Cloud hosting in Hindi - क्लाउड होस्टिंग क्या है?

Cloud hosting, web hosting का एक प्रकार है जहां आप अपने website के data को एक physical server की बजाय कई जुड़े servers ( cloud) में संग्रहित करते हैं।

इसमें यदि एक सर्वर फेल हो जाए है तो अन्य स्वचालित रूप से कार्य करते रहता है जिससे आपका वेबसाइट  ऑनलाइन बना रहता है। 
Cloud hosting आपको आपकी जरूरत के आधार पर resources जैसे storage, CPU, और RAM प्रदान करता है। traditional hosting, से अलग cloud hosting में आप storage, speed, और power जैसे रिसोर्सेज को जरूरत के आधार पर बढ़ा या घटा सकते है।

यह उच्च ट्रैफिक के साथ grow करते हुए websites, apps, या businesses के लिए अच्छा है।  लोकप्रिय cloud hosting providers में AWS, Google Cloud, और Hostinger शामिल है।
यह traditional hosting की अपेक्षा अधिक सुरक्षित और सक्षम है।

Advantages of Cloud hosting in Hindi - Cloud hosting के फायदे हैं।

Cloud hosting के निम्न फायदे हैं।

1. Easy to grow:
आप आसानी से storage, RAM, और bandwidth को website की जरूरत के आधार पर बढ़ा या घटा सकते हैं। यह बढ़ते हुए websites के लिए अच्छा है।
 
2. High Performance:
 Cloud hosting, शक्तिशाली सर्वरों का उपयोग करता है जो आपके website को तेजी से लोड होने और सुचारू रूप से चलने में मदद करता है भले ही उस वेबसाइट में ज्यादा ट्रैफिक हो।

3. Save Money:
आपको उतना ही भुगतान करना है जितना आप रिसोर्सेस का उपयोग करते हैं। आपको अतिरिक्त या अनुपयोगी सेवाओं को उपयोग करने की जरूरत नहीं है ।

4. Reliability:
यदि एक सर्वर फेल हो जाता है तो अन्य  स्वतः ही कार्यभार संभाल लेता है। यह आपके website को online बनाए रखता है।

5) Website always on:
Cloud hosting बेहतर Uptime देता है अर्थात यदि एक server कार्य करना बंद कर दे तो अन्य चलता रहता है जिससे आपका वेबसाइट हमेशा ऑनलाइन बना रहता है।
 
6) Data Backup:
अधिकांश cloud hosting कंपनियाँ नियमित रूप से बैकअप देती हैं। अगर कुछ गलत हो जाए तो आप अपना data वापस ला सकते हैं।

7) Security:
Cloud hosting, आपका डाटा को सुरक्षित रखने के लिए मजबूत firewalls, encryption, और monitoring जैसे security features की सुविधा देते हैं।

8) Easy to change:
आप अपने websites, apps, या software को आसानी से host कर सकते हैं। यह विभिन्न प्लेटफार्म और तकनीकियों को सपोर्ट करता है।
 

Disadvantages of Cloud hosting in Hindi - Cloud hosting के नुकसान

Cloud hosting के निम्न नुकसान है
1. Internet require:
यह तभी कार्य करता है जब आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होता है। 

2. Not cheap:
कभी-कभी यह shared hosting की अपेक्षा ज्यादा महंगा हो सकता है। 

3. Limited Control:
इसमें आपको सर्विस सेटिंग पर पूरा नियंत्रण नहीं होता है।

4. Security Risk'
यदि अच्छे से मैनेज न किया जाए तो data को खतरा हो सकता है।
 
5. Need IT skills:
कुछ cloud hosting, को मैनेज करने के लिए technical skills की जरूरत होती है।

6. Server may go down:
यदि cloud provider कुछ समस्या का सामना करता है तो आपका site down हो सकता है।
 
7) Data sharing risk:
आपका data, third-party के servers पर संग्रहित रहता है जिससे उसकी privacy का खतरा हो सकता है।

8) Hard to set up :
cloud hosting को सेटअप करना basic hosting की अपेक्षा कठिन हो सकता है।

Cloud Hosting कैसे काम करता है?

क्लाउड होस्टिंग इंटरनेट के जरिए servers, storage और apps जैसे कंप्यूटर संसाधन देती है। इससे खुद का हार्डवेयर खरीदने और उसे संभालने की जरूरत नहीं होती।
यह virtual servers का उपयोग करके कार्य करता है जहां पर data को संग्रहित किया जाता है। इन virtual servers को remote servers द्वारा संभाला जाता है। 

ये remote servers, data centers में मौजूद होते है। बड़ी कंपनियों जैसे AWS, Google Cloud, या Azure द्वारा इन data centers को manage किया जाता है। 

Users इस services को किसी भी समय access कर सकते हैं और उतना ही भुगतान करते हैं जितना वे उपयोग करते हैं।

यह setup, जरूरत के अनुसार बढ़ या घट सकता है यदि एक server कार्य करना बंद कर देता है तो अन्य इन services को चालू रखता है। 

Difference between Cloud Hosting and Traditional in Hindi 

Cloud Hosting और Traditional Hosting में निम्न अंतर है।

1. Cloud Hosting:
यह कई servers का उपयोग करता है जो एक साथ कार्य करते हैं। Traditional Hosting:
यह एक physical server का उपयोग करता है।

2) Cloud Hosting:
यह जरूर के आधार पर आसानी से बढ़ सकता है, resources को स्वचालित रूप से जोड़ा या हटाया जाता है।  
Traditional Hosting:
इसे बदलना कठिन है और इसे manual upgrade की जरूरत होती है।

3) Cloud Hosting:
आप कितना use करते हैं इसके आधार पर आपको पैसा लगता है। Traditional Traditional Hosting:
यह एक ही दाम, लेता है इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप कितना use करते हैं। 

4) Cloud Hosting:
यह कई सर्वरों को उपयोग करने के द्वारा बेहतर प्रदर्शन देता है। 
Traditional Hosting:
यह केवल एक ही सर्वर की क्षमता पर निर्भर है। 

5) Cloud Hosting:
यह ज्यादा विश्वसनीय है क्योंकि यदि एक server fail हो जाए अन्य server कार्य करता है । 
Traditional Hosting:
यदि एक सर्वर fail हो जाता है तो यह कार्य करना बंद कर देता है।

6) Cloud Hosting:
इसे अक्सर provider द्वारा manage किया जाता है इसलिए users को ज्यादा तकनीकी ज्ञान की जरूरत नहीं।
Traditional Hosting:
इसे manage और setup करने के लिए ज्यादा user की जरूरत होती है।

7) Cloud Hosting:
इसमें मजबूत security features जैसे encryption और firewalls होते हैं।
Traditional Hosting:
यह provider के security setup पर निर्भर करता है।

8) Cloud Hosting: 
स्वचालित रूप से data का बैकअप होता है। 
Traditional Hosting:  
इसे सामान्यत: मैन्युअल बैकअप की जरूरत होती है, जो हमेशा नहीं होता।