ISDN क्या है? उसके प्रकार, चैनल, फायदे, नुकसान 

What is ISDN in Hindi - ISDN क्या है

ISDN का पूरा नाम Integrated Services Digital Network है। यह एक system है जिसका उपयोग करके नियमित phone lines पर voice, video, और data को भेजा जाता है। यह तेज और पुराने सिस्टम जैसे analog phones की अपेक्षा बेहतर है।

ISDN
 
ISDN एक ही line पर phone calls, video calls, file sharing, और internet को काम करने की अनुमति देता है।  
यह digital signals का उपयोग करता है ताकि कनेक्शन स्पष्ट स्थिर और उसमें कम त्रुटियां हो। 
ISDN  businesses और homes को communicate करने के लिए एक विश्वसनीय तरीका प्रदान करता है। 
इसमें video conferencing और तेज data transfer संभव है। हालांकि आज कई लोग नई तकनीकी जैसे broadband और fiber optics, का उपयोग करते हैं जो तेज और ज्यादा उन्नत है।  

ISDN, communication में सुधार लाने के लिए एक बड़ा कदम है और अभी भी कुछ स्थान जहां पर नए सिस्टम उपलब्ध नहीं है, इसका उपयोग किया जाता है। यह प्रदर्शित करता है कि कैसे डिजिटल तकनीक रोजमर्रा के संचार को बेहतर बना सकती है।

Full form of ISDN in Hindi - ISDN का पूरा नाम 

ISDN का पूरा नाम Integrated Services Digital Network है।

Channel of ISDN in Hindi 

ISDN channel, ISDN network पर voice, video, और data भेजने का एक तरीका है। यह devices को एक दूसरे से बातचीत करने जैसे phone call करना files भेजना या video calls करना आदि में मदद करता है।

ISDN channels पुराने सिस्टम की तुलना में ज्यादा तेज और विश्वसनीय है क्योंकि वे digital signals का उपयोग करते हैं। वे यह सुनिश्चित करते हैं कि connection clear है और सूचना को बिना त्रुटियो के भेजा जाता है। आप एक समय में एक से अधिक channel का उपयोग कर सकते हैं।

ISDN channel निम्न प्रकार की होते है
1) B-channel  
2) D-channel

B-channel  

B-channel (Bearer Channel) का उपयोग ISDN में voice, video, या data भेजने के लिए किया जाता है। इसकी speed 64 kbps होती है और यह संचार के लिए मुख्य चैनल है।

B-channel का उपयोग phone call करने, video chats, या files भेजने के लिए किया जाता है। कुछ ISDN connections, में आप एक समय में कई कार्य करने के लिए एक से अधिक B-channel का उपयोग कर सकते हैं। 

उदाहरण के लिए Basic Rate Interface (BRI) में दो B-channels, और Primary Rate Interface (PRI) में 23 या 30 B-channels होते हैं। B-channel communication को तेज और विश्वसनीय बनाने में मदद करता है। 

D-channel

D-channel (Delta Channel) का उपयोग ISDN में connections को manage और control करने के लिए किया जाता है। यह calls को set up, maintain, और end करने या data transfer करने में होता है।
B-channel, से भिन्न जो voice, video, या data, ले जाता है, D-channel यह सुनिश्चित करता है कि सब कुछ सुचारू रूप से चलता रहे। यह data कैसे भेजा जाता है उसे नियंत्रित करता है और त्रुटियों को रोकने में मदद करता है।

Basic Rate Interface (BRI) में D-channel की गति 16 kbps और Primary Rate Interface (PRI) में 64 kbps है। D-channel communication को स्पष्ट और स्थिर बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है।


Types of ISDN connection in Hindi -ISDN कनेक्शन के प्रकार

यह निम्न प्रकार के होते हैं

1) Basic Rate Interface (BRI)  
2) Primary Rate Interface (PRI)  
3) Broadband ISDN (B-ISDN)

Basic Rate Interface (BRI)  

BRI
Basic Rate Interface (BRI), ISDN connection का एक प्रकार है का एक प्रकार है जिसका उपयोग घरों और छोटे व्यवसाय के लिए किया जाता है। इसमें 64 kbps के दो data channels(B-channels) और 16 Kbps का एक control channel (D-channel) होते है।
 
B-channels का प्रयोग voice calls, video calls, या data भेजने जैसे कार्यों के लिए होता है जबकि D-channel, signals को manage और communication को control करता है। 

यह setup लोगो को एक समय भी call करने, फाइलों को भेजने और इंटरनेट का उपयोग करने की अनुमति देता है। BRI कुल 128 kbps की गति प्रदान करता है। 

भले ही नई तकनीक तेज है तब भी BRI, digital communication में सुधार लाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है जिसका प्रयोग अभी भी कुछ स्थानों में बुनियादी जरूरत को पूरा करने के लिए होता है।
 

Primary Rate Interface (PRI)  

Pri

Primary Rate Interface (PRI), ISDN connection का एक प्रकार है। इसका उपयोग बड़े व्यवसायो और संगठनों में किया जाता है। इसमे बड़ी संचार आवश्यकताएँ को संभालने के लिए कई channels होते हैं।  

यह Basic Rate Interface (BRI), की तुलना मे ज्यादा channels प्रदान करता है जो उच्च संचार की जरूरत के लिए बेहतर सपोर्ट प्रदान करता है।

North America, में 64 kbps गति का 23 B-channels और 1 D-channel तथा Europe में 64 kbps गति का 30 B-channels और एक D-channel है।
 
B-channels का उपयोग call करने और data transfer करने जैसी चीजों के लिए होता है तथा D-channel, communication को control करता है।

PRI एक ही समय में कई call करने या data transfers करने की अनुमति देता है। यह तेज विश्वसनीय और ऐसे व्यवसाय के लिए जहां बहुत सारे users है, अच्छा है। PRI भारी संचार को आसानी से और सुचारू रूप से manage करने के लिए सहायक है
  

Broadband ISDN (B-ISDN)

Broadband ISDN (B-ISDN), 
तेज और ज्यादा उन्नत प्रकार का ISDN connection है। यह voice, video, data को उच्च गति से भेजने के लिए fiber optic cables का उपयोग करता है।

B-ISDN 155 Mbps और 622 Mbps के बीच या उससे ज्यादा गति से data transfer कर सकता है। अतः यह video calls, high-quality streaming, और बड़ी files को भेजने के लिए बेहतर है।

यह data को जल्दी और सुचारू रूप से भेजने के लिए एक system का उपयोग करता है जो Asynchronous Transfer Mode (ATM) कहलाता है।

B-ISDN एक ही समय में कई प्रकारो की data, जैसे video, audio, और text, को संभाल सकता है। हालांकि यह बहुत महंगा है और अधिकांश लोगों ने सस्ते विकल्पों जैसे DSL और fiber internet को अपना लिया। B-ISDN, नेटवर्क की गति और संचार में सुधार लाने के लिए एक बड़ा कदम है।
 

Advantage of ISDN in Hindi - ISDN के  फायदे 

ISDN के निम्न फायदे है 
1) ISDN पुराने phone lines की अपेक्षा तेज है अतः यह जल्दी से data transfer करता है।

2) यह कम call drop या data loss के साथ,स्थिर और विश्वसनीय कनेक्शन देता है।

3) आप ISDN का उपयोग एक समय में voice, video, और data के लिए कर सकते हैं।
 
4) यह voice calls को नियमित फोन की अपेक्षा ज्यादा साफ और विश्वस्नीय बनाता है।

5) ISDN को set up करना आसान है और कोई विशेष ज्ञान की जरूरत नहीं होती। 

6) कई लोग एक ही ISDN connection को इसे धीमा किये बिना उपयोग कर सकते हैं।

7) ISDN अच्छी गुणवत्ता का voice और video calls देता है। 

8) कई फोन लाइन की जरूरत को कम करके यह businesses को पैसा बचाने में मदद करता है। 

9) ISDN विभिन्न devices और services जैसे video calls और faxing के साथ कार्य करता है।

10) यह digital signals, का उपयोग करता है जो data को स्पष्ट और सुरक्षित बनाए रखता है।

Disadvantage of ISDN in Hindi - ISDN के नुकसान

ISDN के निम्न नुकसान है 
1) ISDN को setup करने में बहुत ज्यादा लागत लगती है।

2) ISDN के लिए Monthly fees, नए इंटरनेट विकल्पों की अपेक्षा बहुत ज्यादा है।
 
3) इसे digital devices की जरूरत होती है जिसे प्राप्त करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है।

4) ISDN सभी स्थानों में उपलब्ध नहीं होती विशेष कर दूरदराज के क्षेत्रों में।

5) ISDN की गति , नए broadband और fiber internet की तुलना में धीमी होती है।

6) केवल कुछ लोग ही एक समय में ISDN का उपयोग कर सकते हैं जो बड़े समूह के लिए अच्छा नहीं है।

7) ऐसे लोगों के लिए ISDN को set up करना कठिन हो सकता है जो ज्यादा तकनीकी के बारे में नहीं जानते।
 
8) यदि इसे सही तरीके से handle नहीं किया जाए तो connection fail या कार्य करना बंद कर सकता है।
 
9) ISDN अलग लाइन के साथ अच्छे से कार्य करता है लेकिन इसके लिए अतिरिक्त लागत लगता है।

10) नए इंटरनेट तकनीकी जैसे broadband, ISDN से तेज होते है।