers से सुरक्षित रखता है।
 
4) आपके public Wi-Fi connections को सुरक्षित रखता है, ताकि hackers आपके data को चोरी न कर सके।

5) आपकी online location को बदलते हुए आपको blocked websites को visit करने की अनुमति देता है।
 
6) आपको कहीं से भी network से सुरक्षित रूप से जुड़ने की अनुमति देता है।

7) आपके Data को वायरस और ऑनलाइन खतरों से बचाता है।